अपना समाज द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस के 50 दिवसीय योगा कार्यक्रम के 47 दिन पुरे होने पर बैठक का आयोजन
● योग करे और तनाव दूर करे अपना समाज फाउंडेशन कहता है ● योग ही जीवन दान है अपना समाज फाउंडेशन कहता है ● योग जीवन को स्वस्थ बनाता है अपना समाज फाउंडेशन कहता है ● इस योग दिवस पर प्रण ले के योग को जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देंगे अपना समाज द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस के 50 दिन योजना के 47 दिन पुरे होने पर बैठक का आयोजन किया गया । जैसा कि आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अपना समाज फाउंडेशन ने 02.05.2022 से 21.06.2022 तक 50 दिवसीय योगा योजना की शुरुआत की थी! अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई योगा योजना के 18.06.2022 को केवल 3 दिन बचे हैं और 47 दिन समाप्त हो गए हैं, इसलिए शुक्रवार 17 जून 2022 को अपना समाज फाउंडेशन द्वारा पुन: बैठक का आयोजन किया गया जो की अपना समाज फाउंडेशन के व्यावसायिक स्थल में हुई, जिसमें अपना समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता और सचिव श्री सुभाष गोयल और अपना समाज फाउंडेशन के अन्य संबंधित सदस्य शामिल थे। इस बैठक में अपना समाज फाउंडेशन की कमेटी के सदस्यों ने योगा योजना...