जैन समाज की महिला विंग ने फैशन शो का किया आयोजन अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन ।
दिल्ली एनसीआर- जैन समाज की महिला विंग ने फैशन शो का किया आयोजन । ● अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन । ग्रेटर नोएडा। जीतो महिला विंग ने जीतो नेशनल गेम के साथ महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक सदस्य नम्रता जैन नवकर मंत्रा द्वारा शुरु किया गया। कार्यक्रम शुरुआत में एनजीओ एंजल्स एकेडमी के बच्चों ने स्पोर्ट्स ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरे। जीतो सदस्य मीनाक्षी जैन और राधिका जैन द्वारा मेरेम लेबल का प्रदर्शन किया गया। डिजाइनर अर्शिया जैन द्वारा माई ताई ने रैंप पर ग्लैमर का तड़का लगाया। नोटिस मी के स्टनिंग बैग्स ने ग्लैमर को उभारा। नई दिल्ली लेडीज विंग की चेयरपर्सन सुरभि जैन लेबल आशा गौतम में शो स्टॉपर थीं इस दौरान सोनाली जैन के निर्देशन में जैन समाज की महिलाएं रैंप पर उतरीं। रैंप पर उतरने वाली महिलाओं में मीनाक्षी जैन, मनीशा रखेचा, नैना जैन, संगीता जैन सहित दर्जनों महिलाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसी के साथ डि...