Posts

Showing posts from June 5, 2022

दिल्ली के अणुव्रत भवन में आयोजित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दक्षिण दिल्ली के नए अध्यक्ष हीरा लाल गेलड़ा बने

Image
दिल्ली के  अणुव्रत भवन में आयोजित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दक्षिण दिल्ली के नए अध्यक्ष हीरा लाल गेलड़ा बने उन्होंने अपने दो साल  के कार्यकाल के लिए अपनी टीम का चयन कर उन्हें शपथ दिलायी. साधु संतो की सेवा करना, दक्षिण दिल्ली में सभा के लिए नए भवन का निर्माण करना, और तेरापंथ समाज के लोगों को जोड़ना इन तीन कामों की प्राथमिकता तय करते हुए हीरा लाल गेलड़ा ने पूरे विश्व  के सभी लोगों से सुख शांति और सदभाव से रहने की अपील की. कल्याणपरिषद के के सी जैन साहेब ने हीरा लाल को बधाई देते हुए दिल्ली के जैन समाज के लिए नए नए उपयोग करने पर ज़ोर दिया और समाज कल्याण की बात कही दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा लाल जी को बधाई देते हुए को वात्सल्य पीठ जो की जो की शाशन माता की अंतिम स्थली है के कार्य को तेज़ी से करने तथा ६००० जैन परिवारों को जोड़ने का काम करने में सहयोग का वादा किया महासभा के उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड ने हीरा लाल को साधु संतो के सार सम्भाल करने में हर तरह से मदद का भरोसा दिया कल्याणपरिषद के संयोजक श्री के सी जैन, ...

जनता से संवाद करें MCD कर्मचारी - ज्ञानेश भारती

Image
जनता से संवाद करें MCD कर्मचारी - ज्ञानेश भारती दिल्ली- खबर के अनुसार MCD के नए कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने अपना कार्यभार सँभालते ही सभी निगम अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो जनता के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद करें।  आदेशानुसार निगम अधिकारी जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं। जनता की मूलभूत समस्याओं को जानकर उसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं।   दिल्ली नगर निगम के एकीकरण तथा निगम पार्षदों के कार्यकाल समाप्त होने पर निगमायुक्त ज्ञानेश भारती के आदेश पर सभी वार्डों के लिए नोडल अधकारियों की नियुक्ति की गई है । जिनका काम वार्ड की समस्याओं का निराकरण, प्रतिदिन अपने वार्ड का दौरा, सभी क्षेत्रवासियों से मिलना होगा । सभी विभाग के अध्यक्षों को यह अतिरिक्त उत्तरदायित्व दिया गया है।  इसी क्रम में वार्ड 61 सफदरजंग एन्कलेव के नोडल अधिकारी अतुल भारद्वाज ने सीधा संवाद के लिए सभी RWA को आमंत्रित किया। दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त प्रदीप  कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी RWA ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सीधी बात की। जिसके बाद प्रदीप कु...

राजेन्द्र नगर के उपचुनाव में दुर्गेश पाठक ने किया रिकार्ड मतों से जीतने का दावा

Image
राजेन्द्र नगर विधानसभाः उपचुनाव राजेन्द्र नगर के उपचुनाव में रिकार्ड मतों से जीतेंगे- दुर्गेश पाठक  "जिसकी सरकार उसी का उम्मीदवार,तभी खुलता है विकास का द्वार"--सन्दीप भारद्वाज --------------------------------- दिल्ली- राजेन्द्र नगर उपचुनाव में आम आदमी प्रत्याशी दुर्गेश पाठक का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। प्रतिदिन पाठक जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ आप कार्यकर्ताओं का काफिला भी निरंतर चलता रहता है। आप ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सचिव संदीप भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्याें से प्रभावित हैं। इसलिए पहले की तरह इस चुनाव में भी प्रचंड जीत की आशा है ।   संदीप भारद्वाज ने बताया कि दुर्गेश पाठक को जनसंपर्क में जनता का अपार प्यार व जनसमर्थन मिल रहा है। जनता के बीच जाने से पता चलता है कि एक तरफा मुकाबला है। उन्होंने दावा किया कि आने वाली 23 जून के मतदान के बाद नतीजे व प्रचंड बहुमत आम आदमी पार्टी के पक्ष में हो सकता है। उनके अनुसार जनता में भाजपा के प्रति बहुत आक्रोश है भाज...

"लायंस क्लब दिल्ली वेज" ने "विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस" पर किया बैठक का आयोजन

Image
दिल्ली- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर एक बैठक आयोजित की।  डोसा फैक्ट्री सीपी नई दिल्ली 7 जून 2022 को इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजनयिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी। लॉयन डॉ गौरव गुप्ता और संजय भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मलावी, कोरिया, बेलारूस, इरिटेरिया, बुर्किना फासो, म्यांमार और फिलिस्तीन के कॉमरोस और तवालु राजनयिकों की मानद परिषद ने इस अवसर पर शिरकत की। सभी ने खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की क्योंकि लाखों आबादी एक समय के भोजन से भी वंचित है। श्री पवन कंसल ने सभी अति विशिष्ट व्यक्तियों को उपहार भेंट किए। मुख्य आकर्षण छह फुट लंबा डोसा था। उन्होंने इसको रखने के लिए दो मेजें लीं। सभी ने सबसे लंबे डोसे के सिंगल बाइट का आनंद लिया। अच्छा स्वादिष्ट खाना और सदस्यों के गानों ने शाम को यादगार बना दिया। रिपोर्ट- सुनीत नरूला

आस एक प्रयास संस्था द्वारा अशोक विहार में मिस्टिक मिलांग में नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे पर भव्य आयोजन..

Image
दिल्ली- आस एक प्रयास संस्था  द्वारा अशोक विहार में मिस्टिक मिलांग में नेशनल कैंसर सर्वाइवर डे पर भव्य आयोजन..  आस एक प्रयास संस्था द्वारा सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ इवेंट मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर्स डे के उपलक्ष में किया गया। आस एक प्रयास संस्था की संस्थापक डॉक्टर दीपिका ऐ भाटिया और अजय भाटिया जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन लोगो को अपने जीवन के प्रति जागरूक करने के लिए किया। उनका मानना है की कैंसर के बाद ज़िन्दगी थम नहीं जाती, हम अपनी इच्छा शक्ति से उसे वापस पटरी पर ला सकते हैं। डॉक्टर दीपिका ए भाटिया जी जो के खुद लास्ट स्टेज से कैंसर विनर रह चुकी है। उनका मानना है कि कैंसर एक शाब्द है पूरी किताब नही।कैंसर के बाद कोई भी अंग निकलने के बाद खूबसूरती खत्म नहीं होती ,कॉन्फिडेंस और सूझ बूझ से आप फिर से जिंदगी को सेलिब्रेट कर सकते हो। कार्यक्रम की शुरूवात द्वीप प्रज्वलन  और गणेश वंदना के द्वारा हुआ जिसमे गणेश वंदना में मोना तूर ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में गणमानय  लोगो ने  उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में...

डॉ मनीषा कौशिक को मिला ग्रीन सोसाइटी और स्ट्रैटेजिक पार्टनर रूटस्किल्स द्वारा "ग्रीन इंडिया खिताब" से सम्मान।

Image
प्रसिद्द पर्यावरणविद व उद्यमी डॉ मनीषा कौशिक जी को ग्रीन सोसाइटी  और स्ट्रैटेजिक पार्टनर रूटस्किल्स द्वारा "ग्रीन इंडिया खिताब" से सम्मान।                                                                                                                                                                                  पर्यावरण के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्यरत पर्यावरणविद्  उद्यमी डॉ मनीषा कौशिक जी को पिछले दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान आयोजित वर्ल्ड एनवायरमेंट एक्सपो के मौके पर ग्रीन इंडिया सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक...

नेचर वॉरिअर नरेंद्र सिंह सोढा को ग्रीन सोसाइटी और स्ट्रैटेजिक पार्टनर रूटस्किल्स द्वारा "ग्रीन इंडिया खिताब" से सम्मान।

Image
जोधपुर राजस्थान के रहने वाले नेचर वॉरिअर नरेंद्र सिंह सोढा को ग्रीन सोसाइटी और स्ट्रैटेजिक पार्टनर रूटस्किल्स द्वारा "ग्रीन इंडिया खिताब" से सम्मान। पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यरत पर्यावरणविद्  नरेंद्र सिंह सोढा को पिछले दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान आयोजित वर्ल्ड एनवायरमेंट एक्सपो के मौके पर ग्रीन इंडिया सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, यूनाटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के सहयोग से आयोजित किया गया था। स्ट्रैटेजिक पार्टनर रुटस्किल्स की संस्थापिका,पर्यावरणविद व ग्रीन इण्डिया सोसाइटी की सलाहकार श्रीमती भाविशा बुद्धदेव ने जानकारी दी कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 4 जून से 6 जून तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में पर्यावरण पर विश्व सम्मलेन, स्वच्छ ऊर्जा और नई तकनीक पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के साथ-साथ ऑल इंडिया मेयर व आर डब्लू ऐ (कोरवा) का शिखर सम्मलेन आयोजित किया गया।  ● नरेंद्र सिंह सोढ़ा का विशेष योगदान  नरेंद्र सिंह सोढ़ा जोधपुर राजस्थान में प्रदूषित कायलाना ...

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने किया धरना प्रदर्शन ।

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार आज शिव सैनिकों ने जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पब्लिक स्कूलों की मनमानी के विरोध में मुरादाबाद जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया ! डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा  कि महानगर के तमाम प्राइवेट पब्लिक स्कूलों में प्रतिवर्ष एडमिशन,री एडमिशन,शुल्क वृद्धि, पंखा कूलर,फैन आदि के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है यही नही बच्चों की  किताबें व ड्रेस एक ही दुकान से खरीदवाई जा रही हैं । इसके अलावा डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार ऐसा करने  वाले कच्चा व पक्का किसी भी प्रकार का बिल नहीं दे रहे है ।जिससे राजस्व की भी हानि हो रही है ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सख्त चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो शिव सैनिक कमिश्नर कार्यालय पर भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे ।  आयोजित धरना प्रर्दशन में वरिष्ठ उप जिला प्रमुख बाबा कुशल सिंह, महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, जिला प्रमुख अनुसूचित सेना प्रमोद सागर, जिला महासचिव रामोतार साग...

दिल्ली स्थित मंगोलिया दूतावास में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, ICHR, अपना समाज, लायंस क्लब दिल्ली Veg तथा ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया आयोजन ।

Image
ICHR, अपना समाज और लायंस क्लब दिल्ली Veg . के साथ ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा  5 जून 2022 को मंगोलिया के दूतावास नई दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।  यह एक सफल आयोजन था जिसमें विभिन्न देशों  द्वारा अच्छी तरह से भाग लिया गया था।   राजदूत मंगोलिया,  उरुग्वे,  म्यांमार,  सीडीए चेक रिपब्लिक  ,बेलोरूस,  पापुआ न्यू गिनी,  कॉमरोस  , मोंटेनेग्रो,  राजनयिक,  अमेरीका,  रूस,  कोरिया,  मलेशिया, भूटान  ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । इस कार्यक्रम में उप्र उद्योग मंत्री श्री रविकांत गर्ग, आईसीएचआर की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा ओसवाल, यशोदा अस्पताल की डॉ उपासना अरोड़ा, पूर्व राजदूत राजन और कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। संस्थापक अध्यक्ष लॉयन डॉ गौरव गुप्ता ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। श्री के एल मल्होत्रा ​​और श्रीमती अरुणा ओसवाल ने अपने स्वागत भाषण में स्वच्छ और हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। श्री के एल मल्होत्रा ​​ने बताया विश्व पर्यावरण...

पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्‍या पर जयप्रभा उद्यान में हुआ पौधारोपण, पर्यावरण को बचाने के लिए किया गया आयोजन

Image
● पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्‍या पर जयप्रभा उद्यान में हुआ पौधारोपण: अभय सिन्‍हा    ● पर्यावरण को बचाने के लिए अमर शहदों की याद में हुआ  वृक्षारोपण: रागिणी रंजन नई दिल्‍ली,  विश्‍व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्‍या पर स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों और सपूतों की याद में बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य जयप्रभा उद्यान में संपन्‍न हुआ। लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्‍ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र एवं ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के जानेमाने पर्यावरणविद् एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।  केंद्र एवं जीकेसी के संयुक्त प्रयास से शनिवार को लोकनायक सेतु छठ घाट (आईटीओ पुल) के समीप जयप्रभा उद्यान में आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यकम में प्रख्यात पर्यावरणविद्, समाजसेवी, भू-गर्भ विज्ञानी, समाज सेवक, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित पर्यावरण कार्यकर्ता और कई स्‍कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। केंद्र के महासचिव अभय सिन्हा ने बताया कि देश के स्वाधीनता संग्राम के अ...

तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित हुआ वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन

Image
वैश्य समाज को अधिक से अधिक संगठित होने का आहवान करते हुये सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने आज कहा, अब किसी से डरने, संकोच करने का वक्त नहीं है। खुलकर अपनी राजनीतिक निष्ठा को प्रदर्शित करें, तभी हमारी बात सुनी जाएगी।  उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में वैश्य समाज की अहम भूमिका है, मगर राजनीतिक रूप से हम पिछडे हुए है। इसका एकमात्र कारण अपनी राजनीतिक निष्ठा जाहिर करने में हिचकिचाहट है। वैश्य समाज को यह हिचकिचाहट समाप्त करनी होगी। बिना राजनीतिक रूप से सशक्त हुए समाज की मदद नहीं कर सकते और इसके लिये सभी को सारे मतभेदों को भुलाकर एकजुट होना होगा। भारत को विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। जनतंत्र में जनता का महत्व सर्वोच्च होता है।   श्री गंगा प्रसाद यहां तालकटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित विराट वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज के युवाओं और महिलाओं से अनुरोध करते हुये कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में रह कर प्रयन्तशील रहे। मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं स...