"गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के छात्रों का आवाहन -जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी"

"गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के छात्रों का आवाहन -जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी"
दिल्ली- गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाई गई ।अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा ज्योति चीमा के सहयोग से नौवीं कक्षा के सुशांत शर्मा तथा अर्शप्रीत कौर ने माइक की कमान संभाली ।
परम शक्ति परमेश्वर की स्तुति में शबद गायन तथा गुरबाणी के मूल मंत्र के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।हेड ऑफ स्कूल श्रीमती   प्रॉमिला आनंद, प्रधान जी सरदार हरमनजीत सिंह जी ने स्कूल एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के मैनेजमेंट सदस्य (स. एच एस सब्बरवाल, स . जगजीत सिंह , स . सरबजीत सिंह मथारू, स . राजा बक्शी जी, स . हरबक्शीश सिंह जी ) तथा अन्य सदस्यों के साथ ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रीय गान गायन की परंपरा को निभाया। 
विद्यार्थियों ने "हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहेगा" 
 गीत गाकर भारतीय तिरंगे  के लिए शुभकामनाएं कीं ।तत्पश्चात  एच ओ एस श्रीमती प्रोमिला आनंद ने प्रधान जी स. हरमनजीत सिंह, सरदारनी श्रीमती  हरजीत कौर जी तथा मैनेजमेंट के विशेष सदस्यों को  पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
प्रधान जी श्री हरमनजीत सिंह जी, सेक्रेटरी हरिंदर सिंह , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार एच एस भाटिया , सीनियर वाइस चेयरमैन सरदार हरनाम सिंह जी, विद्यालय के छात्र -छात्राएं तथा अध्यापक गण की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।
पांचवी कक्षा की इशप्रीत कौर ने देशभक्ति के विभिन्न गीतों की मेलोडी पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया |कक्षा बारहवीं की जलनिधि कौर, मनदीप सिंह ,तबनीत सिंह,जपनीत सिंह ने अपनी टीम के साथ भक्ति गीत का प्रदर्शन कर सभी के मन को रोमांचित कर दिया | अध्यापक अमृतपाल सिंह जी और रश्मीत कौर जी के सानिध्य में तैयार किए गए इस भक्ति गीत पर इन छात्रों को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर नई दिल्ली में 6 अगस्त को प्रथम पुरस्कार मिला है |
 वेस्ट जोन दिल्ली  में आयोजित जोनल प्रतियोगिताओं में गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने हिंदी तथा अंग्रेजी क्षेत्रों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं अतः इन  दिग्गज छात्रों को भी सम्मानित किया गया । पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा आज क कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
विद्यालय के प्रधान जी स . हरमंजीत सिंह जी ने स्वतंत्रता की इस75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में सभी उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा विजयी छात्रों एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित किया । उन्हानें शहीदों के स्मरण में" वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह का नारा "लगवाया और सिक्खो की भारतीयआजादी में जोभूमिका रही है उसकी चर्चा की । 

प्रोमिला आनंद जी ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अध्यापक गण ,छात्रों एंव मैनेजमेंट के सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हार्दिक बधाई देते हुए इस अवसर पर उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया ।आवाहन करते हुए प्रोमिला जी ने कहा -
"देना सलामी इस तिरंगे को, जिससे वतन की शान है, 
सर सदा ऊंचा रहे इसका ,जब तक दिलों में जान है ।"
वंदे मातरम के जयकारे के साथ उन्होंने कार्यक्रम को  इति प्रदान की ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण