Posts

Showing posts from May 22, 2022

जलशक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और विभिन्न एनजीओ के समूहों द्वारा यमुना के 7 घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान ।

Image
■ एनएमसीजी द्वारा दिल्ली में यमुना नदी के 7 घाटों पर किया गया स्वच्छ यमुना अभियान का आयोजन। ■ स्वच्छता अभियान में एनएमसीजी, दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी समेत कई एनजीओ, स्कूलों और विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा। 28 मई 2022, नई दिल्ली: जलशक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और विभिन्न एनजीओ के समूहों द्वारा 28 मई 2022 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के 7 घाटों पर बड़े स्तर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। कालिंदी कुंज, छठ घाट, निगमबोध घाट, सिग्नेचर ब्रिज सोनिया विहार पुश्ता 1, ठोकर#17 सुंगरपुर, ठोकर#18 गांधी नगर और ठोकर#21 गांधीनगर सहित 7 घाटों पर चलाए गए इस स्वच्छता अभियान के तहत कई तरह की श्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे शुरू हुए इस स्वच्छता अभियान  में दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली नगर निगम के अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।   वहीं इस स्वच्छता अभियान में भारतीयम, रोटरी मंथन, लहर फाउंडेशन, ट्री क्रेज फाउंडेशन, अर्थ वॉरियर्स, एसवाईए, एफओवाई, एसडीएनएच, एच...

जीतो नेशनल गेम के तीन दिवसीय खेल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि हरीश नड्डा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला ।

Image
  हरीश नड्डा ने जीतो नेशनल गेम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला । -मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने सफलता के बताएं पांच सूत्र । -जीते नेशनल गेम में देश भर से सात सौ खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा । ग्रेटर नोएडा। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) नेशनल गेम का आयोजन जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित किया गया है, तीन दिवसीय खेल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि हरीश नड्डा सामाजिक कार्यकर्ता जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लड़के हैं। इस दौरान उन्होंने जीतो गेम में शामिल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य है, अगर कोई दिल लगाकर खेलेगा तो मुकाम जरुर हासिल करेगा, हमारी शुभकामनाएं है कि जैन समाज के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में एक दिन देश का नाम ऊंचा करेगें।  उन्होंने इतने बड़े आयोजन को लेकर कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए, ताकि देश को अच्छे खिलाड़ी मिलें। इस दौरान मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा जो 2018 में वर्ड कप में भारत को दो स्वर्ण पदक दिलाया था, उन्होंने जीतो गेम के खिलाड़ियों का...

"जीतो" नेशनल गेम का हुआ शानदार आगाज, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, शिखर धवन व राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खिलिड़ियों का बढ़ाया उत्साह।

Image
दिल्ली- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, शिखर धवन व राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खिलिड़ियों का बढ़ाया उत्साह -जेपी स्पोर्टस काम्पलेक्स में जीतो नेशनल गेम का हुआ शानदार आगाज ग्रेटर नोएडा। जीतो(JITO)नेशलन गेम का शानदार शुभारम्भ जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स ग्रेटर नोएडा में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, क्रिकेटर शिखर धवन, डॉ. राकेश कुमार, चैयरमैन ईपीसीएच शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ जैन प्रार्थना व दीप प्रज्वलन से हुआ, इसी के साथ कलाकारों ने वन्दना प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।  उद्घाटन सत्र में अर्जुन राम मेघवाल ने जैन समाज के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहाकि आज देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है, प्रधानमंत्री के शब्दों का जिक्र करते हुए कहा कि हम कैसे चले कहा तक चले, कहां तक पहुंचे, लेकिन आगे 25 साल जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएं तो इस 25 सालों में हम कैसे चलेंगे कहां तक पहुंचेंगे उसका रोड मैप भी तैयार करना...

डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन,मांगे पूरी ना होने पर फिर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Image
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद- आज शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेत्रत्व में शिवसेनिकों ने सीओ सिविल लाईन पर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा ख़बरके अनुसार अपनी निम्नलिखित मांगे रक्खी  इन मांगों में मुख्यतः  शहर के चर्चित डा.शैली हत्याकांड का खुलासा कराने,भांतु कालोनी (आदर्श कालोनी) में अवैध शराब का धंधा बंद कराने, थाना मझोला क्षेत्र में वर्ष 2016 में शिवसेना जिला सचिव दिनेश राव की हुई हत्या का खुलासा कराने, वर्ष 2019 में शिवसेना कार्यकर्ता अर्जुन सैनी व उसके पिता मिश्री सैनी को गायब करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार कराने, गुरुवार को गागन चौराहे पर लगने वाला अवैध साप्ताहिक बाजार हटवाने, जिला प्रमुख पर दर्ज फर्जी मुकद्दमा निरस्त कराने आदि की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन दिया तथा शीघ्र कार्यवाही न होने पर एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रर्दशन करने की चेतावनी दी ! धरना/प्रर्दशन में वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह,वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी,जिला महासचिव रामोतार सागर,जिला उप प्रमुख टीटू कश्यप,जिला सचिव विजय सेठ,जिला सचिव अजय सैनी, रव...

जीतो नेशनल गेम का आगाज, 26 से 29 मई तक चलेगा खेल।

Image
जीतो नेशनल गेम का आगाज, 26 से 29 मई तक चलेगा खेल -27 मई को अर्जुन मेघवाल करेंगे उद्घाटन, पूरे देश से 700   खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा,  -विजेता खिलाड़ियों ओलंपिक व एशियन गेम के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित ग्रेटर नोएडा, 25 मई। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) नेशनल गेम्स एवं जीतो प्रिमियर लीग का आयोजन 26 मई से 29 मई 2022 तक जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो हजार जैन परिवार के बच्चे शामिल हो रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जेपी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विक्रम जैन नई दिल्ली चैप्टर ने कहा कि जैन समाज सेवा के भाव से काम करता है, समाज को आगे ले जाने के लिए अपने परिवार से ही काम शुरु करना होता है।  जैन समाज अपने समाज के बच्चों को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मुकाम पहुंचाने के लिए खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर रहा है, ताकि जैन समाज के बच्चे भी एशियन और ओलंपिक खेल में अपनी सहभागिता कर सकें। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट...

इबादत की एक नयी राह सूफी संगीत के द्वारा – विक्की आहूजा

Image
विक्की आहूजा  संगीत  की  दुनिया  में  एक  जाना  माना  नाम  जिन्होंने  सोनिये  नी, ब्राइड  नू बुला  देयो , वाहेगुरु  जैसे  ना  जाने  कितने   ही  हिट  एलबम्स  दिए  हैं  और  अब  वो  रूह  को छू जाने वाले  “करले  इबादत ” नाम  से  एक  नया  सूफी  गाना  लेकर  आये  हैं I “करले  इबादत ” का  पोस्टर  पिछले   महिने  “पैशन  विस्टा ” कंपनी  द्वारा  लांच  किया  गया  जिसमे  इस  गाने  को  बहुत  सराहा  गया हैं।   अगर  इबादत  की  मुख्य कार्यवाहक  लोगों  की  बात  करे  तो  इसमें  गरिमा  मिगलानी , मनीष , मीनू  जैसे  बड़े  नाम  भी  शामिल  हैं  इस  टीम  का  कहना  है  की  रोज़  मर्रा  की...

अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई योगा योजना के आज 25 दिन समाप्त होने पर पुन: बैठक का आयोजन किया गया ।

Image
दिल्ली- जैसा कि आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अपना समाज फाउंडेशन ने 02.05.2022 से 21.06.2022 तक 50 दिवसीय योगा योजना की शुरुआत की थी! अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई योगा योजना के आज 25 दिन समाप्त होने पर अपना समाज फाउंडेशन द्वारा पुन: बैठक  का आयोजन  किया गया जो की अपना समाज फाउंडेशन के व्यावसायिक स्थल डी-6/1 ओखला फेज-2 में हुई, जिसमें अपना समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता और सचिव श्री सुभाष गोयल और अपना समाज फाउंडेशन के अन्य संबंधित सदस्य शामिल थे। इस बैठक में अपना समाज फाउंडेशन के कमेटी मेंबर्स ने  योगा योजना के 25 दिन समाप्त होने पर सेलिब्रेशन किया और अगले 25 दिनों के लिए करने वाले प्रियासो पर चर्चा की !  जैसा की आप जानते है है की कोरोना नाम की महामारी ने नए नए अनेक प्रकार के  रूप ले लिए है हर वर्ष इस महामारी के अलग अलग रूप सामने आकर विश्व को खोखला कर रहे  है  इसलिए हमारा लक्ष्य अपनी इम्युनिटी को बढ़ाना होना चाहिए ताकि महामारी से बचाओ किया जा सके यह महामारी हमपर जानलेवा साब...