दिल्ली- IVF दिल्ली महिला इकाई का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
दिल्ली- IVF दिल्ली महिला इकाई का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
खबर के अनुसार अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली की महिला इकाई ने मंगलवार को होटल कंट्री ईन साहिबाबाद (गाजियाबाद) में महिला सदस्यों के मेलजोल एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम श्रीमती सुषमा गर्ग (महिला अध्यक्ष) की अध्यक्षता में रखा। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पहले मूवी भूल भुलैया 2 का आनंद लिया उसके बाद सभी ने मस्ती भरे गाने गाए और साथ साथ चाट पकौड़ी एवं स्वादिष्ट भोजन व मीठे मीठे व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती गुंजन गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद एवं मुख्य संरक्षक - अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासमेलन) ने आकर सभी बहनों का उत्साह बढ़ाया। पूनम जी अंशु जी एवं कविता जी ने कार्यक्रम संयोजन की अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को आकर्षक उपहार श्रीमती सुषमा गर्ग- श्रीमती गुंजन गुप्ता एवं श्री गिरीश मित्तल द्वारा भेंट किए गए।
रिपोर्ट सुनित नरूला
Comments
Post a Comment