अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भजनपुरा में किया गया आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का भव्य आयोजन
दिल्ली- प्राप्त खबर के अनुसार आज भजनपुरा के अम्बिका पैलेस में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का अगला पड़ा अग्रवाल भवन यमुना विहार रहा। यात्रा का संयोजन दिल्ली प्रदेश युवा के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने किया। वहीं यात्रा के स्वागत अध्यक्ष नीरज गुप्ता रहे। यात्रा का प्रारम्भ सभा के रूप में किया गया और सम्मेलन के राश्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल षरण गर्ग के सानिध्य में सांसद मनोज तिवारी व विधायक अजय महावर आदि अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन किया गया। तत्पष्चात सभी अतिथियों का सम्मान अग्रसेन महाराज का प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र से किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया। साथ में सम्मेलन के राश्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल षरण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गोयल व विधायक अजय महावर, नीरज गुप्ता व भुवनेष िंसंघल ने भी नारियल फोड़कर यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की व सभी ने महालक्ष्मी की आरती पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया। अग्रोहा से चलकर दिल्ली पहुंचे रथ का भव्य स्वागत किया गया औ...