लायंस क्लब दिल्ली वेज ने विश्व महिला संगठन और भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मनाया 'लर्निंग डे'
दिल्ली- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने विश्व महिला संगठन और भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में 'लर्निंग डे' मनाया।
चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ गौरव गुप्ता ने सभी गणमान्य अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया और उन्हें पटका और शॉल देकर सम्मानित किया। लेखक शेरी, इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग कोच ने 'सीईओ की तरह बोलने के 5 तरीके' प्रस्तुत किए। डॉ. संजय कुमार अग्रवाल, ग्रोथ एक्सेलेरेटर कोच और एनएलपी मास्टर ट्रेनर ने अरबपतियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 'सक्सेस ट्राएंगल के 3 पहलू' का खुलासा किया। डॉ. नरेंद्र शर्मा, कॉर्पोरेट वेलनेस कंसल्टेंट और लाइफ कोच ने तनाव प्रबंधन और निर्देशित ध्यान पर सत्र का संचालन किया।
सचिव लायन संजय कुमार अग्रवाल ने भी बुर्किना फासो के राजदूत कौलीबेल डी'हेर्व का स्वागत किया। लाल किला रामलीला समिति के महासचिव श्री धीरज धर गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर उन के साथ लायंस कपिल खंडेलवाल, समीर कैला, आशीष अग्रवाल भी उपस्थित थे। श्री एमएस ढींगरा, श्याम सुंदर गोयल, एसएमईबिज के जितेंद्र चावला और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
सुमिता दत्ता रॉय ने यहां भक्ति और देशभक्ति से भरपूर नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती कुलविंदर कौर ने कार्यक्रम का बहुत ही खूबसूरती से संचालन किया।
रिपोर्ट- सुनित नरूला
Comments
Post a Comment