7वी ऐशियन अंडर 20 कुराश चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन।
7वी ऐशियन अंडर 20 कुराश चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ।
चोनबुरी थाइलैंड में 7वी ऐशियन अंडर20 कुराश चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें कुराश ऐसोसिऐशन आफ इंडिया की ओर से अलग अलग वेट केटेगरी में चयनित खिलाड़ियों को भेजा गया जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने ऐशियाई देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया ।
और सभी वेट केटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सिल्वर पदक ओर 10 कांस्य पदक जीते ओर भारतीय कुराश का नाम ऊँचा किया इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ धर्मेन्द्र मल्होत्रा ( टीम मेनेजर ) लाल सिंह ( रेफ़री ) राजन वर्गिस (रेफरी) अंकुश नागर (टीम कोच ) समिता निकम (टीम कीच) लवदीप सिंह (परीक्षार्थी ) भी टीम के साथ गए
भारत वापिस आने पर सभी खिलाड़ियों का बड़े शानदार तरीक़े से स्वागत किया गया जिसमें भारत में कुराश को लाने वाले फ़ाउंडर ओर फ़र्स्ट वाइस प्रेसीडेंट अंतरराष्ट्रीय कुराश ऐसोसिऐशन श्री जगदीश टाइटलर जी ओर कुराश ऐसोसिऐशन आफ इंडिया के प्रधान श्री रमेश पोपली जी ने स्वागत किया ओर मिठाई बाँटी ओर ढोल बजा कर स्वागत किया।
रिपोर्ट- सुनित नरूला
Comments
Post a Comment