मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा 15 वर्ष पुराने मुकद्दमे में बाइज्जत बरी !
मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा को एक15 वर्ष पुराने मुकद्दमे में बाइज्जत बरी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है और इस बात की जानकारी स्वयं डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने दी है । उन्होंने बताया कि 23/07/2006 दिन रविवार को अमरोहा से मुरादाबाद आते समय काशी विश्वनाथ ट्रेन में बस रेड में मात्र 10 ₹ के बिना टिकिट के आरोप में डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ( जिला अध्यक्ष-राष्ट्रीय जनता दल ) को पकड़ा था ! डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा का कहना था कि उन्होंने रेलवे के भृष्ट अधिकारियों की तत्कालीन रेल मंत्री जी से शिकायतें की थीं जिससे कई अधिकारियों को मेजर दण्ड मिला था इसी से रंजिश मानते हुये रविवार को बस रेड डाल कर उन्हें जबरन पकड़ा था, उनका टिकिट छीन कर फाड़ दिया था, जमा तलाशी में 21300 ₹, एक सोने की चेन, एक रिलाइंस मोबाइल फर्द में जमा किया था, बार बार टिकिट बनाने का आग्रह करने पर भी दूसरा टिकिट नहीं बनाया और न ही अधिकतम जुर्माना लेकर थाने से जमानत दी, अगले दिन कोर्ट में पेशी के दौरान जमानत मिली ! लगभग 15 वर्ष धारा 137/139 रेलवे ...