भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.)के महामंत्री चुने गए - कपिल अग्रवाल तथा सुभाष गोयल

भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.)के महामंत्री चुने गए 
- कपिल अग्रवाल तथा सुभाष गोयल 

दिल्ली- भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.) के संगठन विस्तार सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय जनमेजय ने संगठन का विस्तार करते हुए श्री कपिल अग्रवाल और श्री सुभाष गोयल जी को महामंत्री का दायित्व सौपा व उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व उन्हें व्यापारी हित में कार्य करने को प्रेरित किया।
 दिल्ली में आयोजित संगठन विस्तार सम्मेलन में भारतीय व्यापार मण्डल के महामंत्री श्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि भारतीय व्यापार मण्डल अपने सफलतम तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है और निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसी का परिणाम है कि देश के 18 प्रदेशों में भारतीय व्यापार संगठन का विस्तार हो चुका हैं।
 
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय जनमेजय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि भारतीय व्यापार मण्डल भविष्य में भी इसी व्यापारी हित में कार्य करता रहेगा । जिससे सभी सदस्यों और व्यापारियों का मनोबल ऊंचा रहेगा। 
 
मुख्य अथिति श्री आशीष भाटी राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी ने श्री कपिल अग्रवाल और श्री सुभाष गोयल जी को महामंत्री बनाए जाने पर संगठन का आभार प्रकट किया व श्री कपिल अग्रवाल और श्री सुभाष गोयल जी को बधाई देते हुए संगठन की सदा सेवा करने और चलेवती-चलेवती के साथ साथ व्यापारियों से सम्पर्क, उनकी सेवा व उनके लिए संघर्ष हो, संगठन विस्तार का माध्यम बनाने पर ज़ोर दिया
 
अंत नवनियुक्त महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक श्री कपिल अग्रवाल और श्री सुभाष गोयल जी ने सभी सम्मेलन में पधारे सम्मानित व्यापारियों का आभार प्रगट किया और कहा कि मुझे जो दायित्व दिया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिये कहा ताकि समस्याओं का सुचारू रूप से निराकरण हो सके

कार्यक्रम में मुख्य रूप से,नवनीत कुच्छल, अभिषेक कुच्छल, सचिन टायल वाले, नवल, नितिन अग्रवाल बाबा इलाइची, नवनीत गुप्ता, प्रशान्त गौतम, अग्रिम सिंघल, शुभम भारद्वाज, शुभम जैन, निकुंज सिंघल, शोभित गुप्ता, पवन मित्तल, नवीन बंसल, विकास गोयल, हरिकृष्ण सिंघल, भूषण कुमार, विक्की बंसल, गुप्ता, आशीष अग्रवाल, बॉबी शर्मा, अवनीश शर्मा, राजेश अग्रवाल, अनुज कुच्छल व सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया
 
कार्यक्रम का सफल संचालन भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.)  के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष भाटी जी ने किया
रिपोर्ट- सुनित नरूला

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण