लायंस क्लब दिल्ली वेज ने पूर्वी सीलमपुर के नेहरू आदर्श प्राथमिक विद्यालय में मनाया स्वतंत्रा दिवस
दिल्ली- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने नेहरू आदर्श प्राथमिक विद्यालय पूर्वी सीलमपुर दिल्ली के छात्रों और शिक्षकों के साथ 75वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया।
स्कूल के अध्यक्ष लॉयन डॉ गौरव गुप्ता और स्कूल के प्रबंधक श्री बिशम्बर सिंह के साथ श्री कपिल और अभिषेक खंडेलवाल का प्रिंसिपल श्री राकेश कुमार ने स्वागत किया।
ध्वजारोहण समारोह के बाद राष्ट्रगान गाया गया।
दो साल के कोरोना के बाद छात्र उत्सव के लिए स्कूल आए।
कई रंगारंग देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी गईं। सिंगर लॉयन अभिषेक खंडेलवाल ने भी खूबसूरत गाने गाए लॉयन गौरव गुप्ता ने हमारे तिरंगे झंडे के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने पीएम मोदी के अगले 25 साल के अमृत काल के विजन के बारे में बताया। जगदंबा कटलरी से सभी कर्मचारियों को उपहार दिया गया तथा सभी विद्यार्थियों को मिठाई बांटी गई।
रिपोर्ट- सुनित नरूला
Comments
Post a Comment