डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने शहर के चर्चित डा.शैली हत्याकांड केस खोलने की मांग की, मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने एसएसपी, जिलाधिकारी, डीआईजी, आईजी, महानिदेशक व मुख्यमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित किया डॉ रामेश्वर दयाल के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेषित पत्र में शहर के चर्चित डा.शैली हत्याकांड खोलने की मांग की गई ।
सांकेतिक तस्वीर/फाइल फोटो
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई 2014 को जिला अस्पताल की सेवानिवृत सीएमएस डा.शैली मेहरोत्रा, उनके पति डा.ओम मेहरोत्रा, ननद रश्मि मेहरोत्रा, पोती दिव्यांशी की निर्मम हत्यायें व लूट पाट की खबर आई थी, इस हत्याकांड की गूंज पूरे प्रदेश/देश में गूंजी थी मगर आज तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ है । जबकि जब से 15 पुलिस कप्तान व 17 विवेचक बदल चुके है तथा एक बार एफ आर भी लग चुकी है !
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मुरादाबाद के चर्चित इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो शिवसेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी !
Comments
Post a Comment