Posts

Showing posts from April 10, 2022

MP News : कर्मवीर विद्यापीठ में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के सामाजिक विचार’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित - Press India 24

Image
खंडवा / म.प्र ।  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विस्तार परिसर खंडवा स्थित कर्मवीर विद्यापीठ में डॉ. बी.आर अम्बेडकर जयंती समारोह के अंतर्गत आज ‘डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के सामाजिक विचार’ विषय पर विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के आरंभ में मां सरस्वती और डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात् आयोजन  के संयोजक मनोज निवारिया ने  विषय का परिचय प्रस्तुत किया। इसके बाद बतौर निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिन्हा व आसिफ सिद्दीकी ने विमर्श में सहभागिता कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा त्रिपाठी, कनक पारकी, प्रिया कुमारी, सुजिता यादव, पूजा विश्वकर्मा, मोनिका, प्रणव कुमार, गौरव धनवारिया, मनीष कुमार, कुलमीत बग्गा, गणेश पासे, कमलेश सोनार, अखिलेश यादव, हर्षा परदेशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस आयोजन  में डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेन्ट्री भी विद्यार्थियों को दिखाई गई। साथ ही ओ पी चौरे ने भी डॉ. अम्बेडकर के समाज को प्रदान की गई उपलब्धियों को संजोकर रखने की बात कही व विद्या...