शिवसैनिकों ने राजस्थान के छात्र इंद्र मेघवाल व यूपी में नाबालिग बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों के लिए फांसी की मांग की
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार सोमवार 22 अगस्त को शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने गांधी मूर्ति/शहीद स्मारक, कंपनी बाग में राजस्थान के छात्र इंद्र मेघवाल व यू.पी आजमगढ़ में निषाद समाज की नाबालिग बेटी की रेप के बाद हुई हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में दोषियों को फांसी देने की मांग की !
जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान के जनपद जालोर में एक मासूम छात्र द्वारा मटके से पानी पीने पर कथित टीचर द्वारा हत्या करने की बात सामने आई थी। वहीं उ.प्र के जनपद महोवा में एक छात्रा के द्वारा मटके से पानी पीने पर कथित टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा ये घटनाएं बताती हैं कि आजादी के 75 साल बाद भी आज हमारे देश से छुआछूत खत्म नहीं हुई है !
शिव सैनिक दोषियों को फांसी देने की मांग करते हैं तथा मृतक आश्रितों को एक करोड का मुआवजा व एक सरकारी नोकरी देने की मांग करते हैं !
श्रद्धांजलि सभा में बाबा कुशल सिंह,ठाकुर मंजू राठौर, बबिता सैनी, विजय सेठ,विमल सागर, लखवीर सिंह, अजय सैनी, सौरव सैनी, राहुल सागर आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment