भारतीय कृषक दल ने पीएम से की हरदोई से जयपुर ट्रेन संचालित करने की मांग- Press India 24
हरदोई, यूपी । हरदोई से जयपुर के लिए 6 ट्रेनें हरदोई से गुजरने के बाद भी किसी ट्रेन का स्टापेज हरदोई नही है जिसके कारण हरदोई से जयपुर, बाला जी, पुष्कर, अजमेर, खाटू जाने वाले यात्रियों को निजी वाहन या बसों से सफर करना पड़ता है ।
पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल ने इस संदर्भ में मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों से कई बार वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नही निकल पाया। कुछ दिन पहले सदस्य गौरव अग्रवाल ने भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार से इस संदर्भ में विस्तृत वार्ता की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार ने इसकी महती आवश्यकता स्वीकार करते हुए इसे प्रधानमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया। पिछले तीन दिनों से किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली के जंतरमंतर पर डटे राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार ने आज हरदोई में जयपुर जाने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांगों का प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन आज प्रधानमंत्री सचिव के मार्फत प्रधानमंत्री कार्यालय को सौप कर हरदोई स्टेशन पर 19404 सुल्तानपुर अहमदाबाद, 19408 बनारस अहमदाबाद, 19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर, 15715 किसनगंज अजमेर, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। प्रधानमंत्री सचिव ने उपरोक्त ज्ञापन पर रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही का भरोसा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार को दिया है।
इनपुट: संतोष कुमार, हरदोई
Comments
Post a Comment