Posts

Showing posts from May 29, 2022

जैन समाज की महिला विंग ने फैशन शो का किया आयोजन अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन ।

Image
दिल्ली एनसीआर- जैन समाज की महिला विंग ने फैशन शो का किया आयोजन । ● अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन । ग्रेटर नोएडा। जीतो महिला विंग ने जीतो नेशनल गेम के साथ महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह शामिल हुई।  कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक सदस्य नम्रता जैन नवकर मंत्रा द्वारा शुरु किया गया। कार्यक्रम शुरुआत में एनजीओ एंजल्स एकेडमी के बच्चों ने स्पोर्ट्स ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरे। जीतो सदस्य मीनाक्षी जैन और राधिका जैन द्वारा मेरेम लेबल का प्रदर्शन किया गया। डिजाइनर अर्शिया जैन द्वारा माई ताई ने रैंप पर ग्लैमर का तड़का लगाया। नोटिस मी के स्टनिंग बैग्स ने ग्लैमर को उभारा। नई दिल्ली लेडीज विंग की चेयरपर्सन सुरभि जैन लेबल आशा गौतम में शो स्टॉपर थीं  इस दौरान सोनाली जैन के निर्देशन में जैन समाज की महिलाएं रैंप पर उतरीं।  रैंप पर उतरने वाली महिलाओं में मीनाक्षी जैन, मनीशा रखेचा, नैना जैन, संगीता जैन सहित दर्जनों महिलाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसी के साथ डि...

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार- अवैध हथियार बरामद

Image
जो अवैध हथियार/तमंचा दिखाएगा वह सलाखों के पीछे जाएगा । उत्तराखंड - दो दिन पूर्व एक युवक ने अपनी फोटो अवैध तमंचे के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की थी जो उसे महंगी पड़ी और सलाखों के पीछे जाना पड़ा। रुद्रपुर पुलिस ने उस व्यक्ति को कल दिनांक 30.5.2022 को मय तमंचे के प्रीत विहार रम्पुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया तो उसकी गुंडागर्दी तुरंत धरातल में आ गई और अपनी करने की माफी मांगने लगा जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए जिसके विरूद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 31.5.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया है।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनमानस को सख्त हिदायत दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोई भी व्यक्ति यदि अवैध हथियार या अपने हथियार का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

निर्बल कहाँ सबल हूँ मैं (आध्यात्मिक लेख) - सुमित नरूला

Image
● निर्बल कहाँ सबल हूँ मैं  (आध्यात्मिक लेख) । कृष्ण के अनन्य भक्त जन्मान्ध श्री सूरदास जी का अपने इष्ट के प्रति प्रेम एक जगत उदाहरण है। जिसमें इन्होंने केवल मन की आंखों से देखकर कृष्ण की बाल लीला से उनके बड़े होने तक संपूर्ण विवरण कलमबद्ध कर इस संसार को दिया। चाहे वो कृष्ण के धरती पर प्रथम पग रखकर चलते समय उनके पैरों में पहनी हुई पायलों के नुपरु की मधुर ध्वनि के बारे में अत्यंत प्रेम से परिपूर्ण हैं, तो कहीं भगवान कृष्ण की माखन चोरी की लीला पर मीठे उलहानों के पीछे अगाध भक्ति एवं वात्सल्य प्रेम का अत्यंत ही अनूठा विवरण है। ऐसा प्रतीत होता है कि वे अपने परममित्र कान्हा के साथ ही बाल लीला को देखते हुए उन्हीं के साथ-साथ उनके अन्य सभी लीलाओं के परिदृश्य को अपने हृदय में उतारते हुए अगाध प्रेम से उसे बता रहे हैं।                            सांकेतिक तस्वीर एक समय भगवान श्री कृष्ण ने सूरदास जी की इस अगाध भक्ति एवं प्रेम का परीक्षा लेने का निश्चय किया। एक दिवस सायं काल तक कृष्ण की रचनाओं का विवरण करते हुए रात्रि...

होम्योपैथी धूम्रपान की आदत छोड़ने में मदद करती है - विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष लेख

Image
● होम्योपैथी धूम्रपान की आदत छोड़ने में मदद करती है - विश्व तंबाकू निषेध दिवस - पर्यावरण की रक्षा करें ● AKGsOVIHAMS में होम्योपैथी और मनोविज्ञान परामर्श  के माध्यम से स्मोकिंग एडिक्शन छोड़ सकते हैं खबर के अनुसार इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर थीम है पर्यावरण की रक्षा करें भारत में हर साल बड़ी संख्या में मौतें धूम्रपान के कारण होती हैं . मादक पदार्थों की लत और दुरुपयोग के खतरे के वर्तमान दिनों में धूम्रपान हालांकि एक प्रकार का मामूली दोष माना जाता है धूम्रपान, जलने वाले पदार्थ, आमतौर पर तंबाकू से धुएं को बाहर निकालने कार्य को धूम्रपान कहा जाता है इसकी उत्पत्ति के बाद से कभी भी धूम्रपान विरोधी अभियान इतना मजबूत नहीं हुआ जितना आज है, खासकर पश्चिमी देशों में। अनुसंधान और वैज्ञानिकों ने दुनिया को दिखाया है कि धूम्रपान आज के प्रमुख स्वास्थ्य खतरों में से एक है। औद्योगिक देशों में धूम्रपान रोकथाम योग्य, रोगों, विकलांगता और समय से पहले मौत का प्रमुख कारण है। दुर्भाग्य से, हमारे देश में धूम्रपान और इसके जोखिम के बारे में एक आम आदमी की जागरूकता बहुत कम है, सामुदाय...

महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा व अन्य समाज सेवियों को पीएसएम (PSM) राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 से किया गया सम्मनित

Image
दिल्ली- प्राप्त खबर के अनुसार आज "काइट ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूट" व पाई (पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया) के फाऊंडर चैयरपर्सन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह जी  के द्वारा मुरादनगर मे पीएसएम (PSM) राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सम्पूर्ण देश से 300 शिक्षको व समाजसेवियो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व गैस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में पद्मश्री डॉक्टर एम वली जी, सीबीएसई के जॉइंट सेक्रेटरी श्री आरपी सिंह जी, गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी, मेरठ प्रिंसिपल एसोसिएशन के चैयरमेन करमेंद्र सिंह जी व मेरठ एसोसिएशन के सेक्रेटरी जी पी सिंहा जी। देश के प्रसिद्ध समाजसेवी व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी उनके ट्रस्ट के द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर के बच्चो को आईआईटी - नीट की कोचिंग नि:शुल्क मे उपलब्ध कराने के लिए पीएसएम (PSM) राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया गया। अन्य समाजसेविका व समाजसेवक के नाम इस प्रकार से है। समाजसेविका प्रीति चिटकारा जी, शिवानी लाखा जी, रितू जी, ...

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पूर्व निष्काषित जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की ।

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने शिवसेना पार्टी प्रमुख ऊर्ध्व ठाकरे , डीएम, एसएसपी व अन्य संबंधित अधिकारियों को पूर्व जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र प्रेषित किया ! दिए गए शिकायत प त्र में मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र अरोड़ा को नकली तथा निष्काषित बताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की ।                          सांकेतिक तस्वीर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने पत्र में आरोपी  के विरुद्ध लोगो को ठगने व अवैध धंधे करने, अवैध वसूली व अन्य कई  प्रकार के गंभीर आरोप लगाए साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि आरोपी की शिकायत शीर्ष नेतृत्व पर पहुंचने पर इसे शिवसेना से निष्काषित किया जा चुका है तथा निष्काशन की घोषणा शिवसेना के मुखपत्र/समाचार पत्र माने जाने वाले "सामना" में  25 जुलाई 2016 के अंक में की जा चुक...

खेलो इंडिया के मोदी के सपनो को पूरा करेंगे जीतो के खिलाड़ी -प्रवेश वर्मा

Image
● जीतो गेम्ज़ का अगला सीज़न द्वारका  स्टेडियम में  -प्रवेश वर्मा ● देश के लिए मेडल लाओ मोदी से मिलाऊँगा  -प्रवेश वर्मा ● जैन परिवार के  जरूरतमंद  बच्चों को स्पॉन्सरशिप  -हेमंत जैन ● सभी युवा जैन को जोड़ने का काम करेंगे जीतो - प्रवेश वर्मा भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने जीतो नैशनल गेम्ज़ के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की अगर आप देश के लिए मेडल जीतोगे तो प्रधानमंत्री मोदी से उनको मिलाने में मदद करेंगे । अगले सीज़न में द्वारका में खेल आयोजन कराने का आव्हान किया।हेमंत जैन जो की जीतो नैशनल गेम्ज़ के प्रायोजक है उन्होंने कहा की सभी ज़रूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। जैन इंटर्नैशनल ट्रेड ऑर्गनायज़ेशन जीतो के बैनर में तीन दिवसीय खेल आयोजन में देश भर से ७०० से ज़्यादा जैन खिलाड़ियों ने भाग लिया और १०० से ज़्यादा पदक हासिल किए। क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने भी जीतो दिल्ली टीम को फ़ाइनल जितने पर बधाई दो और गोल्ड मेडल भी दिया इस कार्यक्रम के दौरान हेमंत जैन सोनाली जैन बजरंगबोथरा विक्रम जैन प्रसन जैन किशोर जैन ...

ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया व अन्य संस्थाओं द्वारा मिलकर होटल मेट्रोपॉलिटन में किया गया संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस का आयोजन।

Image
दिल्ली- ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया ने आईसीयूएनआर, लायंस क्लब दिल्ली वेज और स्मेबिज के साथ मिलकर होटल मेट्रोपॉलिटन नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस का आयोजन किया। इसमें दिल्ली के राजनयिकों और कुलीन लोगों ने भाग लिया  उरुग्वे के राजदूत, कंबोडिया के उप राजदूत,  संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनीतिक और वीजा परिषद,  रूसी दूतावास की शिक्षा और सैन्य परिषद कॉमरोस की परिषद जनरल,  से राजनयिक मलावी , नाइजीरिया,  जिम्बाब्वे,  पाकिस्तान,  फिलिस्तीन बुर्किना फासो का स्वागत जीटीटीसीआई और लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन डॉ गौरव गुप्ता ने किया। महासचिव श्री के एल मल्होत्रा ​​ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव का संदेश पढ़ा। शांति के लिए उनके योगदान के लिए उन्हें फिलिस्तीन दूतावास के राजदूत से प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया श्री आशीष गुप्ता और श्री कपिल खंडेलवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। आईआरएस और अभिनेता श्री साहिल सेठ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसकी खूब सराहना की गई और इसमें भाग लिया। ...

जीते नेशनल गेम का शानदार हुआ समापन-क्रिकेट में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुम्बई को हराकर जीता मैच ।

Image
● जीते नेशनल गेम का शानदार  हुआ समापन- क्रिकेट में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुम्बई को हराकर जीता मैच -क्रिकेटर भुवनेश कुमार व भाजपा सांसद प्रवेस साहिब वर्मा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO)  नेशनल गेम का शानदार समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी भुवनेश कुमार व भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, पश्चिमी दिल्ली शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ शुरु हुआ। इस दौरान जीतो गेम के विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल देकर मुख्य अतिथि ने  प्रोत्साहित किया।  इस दौरान प्रवेश वर्मा जीतो गेम में शामिल खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि खेलने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरुरी है, उन्होंने कहा कि नेशनल में जीत दर्ज करने वाले चैम्पियन खिलाडियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिलवाऊंगा। प्रधान मंत्री खेल के प्रति हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने अगला खेल दिल्ली के द्वारका स्टेडियम में खेलने के लिए आमंत्रित किया।  ...

जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) के सांस्कृतिक संध्या में कैलाश खेर ने अपनी गायकी से मचाया धमाल

Image
● कैलाश खेर ने अपनी गायकी से मचाया धमाल ग्रेटर नोएडा। जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (JITO) के सांस्कृतिक संध्या में कैलाश खेर ने अपनी गायकी से  धमाल मचाया , जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे जीतो नेशनल गेम के म्यूजिकल नाइट में सूफी गायक कैलाश खेर शामिल हुए उन्होंने अपनी गायकी से दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। शनिवार  शाम जैसे ही कैलाश खेर मंच पर पहुंचे, दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. कैलाश खेर ने 'हो गई मैं तेरी दीवानी, जय जयकारा जय जयकारा स्वामी देना साथ हमारा, यारा तेरी याद, तू जाने न, मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया, ढोल बजदा, पिया के रंग रंग देनी ओढ़नी, तौबा-तौबा रे तेरी सूरत, तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा डोलना' आदि अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया और दर्शक जमकर झूमे।  कैलाश खेर ने युवाओं को जीतने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा आप खेल को जीतकर जैन समाज का दुनिया मे नाम रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम में विक्रम जैन, मनोज मेहता, राजेश कुमार जैन , रमन जैन, बजरंग बोथरा, संजीव जैन, विकास जैन, अंकित जैन, प्रवीन रांका, आयुश न...