Posts

Showing posts from June 12, 2022

अपना समाज द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस के 50 दिवसीय योगा कार्यक्रम के 47 दिन पुरे होने पर बैठक का आयोजन

Image
● योग करे और तनाव दूर करे अपना समाज फाउंडेशन कहता है  ● योग ही जीवन दान है  अपना समाज फाउंडेशन कहता है ● योग जीवन को स्वस्थ बनाता है अपना समाज फाउंडेशन कहता है ● इस योग दिवस पर प्रण ले के योग को जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देंगे  अपना समाज द्वारा इंटरनेशनल योग दिवस के 50 दिन योजना के 47 दिन पुरे होने  पर बैठक का आयोजन किया गया । जैसा कि आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अपना समाज फाउंडेशन ने 02.05.2022 से 21.06.2022 तक 50 दिवसीय योगा योजना की शुरुआत की थी! अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई योगा योजना के 18.06.2022 को केवल 3 दिन बचे हैं और 47 दिन समाप्त हो  गए हैं, इसलिए शुक्रवार 17 जून 2022 को अपना समाज फाउंडेशन द्वारा पुन: बैठक  का आयोजन  किया गया जो की अपना समाज फाउंडेशन के व्यावसायिक स्थल में हुई, जिसमें अपना समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता और सचिव श्री सुभाष गोयल और अपना समाज फाउंडेशन के अन्य संबंधित सदस्य शामिल थे। इस बैठक में अपना समाज फाउंडेशन की कमेटी के सदस्यों ने योगा योजना...

संदीप भारद्वाज ने समस्याओं पर ट्वीट किया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सुविधाओ को जल्द दुरुस्त करा दिया ।

Image
नई दिल्ली,वीरवार,राजागार्डन स्थित सबरजिस्ट्रार  दफ़्तर बसईदारापुर जहां मकानों की खरीदफरोख्त और सरकारी दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन होता है। वहां सुविधाएं हुई दुरुस्त पिछले दिनों देखने में आया कि वहां पर पब्लिक के बैठने का जो वेटिंग हॉल है वहां पर सुविधाओं का अभाव है। ए/सी भी पर्याप्त नहीं हैं और जो हैं भी वह भी कार्य नहीं कर रहे।स्टील की कुर्सियां भी कई टूटी हुई हैं।पंखे भी ठीक न नहीं और सार्वजनिक शौचालयों में भी कमियां हैं।हमारे संवाददाता को आप ट्रेड विंग दिल्ली के सचिव सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने इन कमियों का उल्लेख ट्विटर के माध्यम से माननीय राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत को किया। ट्वीट करने के बाद उनका जवाब आया कि आपके द्वारा की गई शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी,और आज पांच दिन बाद मंत्री जी का ट्वीट आया जिसमें बताया गया कि बसईदारापुर सबरजिस्ट्रार कार्यालय में नए AC भी लग गए हैं और बाकी सारी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर दी गयी हैं।जिसकी तस्वीरें भी दर्शायी गयी हैं। सन्दीप भारद्वाज ने यह सब बताते हुए दिल्ली की आम आदमी सरकार की तारीफ की और बताया क...

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की तरफ से पत्र लिख कर नूपुर शर्मा व उनके परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई ।

Image
हल्द्वानी- एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से मातृशक्ति के सम्मान में नूपुर शर्मा को सरेआम धमकी देने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने एवं नूपुर शर्मा को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह को हल्द्वानी सिटी में मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के द्वारा ज्ञापन भेजा । इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा कि नूपुर शर्मा को परिवार सहित लगातार धमकियां दी जा रही हैं जिसे भारत सरकार बहुत ही गंभीरता से लेकर नूपुर शर्मा के जान माल के खतरे को देखते हुए नूपुर शर्मा और अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान करें क्योंकि जिस प्रकार से आतंकवाद का कोई नियम और कानून नहीं होता ठीक उसी प्रकार से नूपुर शर्मा को सरेआम धमकी देने वालों का भी कोई नियम कानून नहीं हैं इसलिए धमकी देने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिससे गलत कार्य करने वालों के मन में भारतीय कानून व्यवस्था का ...

गांधी आश्रम कार्यालय पर धरना दे रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शिवसेना का समर्थन, शीघ्र न्याय न मिलने पर धरना/प्रदर्शन की चेतावनी।

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- प्राप्त खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सेनिकों ने कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया । डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन 5 जनवरी से गांधी आश्रम कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठे 185 सेवानिवृत कर्मचारियों के समर्थन में रक्खा गया है ।   शिवसैनिकों ने इस धरने का समर्थन करते हुए उनका 6 करोड ₹ बकाया वेतन, 6 करोड़ ₹ ग्रेच्युटी,12 करोड ₹ भविष्य निधि का दिलाने, आर.सी की शेष रकम दिलाने, क्षेत्र पेशगी का नाम पुनः भविष्य निधि करने, ब्याज दर 4.50% के स्थान पर पुनः 7.25% करने,पुनः रखे गए 5 रिटायर्ड मेंबरो को तत्काल हटाने तथा करोड़ों रुपयों के घोटाले के आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कराने की मांग की इसके अलावा जल्दी न्याय न मिलने पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने विधानसभा लखनऊ पर धरना/प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है । धरना/प्रदर्शन में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, जि...

नई दिल्ली पांच सितारा होटल ली मेरिडियन होटल में नवदृष्टि ग्रुप द्वारा "लिव इट अप" बुक पार्ट -1 की धमाकेदार लॉन्चिंग

Image
नई दिल्ली पांच सितारा होटल ली मेरिडियन होटल में नवदृष्टि ग्रुप द्वारा लिव इट अप बुक पार्ट -1 की धमाकेदार लॉन्चिंग हुई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ।किताब की लॉन्चिंग में दिल्ली की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।मुख्य अथिति ब्लोकच कोचर ,एडिशनल कमिश्नर राखी गुप्ता,रतन कौल ,तारा मल्होत्रा,परिधि शर्मा,करुणा गोयल,मीनू गुप्ता,ऋतु,ज्योत्सना अत्रि ने लिव इट अप की राइटर पूनम कालरा को सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।तो वहीँ सभी महमानों को गणेश भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। लिव इट अप बुक की राइटर पूनम कालरा ने स्टेज पर बुक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बुक लॉन्चिंग में नवदृष्टि ग्रुप की फाउंडर नीतू सिंघल,संजय सिंघल का मुख्य योगदान रहा। रिपोर्ट- सुनीत नरूला

- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने सेवॉय सूट होटल मानेसर में अपनी 9वीं चार्टर नाइट का आयोजन किया ।

Image
दिल्ली- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने सेवॉय सूट होटल मानेसर में अपनी 9वीं चार्टर नाइट का आयोजन किया है। यह मस्ती से भरी सांस्कृतिक संध्या थी। लायन गौरव गुप्ता, चार्टर अध्यक्ष ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पापुआ न्यू गिनी के राजदूत और बुर्किना फासो के राजनयिक थे। विगत अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन के एम गोयल विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्ष लायन नवरत्न अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। लॉयन गौरव गुप्ता ने वर्ष 2022-23 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष लॉयन डॉ पवन कंसल और उनकी पूरी टीम का परिचय दिया। पीआईडी ​​लायन के एम गोयल ने लायन गौरव गुप्ता को उनके अथक प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमाणपत्र और पिन प्रदान किया। गायक रेणुका गौर और अभिषेक खंडेलवाल ने धुनें गाईं। मिसेज और मिस्टर के एल मल्होत्रा ​​को सबसे क्यूट कपल घोषित किया गया। श्री गौरव गोयल को मिस्टर लायन चुना गया सुश्री नीति गखर को मिस लॉयन चुना  गया  कार्यक्रम का संचालन लॉयन संजय अग्रवाल ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया। लॉयन कपिल खंडेलवाल, कवलजीत सिंह और जितेंद्र चा...

32वें जन्मदिवस पर आदित्य ठाकरे का अयोध्या आगमन, स्वागत करेंगे मुरादाबाद के 101 शिवसैनिक- डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश-  खबर के अनुसार आज डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अध्यक्षता में शिवसेना की एक बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक होटल राजन, बुद्ध बाजार में संपन्न की गई ! इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के 15 जून को अयोध्या आगमन पर मुरादाबाद से 101 शिव सैनिकों ने उनका स्वागत करने के लिऐ अयोध्या जाने का निर्णय लिया हैं । बैठक में जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि 15 जून को आदित्य ठाकरे अपने 32 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे तत्पश्चात आरती में सम्मिलित होंगे ! इस मौके पर मुरादाबाद से 101 शिव सैनिक आदित्य ठाकरे की आगवानी व उनका स्वागत करने अयोध्या जायेंगे ! शिव सैनिकों ने आदित्य ठाकरे के 32 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मिठाई वितरित की तथा शिवसेना नेता संजय राउत  के चौथी बार राज्यसभा सदस्य मनोनीत होने पर बधाई भी प्रेषित की ! बैठक में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, वरिष्ठ जिला महासचिव डा.प्रकाशवीर विश्नोई, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, वरिष्...