डबल इंजन की सरकार पर जनता को पूरा भरोसा- मुकुल
हरदोई, 6 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकुल सिंह आशा ने कहा कि आज लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ उप चुनाव में जनता ने भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को विजयी बनाकर एक बार फिर मोदी जी-योगी जी में जहाँ विश्वास व्यक्त किया. वहीं डबल इंजन की सरकार की नीतियों में अपना भरोसा व्यक्त किया है. विधायक अमन गिरी अब अपने कार्यो से स्व.अरविन्द गिरी के सपनों को पूरा करेंगे.
भाजपा नेता मुकुल सिंह ने लखीमपुर की गोला विधानसभा की समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत समस्त गोला विधानसभा की सम्मानित जनता की है जिन्होंने एक बार पुनः भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाया. आप सभी लोग इस डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताते हुए देश में पुनः 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें और आने वाले नगर निगम,निकाय, नगर पंचायत के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों से विजयी बनायें.
आप सभी का यह सहयोग एक नया भारत बनाने के लिए रहेगा.
Comments
Post a Comment