सामाजिक संस्था ने की आर्थिक मदद, राशन भी कराया मुहैया - Press India 24
बावन,हरदोई । विकास क्षेत्र में सामाजिक संस्था ' सरहद से समाज तक ' ने गरीब परिवार की बिटिया के हाथ पीले करने में आर्थिक मदद की साथ ही राशन भी उपलब्ध कराया। आपको बता दें कि समाजहित में कार्यरत संस्था ' सरहद से समाज तक ' ने ऐजा क्षेत्र में एक गरीब परिवार की बिटिया के हाथ पीले करवाने में आर्थिक मदद की व राशन भी मुहैया कराया। संस्था के संस्थापक राहुल सिंह फौजी ने कहा कि हमारी संस्था का मिशन समाजसेवा है जिसके लिए हम समाज के उन जरुरतमंदों की मदद करते रहेंगे जिनको हमारी संस्था से उम्मीद है। इस मौके पर अतुल सिंह , समाजसेवी अंकित सिंह परमार , आदर्श सिंह, राजवीर सिंह व डॉ आर. के सिंह मौजूद रहे। राशन मुहैया कराते संस्था संस्थापक राहुल सिंह फौजी व अन्य ।