Posts

Showing posts from February 13, 2022

संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने किया तुलसी व गंगाजल वितरण

Image
भजनपुरा के बी-ब्लॉक स्थित रविदास मंदिर में रविदास जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने सभी लोगों को पवित्र तुलसी का पौधा व गंगाजल वितरित किया तथा बच्चों को चॉकलेट व टॉफी वितरित की।  सिंघल ने बताया कि गुरू रविदास का जीवन धर्मनिष्ठ समाज के निर्माण के लिए समर्पित रहा था। वो सारे संसार में भगवतभक्त और आध्यात्मिक गुरू के रूप में आस्था के केन्द्र हैं। 1433 में जन्में गुरू रविदास ने विदेशी आक्रांताओं के अत्याचार से भयभीत समाज को एकजुट किया। उन्होने जात-पात जैसी कुरिती को दूर करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका एक दोहा कि ‘जाति जाति में जाति है जो केतन के पात, दास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात’। वहीं सिंघल ने यह भी कहा कि हमें गुरू रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर लोगों को समाज में एकजुट रहने का और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संकल्प लेना चाहिए, और इसी लक्ष्य से हमने आज उनकी जयंती पर सर्वसमाज के लोगों को हिन्दु धर्म में अत्यंत पवित्र व औषधिय गुणों से भरपूर तुलसी का पौधा व गंगाजल का वितरण करीब 300 लोगों को किया।  वहीं ब...

मुरादाबाद -डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा व सौरव गुप्ता का मुरादाबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत

Image
खबर के अनुसार कल जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पंजाब प्रदेश के राज्य प्रमुख मा.योगराज शर्मा जी व आई.टी सेल के राज्य प्रमुख मा.सौरव गुप्ता जी का मुरादाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया तथा मुरादाबाद शहर की प्रसिद्ध पीतल की मूर्ति व नववर्ष की डायरी भेंट की  पंजाब प्रान्त के राज्य प्रमुख मा. योगराज शर्मा जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए मीडिया को बताया कि भाजपा ने हमेशा धार्मिक मुद्दों को उठाया है  भाजपा नेता डीबेट में इसके आलावा एक मिनट भी नहीं बोल पायेंगे यही नही उन्होंने कहा कि भाजपा के शाशन काल में देश को मंहगाई, बेरोजगारी, बीमारी, भुखमरी मिली है इस बार उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार बैठी है !  इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला उपप्रमुख बाबा कुशल सिंह, व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष बबीता सैनी, लाला रामोतार सागर, जिला सचिव सनी धवन, युवा जिला सचिव अशोक यादव आदि मौजूद रहे !