Big News HARDOI : सरहद से समाज तक संस्था ने दी शहीदों (Martyrs)को श्रद्धांजलि - Press India 24

Hardoi News : गुरुवार को सामाजिक संगठन ( Social Organization) सरहद से समाज तक ने शहर के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर अमर जवान स्तंभ ( Amar Jawan Piller) पर अरुणाचल प्रदेश के कामेंग क्षेत्र में गश्त के दौरान हिमस्खलन में सेना ( Militery) के 7 जवान शहीद (Martyrs) हो गए सभी शहीद जवानों को संस्था द्वारा नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि (Homage to) दी . संस्था के संस्थापक (Founded by) राहुल सिंह फौजी ने कहा कि धन्य है वह मां (Mothers) जिसने ऐसे वीरों को जन्म दिया जो देश की रक्षा (Defense) के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर (Sacrificing Life) कर देते हैं . हमें अपने देश (Our Country) और अपने सैनिकों (Soldiers) पर गर्व ( Proud ) हैै . संस्था के सचिव (Secretary) समाजसेवी (Social Worker) अंकित सिंह परमार ने कहा कि देश (Country) का हर एक युवा ( Youths) भारत मां की रक्षा के लिए हमेशा तैयार (Always Ready) है . वीर जवानों ने देश के लिए अपना ...