Posts

Showing posts from January 2, 2022

मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा 15 वर्ष पुराने मुकद्दमे में बाइज्जत बरी !

Image
मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा को एक15 वर्ष पुराने मुकद्दमे में बाइज्जत बरी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है और इस बात की जानकारी स्वयं डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने दी है ।  उन्होंने बताया कि 23/07/2006 दिन रविवार को अमरोहा से मुरादाबाद आते समय काशी विश्वनाथ ट्रेन में बस रेड में मात्र 10 ₹ के बिना टिकिट के आरोप में डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ( जिला अध्यक्ष-राष्ट्रीय जनता दल ) को पकड़ा था ! डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा का कहना था कि उन्होंने रेलवे के भृष्ट अधिकारियों की तत्कालीन रेल मंत्री जी से शिकायतें की थीं जिससे कई अधिकारियों को मेजर दण्ड मिला था इसी से रंजिश मानते हुये रविवार को बस रेड डाल कर उन्हें जबरन पकड़ा था, उनका टिकिट छीन कर फाड़ दिया था, जमा तलाशी में 21300 ₹, एक सोने की चेन, एक रिलाइंस मोबाइल फर्द में जमा किया था, बार बार टिकिट बनाने का आग्रह करने पर भी दूसरा टिकिट नहीं बनाया और न ही अधिकतम जुर्माना लेकर थाने से जमानत दी, अगले दिन कोर्ट में पेशी के दौरान जमानत मिली ! लगभग 15 वर्ष धारा 137/139 रेलवे ...

धूम-धाम से मनाया गया कांग्रेस के बाबरपुर जिला महासचिव शहज़ाद खान का जनमदिन

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - कल कांग्रेस के बाबरपुर जिला महासचिव शहजाद खान का जन्मदिवस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिल कर धूम धाम से मनाया जानकारी के अनुसार चौधरी अजीत सिंह के कार्यालय, जयकरण चौधरी के कार्यालय तथा विश्वजीत शर्मा के कार्यालय पर शहज़ाद खान का जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमे चौधरी अजीत सिंह, राजकुमार प्रधान, चौधरी रोहतास दिल्ली गेट, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राकेश परचा, कैलाश चंद शर्मा, सतीश चंद बेदी, महेंद्र ठाकुर संगठक सेवा दल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी महेंद्र चौधरी, प्रवेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, मनोज शर्मा, श्याम शर्मा, चांदनी माथुर, मनहा खान, चौधरी अलबेल, महक सिंह यादव, बृजमोहन, राजेश अग्निहोत्री, जमशेद मास्टर, अजय कश्यप, दीपक भारती, आर के सोढ़ी, जीतू चौधरी, दीपक भारती, सतपाल , जयकरण चौधरी, नत्थू नंबरदार, विपिन हमरोल, परशुराम चतुर्वेदी, दीपांकर शर्मा, राजेश अग्निहोत्री, राजन बाबू मास्टर आदि मौजूद रहे । इस मौके पर शहज़ाद खान ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि तमाम सहयोगियों  के प्यार और स...

रेलवे उम्मीद मेडिकल कार्ड से कितनी उम्मीद ? सुनिए रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी अजय नाथ झा का दर्द ।

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - ये खबर आपको सोचने पर मज़बूर कर देगी की कैसे एक इंसान उम्मीदों के नाम पर दर-दर भटक जाता है ।   "रेलवे उम्मीद मेडिकल कार्ड से कितनी उम्मीद"  रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी अजय नाथ झा ने सुनाया अपना दर्द हम इसे प्रकाशित कर रहे है जिससे प्रशासन इस दर्द को महसूस करके सजग हो सके क्यों कि ये दर्द केवल एक अजय नाथ झा का नही है ना जाने ऐसे कितने ही कर्मचारी होंगे जिनको इस समस्या से रूबरू होना पड़ा होगा । आप पढ़िए की अजय नाथ झा ने क्या लिखा । रेलवे कर्मचारी और 'उम्मीद मेडिकल कार्ड' महोदय,     मैं, अजय नाथ झा' उत्तर रेलवे के नयी दिल्ली आई आर सी ए रिजर्वेशन औफिस, से रिटायर्ड आरक्षण प्रयवेक्षक हूं, भारत सरकार ने हमारी सुविधा के लिए उम्मीद मेडिकल कार्ड निकाला जिससे हम किसी भी निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं परन्तु शहादरा रेलवे डिस्पेंसरी जहां मेरा और मेरी पत्नी का इलाज तकरीबन बीस वर्षों से चल रहा है, मैं स्वयं हाई ब्लडप्रेशर का मरीज हूं और मेरी पत्नी हार्ट पेशेंट, शुगर और हाईब्लड प्रेशर की मरीज है और हमें हर महीने डिस्पेंसरी से दवा लेनी पड़ती है, ले...

बढ़ी केजरीवाल सरकार की चिंता, नई आबकारी नीति के विरोध में कल दिल्ली में भाजपा करेगी चक्का जाम

Image
उत्तरपूर्वी दिल्ली - कल 3 जनवरी को दिल्ली भाजपा का चक्का जाम आंदोलन का आह्वान किया गया है आपको बताते चलें कि भाजपा लगातार दिल्ली की केजरीवाल द्वारा लाई गई नई शराब नीति का विरोध कर रही है जिसके अंतर्गत राजधानी दिल्ली के रिहायशी क्षेत्रो मे शराब के ठेके खोले जा रहे है ।  दिल्ली की जनता भी लगातार इस नई आबकारी नीति का विरोध कर रही है इसी मामले में भाजपा ने कल दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के विरोध मे भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को इस चक्का जाम आंदोलन में भाग लेने के लिए सूचित किया है उनसे कहा गया है कि उत्तर पूर्वी जिले के सभी मंडलों के कार्यकर्ता एवं मोर्चा के कार्यकर्ता अपने अपने पार्षद और विधायक के नेतृत्व में सिगनेचर ब्रिज पर चक्का जाम करेंगे । तथा सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वो कल दिनाँक 3 जनवरी को सही 9:00 बजे प्रातः तक चक्का जाम के स्थान पर पहुंच जाएं । बुराड़ी और तिमारपुर के कार्यकर्ता सिगनेचर पुल पार करके अपनी गाड़ियां खड़ी करके वही एकत्र होंगे और और घोंडा, करावल नगर व सीलमपुर के कार्यकर्ता खजूरी से आने वाला पुल पार करके सिग्नेचर ...

कश्यप-तुरैहा समाज के उम्मीदवार को जो टिकट देगा उसे ही वोट मिलेगा- डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद यूपी- खबर के अनुसार आज तुरैहा कश्यप विकास समिति (उ.प्र) की बैठक अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में सम्पन्न की गई !  बैठक में मुख्य विषय यह रहा कि आजादी से आज तक जनपद मुरादाबाद की किसी भी विधानसभा व लोकसभा सीट से किसी भी पार्टी द्वारा तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट नही दिया गया बैठक में मौजूद कश्यप-तुरैहा समाज के लोगो ने कड़ा रोष व्यक्त किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  इस बार जो पार्टी तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट देगी समाज उसी को वोट देगा !             जनपद मुरादाबाद में तुरैहा कश्यप समाज के लोगो की अनुमानित संख्या ■ विधानसभा 25 कांठ में लगभग 42 हजार ■ विधानसभा 26 ठाकुरद्वारा में लगभग 45 हजार ■ विधानसभा 27 देहात में लगभग 32 हजार ■ विधानसभा 28 नगर में लगभग 35 हजार ■ विधानसभा 29 कुंदरकी में लगभग 40 हजार ■ विधानसभा 30 बिलारी में लगभग 43 हजार  बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि   तुरैहा-कश्यप समाज के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या ...