Posts

Showing posts from June 26, 2022

गेल की "हवा बदलो" पहल ने स्वच्छ हवा के लिए सामाजिक जागरूकता अभियानों के लिए पुरस्कार जीता ।

Image
दिल्ली- गेल की हवा बदलो पहल ने स्वच्छ हवा के लिए सामाजिक जागरूकता अभियानों के लिए पुरस्कार जीता    गेल की "हवा बदलो" पहल ने बेहतर पर्यावरण के लिए वायु प्रदूषण के खिलाफ लगातार सामाजिक जागरूकता अभियानों के लिए ईटी ब्रांड इक्विटी शार्क अवार्ड '22 जीता। श्री एस हलदर, ईडी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस), गेल ने गेल की कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस टीम के साथ पुरस्कार प्राप्त किया।   गेल, एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, एक स्वच्छ वातावरण के लिए प्रतिबद्ध है जो गेल की कॉर्पोरेट मूल्य प्रणाली का एक अभिन्न अंग है और अपने मिशन वक्तव्य में मजबूती से शामिल है। गेल हवा बदलो पहल का समर्थन कर रहा है जो बेहतर हवा और पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नागरिकों से जुड़ती है।   गेल सतत विकास, बेहतर पर्यावरण और स्वस्थ जीवन की वकालत करते हुए ऐसी जागरूकता पहलों को जारी रखने का प्रयास करता है। रिपोर्ट- सुनित नरूला

नबी द्वारा पम्मा पर गाया गाना "धरने दिए सभी के लिए अपने लिए कभी ना जिए" रिलीज

Image
नबी द्वारा पम्मा पर गाया गाना "धरने दिए सभी के लिए अपने लिए कभी ना जिए" रिलीज सोशल मीडिया पर छाया पड़ा है पम्मा का गीत नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एंग्री मैन का खिताब पा चुके परमजीत सिंह पम्मा 26 वर्षों से समाज के हितों के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं उनके कार्यों को देखते हुए समय-समय पर उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म व गाने रिलीज होते रहते है  अनेक चैनलों व वेबसाइटों ने पम्मा पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है। अब इसी कड़ी में एक और मशहूर गायक नवदीप नबी  ने गीत गाया है जिसे मशहूर लेखक बलविंदर सिंह सोढ़ी ने लिखा है यह गाना पम्मा के प्रदर्शनों पर आधारित है इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा, मशहूर गायक सुरेखा रोबिन, प्रमुख समाज सेवी गौरव गुप्ता, डॉ आचार्य जीतू, डॉ आदित्यनाथ भट्टी, लेखक बलविंदर सिंह सोढ़ी, कुलदीप सिंह मारवा,सुभाष गोयल,अंजु गोयल सुखविंदर सारंग, मशहूर अभिनेता नरेंद्र सिंह लेखक गुरविंदर सिंह, सतपाल सिंह मंगा, गुरसिमरन कौर बिंदिया, मल्होत्रा, भावना धवन, रश्मीत कौर बिंद्रा ने पोस्टर रिलीज किया। यह कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरती से एंकर हिदायतुल्लाह संचालित किया।  म...

अब 14 जुलाई को होगी सपना चौधरी केस में बहस, मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने दी जनकारी

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार अब 14 जुलाई को होगी सपना चौधरी केस में बहस । मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार सपना चौधरी एक कार्यक्रम में 11 जून 2019 को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम आईं थीं उन्होंने सपना चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी ने अश्लील डांस किया था जिससे दर्शक बेकाबू हो गए थे तथा भीड़ ने जमकर हंगामा किया था, भीड़ को तितर-बितर व काबू में करने के लिऐ पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था जिसमे कई लोग घायल हो गए थे, पूरा शहर लगभग जाम हो गया था, कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुऐ देर रात तक डीजे बजाया गया, सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की छवि धूमिल करने के साथ ही अश्लीलता फैलाई गई !                         सांकेतिक तसवीर सपना चौधरी व आयोजकों के खिलाफ कार्यवाही के लिऐ शिवसेना के जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने संबंधित थाना सिविल लाइन व एसएसपी महोदय को प्रार्थना पत्र दिए मगर कोई कार्यवाही न होने प...

कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने asian handicrafts के अमित मल्होत्रा और वरुण मल्होत्रा को दिया अवार्ड

Image
दिल्ली - कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने asian handicrafts के अमित मल्होत्रा और वरुण मल्होत्रा को दिया अवार्ड -asian handicraftsको विभिन्न श्रेणी में  मिले दो अवार्ड नई दिल्ली। नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन अशोका होटल दिल्ली में किया। इस बहुप्रतीक्षित समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में ईपीसीएच के अध्यक्ष राज.के.मल्होत्रा के साथ ही देश के कोने कोने से हस्तशिल्प निर्यातकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।  इस मौके पर ईपीसीएच के उपाध्यक्ष–कमल सोनी, ईपीसीएच के महानिदेशक और अध्यक्ष, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड राकेश कुमार, और ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्य ने भी आयोजन में भागीदारी की। अमित और वरुण मल्होत्रा को 2017-18 और 18-19 के लिए दो एक्सपोर्ट अवार्ड से नवाज़ा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र पीयूष गोयल, ...

क्रोयेंंस ओटमोटिव ने अपने आधुनिक क्रान्तिकारी चार पहिया इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन ईलेक्रो जे - 0.8 लांच किया ।

Image
महाराष्ट्र- क्रोयेंंस ओटमोटिव ने अपने आधुनिक क्रान्तिकारी चार पहिया इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन ईलेक्रो जे - ०.८ जिसकी भार धारिता ६०० से ८०० किलोग्राम और   सिंगल चार्ज ड्राइविंग दूरी १५० किलोमीटर है का प्रक्षेपण महाराष्ट्र के नए यूनिट में किया। चार पहिया मोटर वाहन कम्पनी क्रोयेंंस के नए महाराष्ट्र यूनिट  व ऑफ़िस का भव्य उद्घाटन महाराष्ट्र के  थाने जिले में २६ जून २०२२ को कम्पनी की संस्थापक और प्रबंध संचालक कपिला संदीप सोनी द्वारा किया गया ।उद्घाटन में भारत के पहले चार पहिया ई - वी इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन “ एलेक्रो ज ०.८ “का प्रक्षेपण किया गया है। इलेक्ट्रिक कार्गो चार पहिया वाहन हमारे भारत में व्यवसाय के नए अवसर प्रदान करेंग़े।भारत की क्रोयेंंस कम्पनी पहले से ही इस क्रान्तिकारी उद्योग में अपना योगदान दे रही हैं।  “ताक़त बिजली की बचत पैसों की “ टैग लाइन के साथ बाज़ार में उतरा यह वाहन अपने सभी ग्राहकों की जेब में हल्का और समय की बचत करता हुआ सभी की तरक़्क़ी का साथी बनेगा।इस क्रांतिकारी वहाँ की क्षमता ६०० से ८०० किलो वज़न लेने की है। यह एक बार चार...

केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने टाइम्स आर्ट के संस्थापक हीरालाल जैन को हस्त शिल्प निर्यात अवार्ड देकर किया सम्मानित ।

Image
-केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार से  टाइम्स आर्ट  के संस्थापक  हीरा लाल  जैन  को  अवार्ड देकर सम्मानित किया  -टाइम्स आर्ट को विभिन्न श्रेणी में  मिले दो टॉप पुरस्कार -आचार्य श्री महाश्रमण के आशीर्वाद से और उनकी असीम अनुकम्पा से साउथ दिल्ली के अध्यक्ष श्री हीरा लाल  गेलड़ा को यह सम्मान प्राप्त हुआ -इस समारोह में परिवार के सदस्य,  टाइम्स आर्ट टीम और साउथ सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे नई दिल्ली। नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन अशोका होटल दिल्ली में किया। इस बहुप्रतीक्षित समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।  इस दौरान हीरा लाल जैन, टाइम्स आर्ट को दो अवार्ड से सम्मानित किया गया,   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र पीयूष गोयल, व...

अशोका होटल में 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन, निर्यातकों को किया गया सम्मानित ।

Image
-कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने एक्समार्ट के राजेश जैन को दिया अवार्ड -एक्समार्ट इंटरनेशन को विभिन्न श्रेणी में  मिले तीन टॉप पुरस्कार -राजेश जैन ने सभी अवार्ड अपनी माताजी को किया समर्पित नई दिल्ली। नई दिल्ली में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन अशोका होटल दिल्ली में किया। इस बहुप्रतीक्षित समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में ईपीसीएच के अध्यक्ष राज.के.मल्होत्रा के साथ ही देश के कोने कोने से हस्तशिल्प निर्यातकों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके पर ईपीसीएच के उपाध्यक्ष–कमल सोनी, ईपीसीएच के महानिदेशक और अध्यक्ष, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड राकेश कुमार, और ईपीसीएच  की प्रशासन समिति के सदस्य ने भी आयोजन में भागीदारी की।  इस दौरान राजेश कुमार जैन, एक्समार्ट इंटरनेशन को तीन अवार्ड से सम्मानित किया गया, उन्होंने इस अवार्ड को अपनी माताजी तारादेवी जैन को समर्पित किया, जिसका उपस्थित लोगों ने सराहना की। इस दौरान उ...

मुरादाबाद शिवसैनिकों ने डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में जिला कारागार के आलाधिकारियों को किया सम्मानित

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना ने जेल के आलाधिकारियों को गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया । ख़बर के अनुसार इसी संबंध में शिवसेना का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिवसेना प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में मुरादाबाद कारागार पहुंचा तथा वहां  मुरादाबाद कारागार में छमता से लगभग छः गुना अधिक बंदियों का कुशल संचालन करने, महिला बैरक का गेट अंदर से करने, जेल के अंदर व बाहर स्वच्छ, सफाई करने, खुशनुमा माहौल/वातावरण तैयार करने व विशेष रूप से महिला बंदियों के बच्चों के लिऐ चिल्ड्रन पार्क आदि की व्यवस्था करने पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में तमाम शिव सैनिकों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक,जेल अधीक्षक व डिप्टी जेलरों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया ! इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, वरिष्ठ जिला सचिव विजय सेठ, युवा जिला सचिव अजय सैनी आदि मोजूद रहे !

प्रदर्शनी पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन, मांगे पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार आज शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर थाना सिविल लाईन अंतर्गत मिशन कंपाउंड में चल रही प्रदर्शनी पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि मिशन कंपाउंड में प्रदर्शनी की अनुमति 20 जून तक थी मगर प्रदर्शनी का आयोजक सुरेंद्र सिंह अभी भी प्रदर्शनी लगा रहा है, प्रदर्शनी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुऐ देर रात 12 बजे तक डीजे बजाया जाता है, जिससे क्षेत्र वासियों की नींद में खलल व अनावश्यक दबाव पड़ता है, यातायात बाधित होता है, साइकिल/मोटरसाइकल आदि चोरी होने व ग्रहकटी/चोरी आदि की घटनाओं से पुलिस को भी अनावश्यक परेशान होना पड़ता है,1 जुलाई से स्कूल खुलने पर बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी ! डॉ तुरैहा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रदर्शनी पर रोक नहीं लगाई गई तो शिव सैनिक आंदोलन करने व कोर्ट जाने को भी बाध्य होंगे ! प्रतिनिधि मंडल में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ कोषाध्यक्षा बबिता सैनी, वरि...

NAD के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने शपथ लेकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया ।

Image
NAD के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने शपथ लेकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया । ● ना डरा हूं ना कभी डरूंगा समाज के हित में हमेशा कार्य करता रहूंगा - परमजीत सिंह पम्मा ● नेशनल अकाली दल ने वॉइस ऑफ नेशन अवार्ड 2022 से किया सम्मानित । नेशनल अकाली दल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवाह की ओर से दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मोती नगर के ग्रैंड इम्पेरिया बैंक्वेट में कार्यक्रम किया गया जिसमें देश में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वालों को वॉइस ऑफ नेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व मशहूर गायिका सोशल एक्टिविस्ट अर्पिता बंसल थी इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सभी को शपथ दिलाकर वचनबद्ध किया गया कि वह देश और समाज के हित के लिए कार्य करें जिसमें अपनी संस्थाओं के जरिए समाज और देश के प्रति वफादार एवं ईमानदार रहेंगे, अपने देश को आगे ले जाने में एवं विकास में  योगदान देते रहेंगे, जो देश की एकता और अखंडता तोड़ने की कोशिश करेगा उनको मुंहतोड़ जवा...

GTTCI ने कौलिबली डी हार्वे बुर्किना फासो के विदाई समारोह पर दूतावास भारत में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए प्रशंसा पुरस्कार प्रस्तुत किया गया

Image
दिल्ली- वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (भारत) द्वारा 25 जून 2022 को होटल वसंत कॉन्टिनेंटल, वसंत विहार नई दिल्ली में  श्री कौलीबली डी हर्वे ,कांसुलर मामलों के प्रमुख बुर्किना फासो का दूतावास  का विदाई समारोह आयोजित किया गया । लॉयन डॉ गौरव गुप्ता  संस्थापक अध्यक्ष - GTTCI और डॉ पवन कंसल अध्यक्ष - GTTCI ने कौली बली डी हर्वे  कांसुलर मामलों के प्रमुख  बुर्किना फासो को दूतावास  भारत में उनके कार्यकाल के दौरान द्विपक्षीय व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए उनकी असाधारण सेवाओं के लिए।  प्रशंसा का पुरस्कार  प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में निम्नलिखित राजनयिकों और वीआईपी लोगों ने तरह से भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया  राजदूत उरुग्वे राजदूत मंगोलिया राजदूत मलावी राजदूत गाम्बिया अम्ब कॉमरोस राजनयिक। अमेरीका कांगो नाइजर कोरिया फिलिस्तीन नामिबिया नाइजीरिया इथियोपिया  इस अवसर पर पूर्व आईएफएस अमरेंद्र खटवा के साथ निम्नलिखित लोगो ने शिरकत की। आईआरएस अनुराग प्रसाद,  मिस्टर नवरत...

मुरादाबाद शिवसेना ने एकनाथ शिंदे का कड़ा विरोध करते हुऐ पक्ष प्रमुख शिवसेना एवं मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार को भेजा ज्ञापन ।

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार आज शिव सैनिकों ने जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क सिविल लाईन में धरना/प्रदर्शन कर एकनाथ शिंदे का कड़ा विरोध करते हुऐ पक्ष प्रमुख शिवसेना एवं मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा जिसमे जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि मुरादाबाद के शिव सैनिक तन, मन, धन से आपके साथ थे, हैं और मरते दम तक साथ रहेंगे ! डॉ तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और सीवीआई के डर से एकनाथ शिंदे शिवसेना से गद्दारी कर रहे हैं, शिवसेना भविष्य में और भी मजबूती के साथ उभरेगी जबकि गद्दारी करने वालों का हाल धोबी के कुत्ते जैसा होगा जो घर का रहेगा न घाट का ! मातोश्री/शिवसेना भवन से जो भी आदेश मुरादाबाद के शिव सेनिकों के लिऐ होगा उसका 101% पालन किया जायेगा !  इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी, जिला प्रमुख अनुसूचित सेना प्रमोद सागर, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, जिला प्रेस प्रवक्ता मोहर सिंह, जिला उप प्रमुख डा.प्रकाश वीर विश्नोई, जिला महासचिव टीटू कश्यप,वरिष्ठ...