लगातार जनसेवा कर रहे ठाकुर विनोद जायस ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलत होकर लोगो का उत्साह बढ़ाया ।
दिल्ली- कांग्रेस नेता ठाकुर विनोद जायस लगातार जनसेवा लगे हुए है उनके कार्यालय पर लगातार जनता के जुड़ी समस्याओं को निपटाने के कार्य किया जाता रहा है । किसी संवैधानिक पद पर ना होते हुए भी ठाकुर विनोद जायस किसी चुने हुए प्रतिनिधि की भांति जनकार्यो में अपना योगदान दे रहे है । इसी क्रम में ठाकुर विनोद जायस ने बताया कि क्षेत्र के बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं नव युवकों की मेहनत से यमुना खादर में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें उन्हें वृक्षारोपण एवं भंडारे में सहयोग करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बुजुर्ग सदस्यों में -पन्नालाल जी,गिरिराज सिंह जी,अमीर सिंह जी,भिखारी लाल जी,नारायण सिंह जी,उदय प्रकाश कोहलीजी ,राम अवतार जी ।
युवा सदस्यों में -कैलाश माहौर (भोला ),विकास माहोर (विशाल ),विक्रांत ,अंकित ठाकुर ,मनीष झा ,सनी माहोर ,तुषार कश्यप ,सूरजभान ,तरुण झा ,अनमोल ठाकुर ,अनुज कश्यप ,रोहित माहौर ,कुलदीप माहौर ,कमलकांत ,सौरभ वर्मा ,पिंटू कश्यप ,भारती माहोर, निशा ,अंशिका मनप्रीत के सहित बोहोत से सेवक उपस्थित रहे।
हालांकि ठाकुर विनोद जायस अक्सर जनता के कार्यक्रमो में सम्मिलित होते रहते है जिससे जनता के प्रति उनकी भागीदारी बढ़ रही है तथा जनता के दिलो में ठाकुर विनोद जायस की एक अलग छवि भी बन रही है ।
जनता को अक्सर ऐसे नेता की तलाश होती है जो उनकी समस्याओं को ठीक प्रकार से तथा जल्द निपटाने में सक्षम हो ठाकुर विनोद जायस जिस तरह से जनता के प्रति समर्पित है उससे जनता का विश्वास उनके प्रति लगातार बढ़ रहा है । तथा प्रतिदिन लोग अपनी अनेक समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय पर पहुंचते है । तथा हरसंभव समस्याओं के निपटारे का प्रयास भी किया जाता है ।
Comments
Post a Comment