जलवंशी समाज के उम्मीदवार को टिकट न मिलने से नाराज सर्वसमाज एकता दल करेगा सपा के समर्थन पर विचार-जयपाल सिंह कश्यप
बरेली यूपी - सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप की नाराजगी सामने आई है और ये नाराजगी समाजवादी पार्टी कर लिए है उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ने जलवंशी समाज के उम्मीद वार को टिकट नही दिया है इसके बाद से ही सर्वसमाज एकता दल में रोष का माहौल है तथा समाजवादी पार्टी के इस रवैये के बाद अब सर्वसमाज एकता दल राष्ट्रीय स्तर की बैठक में इस मुद्दे को उठाएगा तथा इस मामले में फैसला लिया जाएगा कि आगे समाजवादी पार्टी का समर्थन करना है या नही । हालांकि सर्वसमाज एकता दल शुरू से ही समाजवादी पार्टी का समर्थक रहा है लेकिन ये समर्थन समाज के हित तथा अधिकारों की रक्षा के आधार पर था जो अब कही ना कही बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है । इससे पहले ज्ञानेंद्र निषाद भी समाजवादी से दूरी बना चुके है । अब जयपाल कश्यप द्वारा इस मामले को उठाये जाने पर समाजवादी पार्टी की क्या प्रतिक्रिया होने वाली है ये तो समय बताएगा । लेकिन इस खबर ने जलवंशी समाज को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है कि उसका सच्चा हितैषी कौन है । कहाँ जाना चाहिए किसका साथ देना चाहिए ।