Posts

Showing posts from June 19, 2022

कमल कश्यप के साथ मारपीट करने वाले आरोपी जागेश्वर ने मारपीट का आरोप स्वीकारते हुए मांगी माफी दिया माफीनामा

Image
लुधियाना पंजाब - कमल कश्यप के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी जागेश्वर ने मारपीट के आरोप को स्वीकारते हुए लिखित रूप से माफी मांग ली है ।  आपको बताते चलें कि गत 19 जून  को कमल कश्यप के छोटे भाई अर्जुन को जागेश्वर के भांजे अल्ली ने बड़ी मात्रा में शराब पिलाई उसे शराब इतनी पिलाई गई कि वो अपने नियत स्थान पर आने में असमर्थ हो गया जब कमल अर्जुन को लेने पहुंचा तो इसी बात को लेकर कमल व अल्ली के बीच तीखी बहस तथा गाली-गलौच हो गई । जिसके बाद कमल घटना स्थल से अपनी फैक्ट्री की ओर आने लगा तभी गुस्से से बौखलाए अल्ली के मामा जागेश्वर ने आपने अन्य साथियों के साथ मिल कर कमल कश्यप को रास्ते मे घेर लिया तथा उस पर हॉकी तथा डंडों से हमला बोल दिया था इस घटना में कमल कश्यप को मामूली चोटें आई तथा उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई घटना स्थल के आसपास कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे । ज्ञात हो कि इस मामले की लिखित शिकायत लुधियाना की जगतपुरी चौकी में दी गई तथा उसकी प्रतिलिपि थाना हैबोवाल व एडीसीपी को भी भेजी गई ।  इसी संबंध में आज 25 जून को लुधियाना की जागतपुरी पुलिस चौकी म...

मुरादाबाद रेल यात्रियों की सुरक्षा पर मुरादाबाद शिवसेना ने उठाया सवाल, लगाए आरोप, मांगे पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी।

Image
मुरादाबाद रेल यात्रियों की जान किया जा रहा है खिलवाड़ मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्लेटफार्म संख्या 1 व  2 को जोड़ने वाला पूल लगभग डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा है यात्री ट्रेन बदलने के लिऐ लगभग 350 - 450 मीटर दूर पूर्व दिशा वाले पूल से जाते हैं तब तक अधिकांश यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है तथा कई यात्रियों/बैंडरों की  लाइने पार करते समय मृत्यु भी हो चुकी है ! इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खान-पान विभाग के एक अधिकारी के संरक्षण में रेलवे स्टेशन पर अधिकांश सामग्री नकली व सड़ी-गली बेची जा रही है जिसे रेलवे अधिकारियों के कुत्ते भी नहीं खा सकते डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार लगभग 50% स्टाल/ठेली मालिकों ने नियम विरुद्ध अपनी स्टालें/ठेली लगभग 10000 ₹ प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर दे रखीं हैं तथा  लगभग 50% बैंडरों के फर्जी मेडिकल है तथा लगभग 80% अवैध बैंडर हैं !  उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही हेतु शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक महो...

प्रसिद्ध समाजसेवी अनुज शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।

Image
नोएडा उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी, पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया और सहयोगी पार्टनर काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन ने उत्तरप्रदेश के जनपद शहर नोएडा मे स्थित महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर 110 ग्रेटर नोएडा मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी मे कॉरपोरेट अफेयर्स के निर्देशक रतिश गुप्ता जी और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पाई) के फाउंडर चैयरमेन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह जी, और सहयोगी पार्टनर काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन की निर्देशक डॉक्टर प्रीति छिटकारा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम मे सम्पूर्ण भारत से 100 शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्यो व एकमात्र प्रसिद्ध समाजसेवी अनुज शर्मा जी को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) की प्रोफ़ेसर डॉक्टर रंजना अरोड़ा जी, हरियाणा सरकार मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्य समन...

भारत में पहली बार सफेद दाग के मरीजों और डॉक्टरों ने मिलकर मनाया "वर्ल्ड विटिलिगो डे"

Image
दिल्ली- भारतवर्ष में लगभग 2 प्रतिशत लोग सफेद दाग से पीड़ित है। एक अध्ययन के अनुसार बहुत सारे मरीज उचित चिकित्सा ना मिलने के कारण इस समस्या से आजीवन जूझते रहते हैं, लगभग 30 प्रतिशत लोगों में उनकी आदतों के कारण, 25 प्रतिशत लोगों में गलत खान-पान के कारण, 21 प्रतिशत लोगों में असंतुलित मानोस्तिथि और अन्यों में वातावरण, सफेद दाग के प्रमुख कारण है। इसके कारण रोगियों को गंभीर पारिवारिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ता है, उन्हें दोस्त बनाने में, नौकरी पाने में, शादी करने में, छोटे कपड़े पहनकर बाहर जानें में और किसी  कार्येक्रम में जाने में भी बहुत असहजता का सामना करना पड़ता है। सफेद दाग के कारण रोगी गंभीर मानसिक तनाव से गुजरते हैं, जिस को ध्यान में रखते हुए एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर की डायरेक्टर डॉक्टर नितिका कोहली द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया और एक अत्यंत विशेष तरीके से "वर्ल्ड विटिलिगो डे" को विटिलिगो विकिंग्स फेस्टिवल के रूप में मनाया।  यह भारतवर्ष में होने वाला अपने आप में एक अनूठा एवं पहला कार्यक्रम था जिसमें डॉक्टरों के साथ-साथ बहुत सारे...

मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर लिखा पत्र ।

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पत्र लिख कर एक अवैध कब्जे को खाली कराने की मांग की है । तथा साथ में उक्त जमीन के लिए लड़ाई लड़ रही प्रार्थिनी कौसर जबीं का पत्र भी संलग्न किया गया है। इस पत्र में प्रार्थिनी कौसर जबीं  ने अवैध कब्जे को लेकर विस्तार से लिखा है तथा शाशन से इस जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की है । इस शिकायती पत्र में कहा गया है । कि-                                     सांकेतिक तस्वीर "प्रार्थिनी वक्फ स्वीदुल्लाह यू०पी० सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड  लखनऊ द्वारा नम्बर 472, मकान नं० 1, 2 व 3 मौहल्ला तम्बाकू वालान कोतवाली सदर  मुरादाबाद की नियुक्त मुतावल्लिया है। जो रजिस्टर हस्बे दफा 37 मुस्लिम वक्फ एक्ट 43  सन् 1995 दक्फ नं० 172 मुरादाबाद पर दर्ज है। मगर मदरसा जामे नईमिया पर अवैध रूप  से कब्जा कर रहने वाले कुछ आराजक तत्वों ने उक्त मकानों पर नाजायज कब्जा कर रखा  है जिसको खाली कराने के ...

लुधियाना पुलिस की कार्यशैली ने पीड़ित पक्ष की बढ़ाई टेंशन, आरोपी मजे से घूम रहा है, पुलिस कर रही है इंतज़ार ।

Image
लुधियाना पंजाब- प्राप्त खबर के अनुसार घटना 19 जून 2022 की रात की है । जब लुधियाना के हैबोवाल थानाक्षेत्र के सिविल सिटी इलाके में लोनी गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक कमल कश्यप  पर कुछ लोगो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया । जिसमे पीड़ित बाल- बाल बच गया । पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कमल की टांग पर हॉकी से लगभग 3 वार किए जिसमे उसे मामूली चोटें आई । इस हमले में  पीड़ित ने किसी तरह भाग अपनी जान बचाई ।  इस घटना की लिखित शिकायत गत 20 जून को नजदीक की जगतपुरी पुलिस चौकी में दी जा चुकी है लेकिन इस मामले में लुधियाना पुलिस का रवैया हैरान कर देने वाला है । 20 जून की दोपहर को ये शिकायत लुधियाना की जगत पुरी चौकी में दी गई थी उसके बाद पुलिस ने आरोपी जागेश्वर को फोन करके उसे चौकी में बुलाया लेकिन आरोपी जागेश्वर ने आने से इनकार कर दिया तथा शाम पांच बजे आने का आश्वाशन दिया । उसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ये कह कर घर भेज दिया गया की जब जागेश्वर चौकी आ जायेगा तब पीड़ित पक्ष को सूचना दे दी जाएगी । लेकिन आज 22 जून  को खबर लिखने तक पुलिस की कोई भी सूचना पीड़ित पक्ष को नही म...

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा व अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के तत्वावधान में अणुव्रत भवन दिल्ली में हुआ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ।

Image
दिल्ली- जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली एवं अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में  अणुव्रत भवन दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती शासन श्री साध्वी संघमित्रा जी के पावन सानिध्य में किया गया। शासनश्री साध्वीश्री शीलप्रभा जी के मंगलमत्रोचार से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी केसी जैन ने संभागियों को योग द्वारा असाध्य रोगो से मुक्ति की राह सुझायी। तेरापंथी सभा दिल्ली  के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया ने आचार्यप्रवर को नमन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस शुभारम्भ हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद दिया। स्वागत के स्वरों के साथ सद्भावना चौका शुभारम्भ की घोषणा की। योगिक क्रियाओं व ध्यान के रोचक प्रयोग कार्यक्रम संयोजक श्री विमल गुणेचा व श्री रमेश काण्डपाल ने करवाये।कार्यक्रम का कुशल संचालन दिल्ली सभा मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने किया। रिपोर्ट- सुनित नरूला

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित, युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को दिया सम्मान ।

Image
ऋषिकेश-  अच्छे कार्य करने पर हर कोई करता है सम्मानः डा. प्रेमचंद अग्रवाल अवॉर्ड अथवा पुरस्कार युवाओं में व्यवस्थित दृष्टिकोण का करते हैं निर्माणः डा. प्रेमचंद अग्रवाल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा और उद्यमी हुए सम्मानित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हैप इवेंट संस्था की ओर आयोजित हुआ बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हेप इवेंट संस्था की ओर से बिजनेस एक्सीलेंट एंड यंग अचीवर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं, उद्यमियों और दिव्यांगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। सोमवार को एक रिसॉर्ट में आयोजित अवॉर्ड समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य लोकल ...

जोधपुर के नेचर वॉरिअर नरेंद्र सिंह सोढा ग्रीन सोसाइटी व स्ट्रैटेजिक पार्टनर रूटस्किल्स द्वारा "ग्रीन इंडिया खिताब" से सम्मानित

Image
जोधपुर राजस्थान के रहने वाले नेचर वॉरिअर  नरेंद्र सिंह सोढा को ग्रीन सोसाइटी और स्ट्रैटेजिक पार्टनर रूटस्किल्स द्वारा "ग्रीन इंडिया खिताब" से सम्मान। ग्रीन इंडिया अभियान के तहत सम्मानित हुए नरेंद्र सिंह सोडा अपने बच्चों को पेड़ लगाना सिखाकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। इस फादर्स डे पर हम उन्हें और उन शिक्षाओं को सलाम करते हैं जो वह एक जिम्मेदार वैश्विक नागरिक के रूप में प्रदान करते रहे हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यरत पर्यावरणविद् नरेंद्र सिंह सोढा को पिछले दिनों दिल्ली के प्रगति मैदान आयोजित वर्ल्ड एनवायरमेंट एक्सपो के मौके पर ग्रीन इंडिया सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, यूनाटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के सहयोग से आयोजित किया गया था। स्ट्रैटेजिक पार्टनर रुटस्किल्स की संस्थापिका,पर्यावरणविद व ग्रीन इण्डिया सोसाइटी की सलाहकार श्रीमती भाविशा बुद्धदेव ने जानकारी दी कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 4 जून से 6 जून तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में पर्या...