Posts

Showing posts from January 16, 2022

जलवंशी समाज के उम्मीदवार को टिकट न मिलने से नाराज सर्वसमाज एकता दल करेगा सपा के समर्थन पर विचार-जयपाल सिंह कश्यप

Image
बरेली यूपी - सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप की नाराजगी सामने आई  है और ये नाराजगी समाजवादी पार्टी कर लिए है उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ने जलवंशी समाज के उम्मीद वार को टिकट नही दिया है  इसके बाद से ही सर्वसमाज एकता दल में रोष का माहौल है तथा समाजवादी पार्टी के इस रवैये के बाद अब सर्वसमाज एकता दल राष्ट्रीय स्तर की बैठक में इस मुद्दे को उठाएगा तथा इस मामले में फैसला लिया जाएगा कि आगे समाजवादी पार्टी का समर्थन करना है या नही । हालांकि सर्वसमाज एकता दल शुरू से ही समाजवादी पार्टी का समर्थक रहा है लेकिन ये समर्थन समाज के हित तथा अधिकारों की रक्षा के आधार पर था जो अब कही ना कही बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है । इससे पहले ज्ञानेंद्र निषाद भी समाजवादी से दूरी बना चुके है । अब जयपाल कश्यप द्वारा इस मामले को उठाये जाने पर समाजवादी पार्टी की क्या प्रतिक्रिया होने वाली है ये तो समय बताएगा । लेकिन इस खबर ने जलवंशी समाज को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है कि उसका सच्चा हितैषी कौन है । कहाँ जाना चाहिए किसका साथ देना चाहिए । 

बालासाहब ठाकरे की जयंती के अवसर पर कल कंबल वितरण करेगी मुरादाबाद शिवसेना - डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद यूपी - मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 23 जनवरी को 2022 को भारत के प्रखर राजनेता स्व.बाला साहब ठाकरे जयंती के अवसर पर मुरादाबाद शिवसेना जिला कार्यालय लाइन पार गायत्री नगर में सुबह 10 बजे कंबल वितरण का आयोजन किया जाएगा । डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी शिवसैनिकों को मौके पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है । आपको बताते चलें कि "बाल ठाकरे" के पूरा नाम "बाल केशव ठाकरे" था तथा इन्हें बाला साहब ठाकरे के नाम से भी जाना जाता था । यही नही इनके समर्थक इन्हें "हिंदू हृदय सम्राट" के नाम से भी पुकारते है । बालासाहब ठाकरे हिंदू वादी विचारधारा के लिए जाने जाते थे जानकारी के अनुसार इन्होंने सन 1966 में शिवसेना नाम के प्रखर हिंदू संगठन की स्थापना की । बाला साहब के समय मे शिवसेना का बोलबाला था । तथा शिवसेना को हिंदूवादी विचार धारा वाले संगठनों में प्रमुखता से जाना जाता था इसके बाद आज ये संगठन भारत में एक अलग राजनैतिक पहचान बना चुका है ।  जानकारी के अनुसार बाला साहब ठाकरे ने 1960 में अपना स्वतंत्र ...