लगातार दूसरे दिन सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, सांसद मनोज तिवारी के साथ दिनेश लाल यादव "निरहुआ" भी रहे मजूद, भुवनेश सिंघल ने किया मंच संचालन
दिल्ली- प्राप्त खबर के अनुसार "श्री हँस सांसद खेल महोत्सव" का लगातार दूसरे दिन आयोजन हुआ तथा आज इस खेल महोत्सव के अंतर्गत घोंडा व सीमापुरी की टीमो के बीच मैच खेला गया ।
आज श्रीहंस सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन घोंडा व सीलमपुर के मैच में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के साथ-साथ नवनिर्वाचित सांसद व कलाकार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" भी उपस्थित रहे दोनों सांसदों की मौजूदगी में भाजपा जिला मंत्री व सांसद खेल समिति के उपाध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने मंच संचालन किया
इस मौके पर दोनों सांसदों ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया तथा दोनों ने संयुक्त रूप से मैच की कमेंट्री भी की।
इस सांसद खेल महोत्सव का आनंद लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । तथा इस आयोजन का आनंद लिया ।
Comments
Post a Comment