Posts

Showing posts from May 8, 2022

गांधी आश्रम के सेवा निवृत कर्मचारियों के धरने को मिला शिवसेना का समर्थन मांगे पूरी ना होने पर धरना/प्रदर्शन की चेतावनी

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने गांधी आश्रम के सेवा निवृत कर्मचारियों द्वारा विगत 5 जनवरी 2022 से गांधी आश्रम गेट पर लगातार लगाए जा रहे धरने का समर्थन करते हुऐ धरना स्थल पर जाकर एक दिवसीय भूँख हड़ताल की तथा अपनी मांगों  को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा । जानकारी के अनुसार संबोधित ज्ञापन में 185 सेवा निवृत कर्मचारियों का 6 करोड़ ₹ बकाया वेतन, 6 करोड़ ₹ ग्रेच्युटी व 12 करोड़ रूपया भविष्य निधि का तत्काल दिलाने, क्षेत्रीय पेशगी का नाम पुन भविष्य निधि करने व ब्याज 4.50% से पुन 7.25% करने, आर. सी. की शेष रकम का भुगतान तत्काल करने, सेवानिवृत रखे गए 5 लाइफ मेंबरो को तत्काल हटाने, सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा हड़पने के मामले में आरोपियों पर मुकद्दमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की तथा एक सप्ताह में कार्यवाही न होने पर शिवसेना द्वारा जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर धरना/ प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई ।   भूंख हड़ताल पर बैठने वालों ...