व्यापारियों ने लिया अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प-फेडरेशन कर रहा है 13 अगस्त को तिरंगा मार्च की जोरों पर तैयारियां ।
-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यापारियों ने लिया अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प।
-फेडरेशन कर रहा है 13 अगस्त को तिरंगा मार्च की जोरों पर तैयारियां ।
दिल्ली- खबर के अनुसार बरतन मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम राजेश जैन व राजकुमार गुप्ता अगुआई में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि "फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन" के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार रहे ।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा व्यापारियों को 75वे वर्ष पर स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर में संकल्प लेना चाहिए कि हम अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे सदर बाजार को अन्याय करने वालों से मुक्त कराएंगे इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों से अपील की कि 13 अगस्त को पहाड़ी धीरज एकत्रित होकर तिरंगा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो खबर के अनुसार यह मार्च पहाड़ी धीरज, बारा टूटी चौक, मेन सदर बाजार, कुतुब रोड चौक, तेलीवाड़ा से रूई मंडी होते हुए 12 टूटी चौक पर समाप्त होगा।
इस अवसर पर राजेश जैन, राजकुमार गुप्ता, लोकेश भाटिया, अजय जैन, शकील अहमद, अजय गोयल, सतीश कुमार, गुरमीत सिंह, उजेर अहमद, सतीश कुमार उपस्थित थे।
रिपोर्ट - सुनित नरूला
● प्रेस इंडिया 24 की अपील है कृपया मास्क जरूर लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रक्खे सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करें ।
Comments
Post a Comment