हरिहर मंदिर के जीर्णोद्धार, पूजापाठ, जलाभिषेक की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ० रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर शिवसैनिक एकत्र हुए तथा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्भल में स्थित पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित एतिहासिक श्री हरिहर मन्दिर है जिसे हिन्दुओं के अन्तिम सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित कराया गया था यह मंदिर सम्भल के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित है डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार श्री हरिहर मन्दिर लगभग 100 बीघा भूमि में स्थित है तथा श्री हरिहर मन्दिर में आज भी परिक्रमा बनी हुई है, जंजीरे लटकी हुई है व पृथ्वीराज चौहान की बेटी बेला का डोला आज भी मठ के रूप में बना हुआ है। डॉ तुरैहा ने बताया कि उपरोक्त मन्दिर को मुक्त कराने हेतु रोहिला राजपूतों ने तीन बार आक्रमण किया था।
डॉ तुरैहा ने बताया कि सन् 1857 में श्री हरिहर मन्दिर हिन्दुओं के कब्जे में था अंग्रेजी शासनकाल में श्री हरिहर मन्दिर भारतीय पुरातत्व विभाग ने संरक्षित कर लिया लेकिन वहां हिन्दुओं को पूजा पाठ करने नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा भारतीय पुरातत्व विभाग हिन्दुओं को पूजा पाठ करने से नहीं रोक सकता।
डॉ तुरैहा ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा मन्दिर को मुक्त कराकर मन्दिर का
जीर्णोद्धार देखभाल कराने व पूजा पाठ करने की अनुमति देनी चाहिये अन्यथा शिव सैनिक भविष्य में आंदोलन करने पर विवश होंगे ।
इस मौके पर महिला जिला अध्यक्षा डा० मंजू राठौर, अनुसूचित जिला प्रमुख प्रमोद सागर, रामौतार सागर, रामचन्द्र मेहरा मोहर सिंह, बाबा कुशल सिंह, डॉ० प्रकाशवीर विश्नोई, टीटू कश्यप, बबीता सैनी, रवि कश्यप, अजय सैनी, नरेन्द्र यादव हर्ष राजपूत. सौरभ सेनी आदि मौजूद रहे।
● प्रेस इंडिया 24 किसी भी जानकारी की पुष्टि समर्थन नही करता है ।
Comments
Post a Comment