मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अचानक दिया पद से त्यागपत्र, शिवसेना प्रमुख की कार्यशैली पर उठाए सवाल।

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - मुरादाबाद जिला शिवसेना प्रमुख डा रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने पद से अचानक त्यागपत्र दे कर सभी को हैरत में डाल दिया यही नही उन्होंने शिवसेना प्रमुख की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए इस संबंध में डॉ तुरैहा के द्वारा लिखा गया पत्र हमे प्राप्त हुआ है जो इस प्रकार है ।।
                      
                  फ़ाइल फ़ोटो/सांकेतिक तस्वीर
"सेवा में
मा.उद्धव ठाकरे जी
विषय :- जिला प्रमुख मुरादाबाद (उ.प्र) के पद से त्यागपत्र देने के सबंध में !
महोदय,
आप अवगत ही हैं कि महाराष्ट्र से बाहर देश के लगभग सभी राज्यों में अकेले-अकेले स्वयंभू 5-5,6-6 राज्य प्रमुख और प्रत्येक जनपद में 4-4,5-5 जिला प्रमुख हैं,अकेले पंजाब राज्य में ही लगभग 30-40 राज्य प्रमुख हैं !
महोदय महाराष्ट्र के बाहर 30-30,40-40 वर्ष से शिवसेना में रह रहे 99.99% शिव सैनिकों के साथ श्रदेय बाला साहब ठाकरे जी,आप व आदित्य ठाकरे जी ने आज तक एक फोटो भी नहीं खिंचाया जिससे शिवसैनिक होने की तस्दीक हो सके !
महोदय महाराष्ट्र के बाहर प्रत्येक प्रदेश में लगभग 5-5,6-6 राज्य प्रमुख व प्रत्येक जनपद में 4-4,5-5 जिला प्रमुख पार्टी का संगठन मजबूत करने के बजाए अपने-अपने पद को बचाने के लिए आपस में जंग लड़ रहे हैं !
महोदय आप चाहते तो राज्य प्रमुख व जिला प्रमुखों को बुलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र व दायित्व सौंपकर आपसी जंग व मनमुटाव को समाप्त करा सकते थे मगर आपने ऐसा नहीं किया बल्कि जनपद रामपुर (उ.प्र) के जिला प्रमुख अनुराग शर्मा सहित (उ.प्र) के तमाम पदाधिकारियों की हत्या हो जाने पर कार्रवाई करने के लिए एक पत्र लिखना तो दूर आपने संवेदना के 2 शब्द भी व्यक्त नहीं किए !
महोदय जैसा कि अन्य पार्टियों के शीर्ष नेताओं पर कोई आरोप या लांछन लगने पर उसके कार्यकर्ता पूरे देश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते हैं जबकि महाराष्ट्र के बाहर शिवसेना का कोई संगठन न होने के कारण मा.संजय राउत जी के प्रकरण पर कहीं भी आंदोलन नहीं हुआ यही शिवसेना की अवनति का एकमात्र कारण है !
अतः मैं डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा जिला प्रमुख मुरादाबाद के पद से त्यागपत्र देता हूं कृपया त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें "
● press india 24 किसी भी आरोप/प्रत्यारोप की पुष्टि/समर्थन नही करता है ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण