"हमारे सपने" ट्रस्ट की तरफ से इंद्रप्रस्थ पार्क में बच्चों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सभी देशवासियों को दी शुभकामनाएं ।
दिल्ली- हमारे सपने ट्रस्ट की तरफ से सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं देते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कुछ प्यारे प्यारे बच्चों के साथ दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क में मनाया गया।
संस्था ने बच्चो की डांस परफॉर्मेंस कराई । सभी बच्चो ने श्वेत वस्त्र और तिरंगे के रंग के ड्रेस पहनकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी। उसके बाद ध्वज को सादर नमन करने के बाद केक काटकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को मनाया गया । संस्था की तरफ से इस विशेष अवसर पर सभी के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी।
सभी ने पूरे मान सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
संस्था के संस्थापक श्री नवीन खेरा और श्रीमती गीता खेरा जी ने कहा, आज हम सब देश की आजादी के 76 वें वर्षगांठ को मनाने के लिए यहां आएं हैं. यह दिन हम सभी के लिए बेहद खास है। आज पूरा देश आजादी के इस दिन को अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। इस पावन अवसर पर हमे उन सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी इन कुर्बानियों की वजह से ही हमें ब्रिटिश शासन से सैकड़ों साल बाद आजादी मिली थी।
आज हम जिस तिरंगे की छांव में खड़े हैं वो हमे जीवन जीने के सही तरीके सिखलाता है. इस तिरंगे में सबसे ऊपर दिखने वाला केसरिया रंग देश की मजबूतीऔर साहस का प्रतीक है । बीच में सफेद रंग शांति, सदभावना और सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है। तिरंगे के सबसे निचली पट्टी पर हरा रंग देश के विकास और तरक्की का प्रतीक है। झंडे के बीच में बना अशोक चक्र हमे निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।भारत की संस्कृति को उसके झंडे में देखा जा सकता है। हम सब मिलकर वचन लेते है की हम अपने देश की आन, मान और शान को सदा आगे बढ़ाएंगे ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। और संस्था ने कार्यक्रम के सहयोगी श्री राकेश जी और शिल्पा जी को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट- सुनित नरूला
Comments
Post a Comment