Posts

Showing posts from July 3, 2022

लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा सांसद खेल महोत्सव, भिड़ी क्रिकेट टीमें, भुवनेश सिंघल ने किया मंच संचालन व कॉमेंट्री

Image
उत्तर पूर्वी दिल्ली - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आयोजित श्रीहंस सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन 7 जुलाई 2022 को खेले गए क्रिकेट मैच में कमेंट्री व मंच संचालन सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने किया।  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी "मृदुल"  तथा केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री रहकर मोदी सरकार में अपनी सेवाएं देने वाले नोएडा से दूसरी बार सांसद बने महेश शर्मा व मलयालम फिल्मों के स्टार कृष्णा कुमार भी मंच पर उपस्थिति रही।  वहीं इस मौके पर श्रीहंस म्यूजिक के डायरेक्टर नीरज कुमार गुप्ता भी क्रिकेट खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर विनोद , जिला महामंत्री डॉ यू के चौधरी, उपाध्यक्ष सचिन मावी, आनंद त्रिवेदी , निवर्तमान पार्षद व पूर्व जोन चैयरमैन, अनेक पार्षद आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मां काली के अपमान पर मुरादाबाद शिवसेना की चेतावनी, आरोपियों पर तीन दिन में कार्यवाही न की गई तो होगा धरना/प्रदर्शन, जाएंगे कोर्ट

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- खबर के अनुसार मां काली के अपमान पर मुरादाबाद शिवसेना का विरोध सामने आया है । मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डाo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने इस मामले में कठोर कार्यवाही की मांग की है ।                                                         सांकेतिक तस्वीर ज्ञात हो कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे पोस्टर में तथाकथित फिल्मकार द्वारा मां काली को आपत्तिजनक तरीके से सिगरेट पीते दिखाया गया ये बेशर्मी यही नही रुकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्मकार ने दोबारा फिर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर आपत्तिजनक तरीके से फिल्मी कलाकारो को भगवान शंकर तथा मां पार्वती की भेषभूषा में धूम्रपान करते हुए दिखाया गया । जिससे कि सनातन भावनाओ की आस्था को कही ना कही गहरा आघात पहुंचा है । डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने इसी मामले में कार्यवाही के लिऐ एसएसपी व सीओ सिविल लाइन को प्रार्थना पत्र व्हाटसप किया व आनलाइन शिकायत भी दर्...

ठाकुर विनोद जायस लगातार कर रहे है जनता की शिकायतों पर कार्यवाही, कार्यशैली से जनता के दिलों में बनाई जगह ।

Image
उत्तर पूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार कांग्रेस नेता ठाकुर विनोद जायस लगातार जनता की फरियाद तथा उनकी शिकायतों पर कार्य कर रहे है । जो काम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को करना चाहिए वही काम ठाकुर विनोद जायस बिना किसी संवैधानिक पद के कर रहे है ।  जनता की शिकायतें जो कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के पास जानी चाहिए वो शिकायतें लोग ठाकुर विनोद जायस के पास ले कर जा रहे है । मतलब साफ है लोगो को नेताओ के चक्कर काटने की बजाय अपनी शिकायतों पर जल्द कार्यवाही की आवश्यकता है । इसलिये जो भी जनता की शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करेगा जनता भी उसी के पास शिकायते ले कर जाएगी ।  ठाकुर विनोद जायस जिस प्रकार से शिकायतों का निपटारा कर रहे है तथा लोगो की मदद कर रहे है उससे जनता का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है । उन्होंने ने ये साफ कर दिया है कि अगर जनसेवा का मन हो तो बिना किसी पद के भी की जा सकती है ।  हाल ही मे प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने निम्नलिखित शिकायतों पर कार्य किया है । जिसकी जानकारी स्वयं ठाकुर विनोद जायस द्वारा दी गई है । "(1) सुदामपुरी गली नम्बर-4 पो...

लगातार दूसरे दिन सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, सांसद मनोज तिवारी के साथ दिनेश लाल यादव "निरहुआ" भी रहे मजूद, भुवनेश सिंघल ने किया मंच संचालन

Image
दिल्ली- प्राप्त खबर के अनुसार "श्री हँस सांसद खेल महोत्सव" का लगातार दूसरे दिन आयोजन हुआ तथा आज इस खेल महोत्सव के अंतर्गत  घोंडा व सीमापुरी की टीमो के बीच मैच खेला गया । आज श्रीहंस सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन घोंडा व सीलमपुर के मैच में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के साथ-साथ नवनिर्वाचित सांसद व कलाकार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" भी उपस्थित रहे दोनों सांसदों की मौजूदगी में भाजपा जिला मंत्री  व सांसद खेल समिति के उपाध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने मंच संचालन किया  इस मौके पर दोनों सांसदों ने सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया तथा दोनों ने संयुक्त रूप से मैच की कमेंट्री भी की। इस सांसद खेल महोत्सव का आनंद लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । तथा इस आयोजन का आनंद लिया ।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, 12 क्रिकेट टीमो के साथ, महिला फुटबॉल का भी आयोजन

Image
उत्तर पूर्वी दिल्ली - ख़बर के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली में खेलों का आयोजन होने जा रहा है इस मामले में भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से सांसद खेल महोत्सव की आयोजन किया जा रहा है इसी के साथ आपको बताते चलें कि भुवनेश सिंघल को "सांसद खेल महोत्सव समिति" का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है जिसके लिए उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का आभार व्यक्त किया है सूचना के अनुसार सांसद मनोज तिवारी इस समिति के अध्यक्ष हैं।भुवनेश सिंघल से प्राप्त जानकारी के अनुसार  मंगलवार 5 जुलाई 2022 शाम 3 बजे से प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार "श्रीहंस म्यूजिक सांसद खेल महोत्सव" शुरू हो रहा है, जो प्रतिदिन सुबह 7-10 बजे और शाम 4-7 बजे होगा। इसमें क्रिकेट के अतिरिक्त महिला फुटबाल और एथलेटिक्स भी होगा। क्रिकेट और फुटबाल में अपनी लोकसभा की 12 टीमें इसमें खेलेंगी जिसमें विधानसभा की 10 टीम तथा हमारी लोकसभा की दिल्ली पुलिस की एक टीम व एक टीम मीडिया की भी हिस्सा लेगी। कुल मिला कर 12 टीम इस खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाली है । ...

डॉ मधु शर्मा द्वारा लिखी गई "योग से उपचार" पुस्तक का परमजीत सिंह "पम्मा" ने किया विमोचन ।

Image
● ऑनलाइन गेमओं से हटकर बच्चों को योग के साथ जोड़ें- पम्मा ● डॉ मधु शर्मा द्वारा लिखी "योग से उपचार" पुस्तक का एंग्री मैन पम्मा ने किया विमोचन नई दिल्ली के पश्चिमी क्षेत्र के मोती नगर स्थित ग्रैंड इंपीरियल बैंक्वेट में बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन की भारी उपस्थिति में डॉ मधु शर्मा द्वारा लिखी "योग से उपचार" पुस्तक का नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा अगर अपने आप को स्वस्थ रखना है तो योग के साथ जुड़ना पड़ेगा क्योंकि हम आए दिन शारीरिक व मानसिक बीमारियों से जूझ रहे हैं यहां तक कि अब बच्चे और महिलाएं भी इसका शिकार हो रहे हैं। इसके लिए हमें बच्चों को शुरू से ही योग से जोड़ना पड़ेगा जिससे वह ऑनलाइन गेमओं से हटकर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें जिससे आने वाले समय में हमारे देश के बच्चे स्वस्थ रहें व देश की तरक्की में अपना योगदान देते रहे। इस अवसर पर डॉ मधु शर्मा ने कहा इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा कोविड के दौरान मिली। वह एक भयानक दौर था जिस समय म...

ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल द्वारा दिया जाता है - राष्ट्र गौरव सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

Image
दिल्ली- देश और समाज के गुमनाम राष्ट्र सेवकों एवं बच्चों को समर्पित है राष्ट्र गौरव सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022- डॉ. वी. पी. सिंह समाज में उच्च आदर्शों की स्थापना और नवभारत का निर्माण करने के उद्देश्य से ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल द्वारा दिया जाता है - राष्ट्र गौरव सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ।  यह उन गुमनाम नायकों को दिया जाता है, जो चकाचौंध से दूर रहकर खामोशी से देश और समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं और अपने कामकाज के समर्पण से वंचितों, दबे-कुचलों और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन पुरस्कारों का संचालन करने वाली संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल/ नेशनल एंटी करप्शन कमीशन का मानना है कि हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो सिर्फ सही समय पर उसे पहचानने और पुरस्कृत करने की, ताकि ऐसे लोग खुद को सम्मानित महसूस करें और लगातार सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगे रहें। ये वार्षिक पुरस्कार आजीवन उपलब्धि के तौर पर प्रदान किए जाते हैं।  आज दिनांक 4 जुला...

शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रर्दशन करके मिशन कालेज में चल रही प्रदर्शनी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की !

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रर्दशन किया तथा मिशन कालेज में चल रही प्रदर्शनी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त प्रदर्शनी की लगाने की अनुमति 20 जून तक थी परन्तु प्रदर्शनी का आयोजक सुरेंद्र सिंह अभी भी लगातार प्रदर्शनी लगवा रहा है । जबकि बच्चों के स्कूल भी खुल गए हैं, मिशन स्कूल की छात्राओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार प्रदर्शनी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुऐ देर रात 2 बजे तक तेज आवाज में डी.जे बजाया जाता है, शोर शराबे से रात को क्षेत्रवासियों की नींद में खलल पड़ती है, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है व यातायात भी बाधित होता है गृहकटी/चोरी आदि की घटनाओं से पुलिस को भी अनावश्यक परेशानी होती है ! उचित कानूनी कार्यवाही ना होने पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने ये चेतावनी दी यदि तीन दिन में प्रदर्शनी बंद नहीं की गई तो शिव सैनिक कमिश्नर कार्...

लगभग 5000 किमी की पदयात्रा करके खुमेश पाटिल पहुंचे दिल्ली, आत्महत्या रोकने के लिए शुरू किया "बात करो" अभियान

Image
दिल्ली- गवर्नर्स डे पर लायंस क्लब दिल्ली वेज जिला 321ए1 ने  बात करो NGO  के संस्थापक खुमेश पाटिल- आत्महत्या रोकने के मिशन का सम्मान किया।  चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ गौरव गुप्ता ने  इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन से  श्री गिरीश मित्तल और सुषमा गर्ग के साथ मिलकर पटका प्रस्तुत किया  और लायन कपिल खंडेलवाल ने सभी का स्वागत किया।  लायंस क्लब के सचिव लायन संजय अग्रवाल ने प्रशंसा के एक छोटे से टोकन के रूप में 5100/- रुपये प्रदान किए। महाराष्ट्र का 20 साल का लड़का खुमेश पाटिल यह सुनकर उत्तेजित हो जाता था कि लोग अपने जीवन में छोटी-छोटी असफलताओं के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। मानसिक और भावनात्मक स्थिति को बनाए रखने के महत्व को उजागर करने के लिए, उन्होंने "बात करो" नामक एक मिशन शुरू किया, जिसका उद्देश्य परामर्श पर ध्यान केंद्रित करके आत्महत्या को रोकना है। उन्होंने लगभग 5000 किलोमीटर की अपनी यात्रा शुरू की। मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पैदल वह महाराष्ट्र से रवाना हुए और रास्ते में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, आग...

डॉक्टर डे पर तेरापंथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगामी 13-14 अगस्त को होगा "अभ्युदय द मेडिटेक" का आयोजन

Image
दिल्ली- डॉक्टर डे के अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम दिल्ली द्वारा आगामी  नेशनल डॉक्टर कॉन्फ्रेंस के लिए एक प्रेस मीट का आयोजन अनुव्रत भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन जी पारक, राष्ट्रीय महामंत्री श्री हिम्मत जी मंडोत , तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गौरव श्री संपत मल जी नाहटा,  दिल्ली इकाई के अध्यक्ष श्री कांति जी श्यामसुखा मंत्री श्री अंकित जी श्यामसुखा एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल जैन सेठिया उपस्थित थे सर्वप्रथम मंत्री श्री अंकित श्यामसुखा ने डॉक्टर कॉन्फ्रेंस के आयोजन के बारे में बताया कि 13 एवं 14 अगस्त 2022 को दिल्ली स्थित अध्यात्मिक साधना केंद्र यह कॉन्फ्रेंस  आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ब्रोचर के द्वारा कॉन्फ्रेंस का नाम का उद्बोधन किया-  यह कॉन्फ्रेंस "अभ्युदय ...द मेडिटेक " के नाम से जानी जाएगी।  डॉ कांति जी सामसुखा ने विस्तार से कांफ्रेंस में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कॉन्फ्रेंस से होने वाले फ...