स्वान्तः सुखाय महिला मंच ने जोश से मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव
-स्वान्तः सुखाय महिला मंच ने जोश से मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव
दिल्ली- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त,2022 को स्वान्तः सुखाय महिला मंच ने नई दिल्ली में ग्रेटर कैलाश, भाग 2, स्थित आर्य समाज सभागार में बड़े जोश के साथ यह पर्व मनाया I पिछले 30 वर्षों से महिला विकास के लिए यह संस्था कार्य कर रही है I
चेयरपर्सन श्रीमती सुमन माहेश्वरी ने कहा कि आज का आयोजन देश के प्रति हमारे समर्पण की भावना को व्यक्त करता है I
"हर घर तिरंगा " अभियान को सार्थक करते हुए सबने तिरंगा लहराया और बहुत उर्जा के साथ देश भक्ति गीत, कविताओं, नृत्य से देश प्रेम दर्शाया I
सभी साथी बहनों के सहयोग से कार्यक्रम बहुत सफल रहा I
रिपोर्ट - सुनित नरूला
Comments
Post a Comment