Posts

Showing posts from July 10, 2022

स्पीड फ़ोर्स कम्पनी की, 261वी सर्विसिंग श्रृंखला इंदौर के श्रीनगर मेन, आनंद बाजार मार्ग पर शुरू

Image
इंदौर - स्पीड फ़ोर्स कम्पनी की, 261वी सर्विसिंग श्रृंखला इंदौर के श्रीनगर मेन, आनंद बाजार मार्ग पर शुरू            गुजरात की सर्विस कम्पनी स्पीड फ़ोर्स ने अपनी नई सर्विसिंग श्रृंखला इंदौर के श्रीनगर मेन,आनंद बाजार मार्ग पर शुरू की,यह भारत की 261वी यूनिट है!स्पीड फ़ोर्स के मार्केटिंग हेड आर के भाटीया ने बताया की स्पीड फ़ोर्स न्यूनतम मूल्य पर उचतम सेवा देने को प्रतिबद्ध है! इसीलिये मात्र 999/-₹ देकर आप AMC (अनुअल मेंटेनेन्स कॉन्ट्रेक्ट)स्कीम के तहत अपनी 150cc से कम के वाहन पर सुविधाएं ले सकते है, जिसमें आपको 4 फुल सर्विस, फ्री पिक अप एंड ड्राप सेवा मिलती है,जंहा आपके घर से वाहन को ले जाकर उसे दुरुस्त कर पुनः घर तक पहुंचाया जाता है साथ ही 400 ₹ का केश कूपन व एक लाख रूपये का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाता है! इमरजेंसी ब्रेकडाउन के तहत आपके वाहन के अचानक बंद होने पर उसी स्थान से वाहन को सुधरने भेज दिया जाता है! रोड़साइड आसिस्टन्स सर्विस पर आपके वाहन रोड़साइड ही सर्विस दे उसे ठीक किया जाता है! उपरोक्त सभी सेवा 1499/-₹ में भी उपलब्ध है बस ...

दिल्ली- IVF दिल्ली महिला इकाई का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

Image
दिल्ली- IVF दिल्ली महिला इकाई का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन  खबर के अनुसार अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली की महिला इकाई ने मंगलवार को होटल कंट्री ईन साहिबाबाद (गाजियाबाद) में महिला सदस्यों के मेलजोल एवं स्नेह मिलन का कार्यक्रम श्रीमती सुषमा गर्ग (महिला अध्यक्ष) की अध्यक्षता में रखा। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पहले मूवी भूल भुलैया 2 का आनंद लिया उसके बाद सभी ने मस्ती भरे गाने गाए और साथ साथ चाट पकौड़ी एवं स्वादिष्ट भोजन व मीठे मीठे व्यंजनों का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती गुंजन गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद एवं मुख्य संरक्षक - अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासमेलन) ने आकर सभी बहनों का उत्साह बढ़ाया। पूनम जी अंशु जी एवं कविता जी ने कार्यक्रम संयोजन की अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को आकर्षक उपहार श्रीमती सुषमा गर्ग- श्रीमती गुंजन गुप्ता एवं श्री गिरीश मित्तल द्वारा भेंट किए गए। रिपोर्ट सुनित नरूला

सपना चौधरी मामले में अगली बहस 30 जुलाई को होगी - डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने लगाया था अश्लील डांस का आरोप

Image
● मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - अब सपना चौधरी केस में 30 जुलाई को होगी बहस । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिला शिवसेना प्रमुख डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा की तरफ से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर अश्लील डांस करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकद्दमा दायर किया गया था जानकारी के अनुसार इस मामले में अब अगली बहस 30 जुलाई को होनी है ।                             फ़ाइल फ़ोटो डॉo रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 11 जून 2019 को रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थीं जहां पर सपना चौधरी ने अश्लील डांस किया था जिससे भीड़ उत्तेजित हो गई थी तथा पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिऐ लाठी चार्ज करना पड़ा था, जिसमे तमाम लोग चोटिल हुऐ थे, पूरा शहर जाम हो गया था, भारतीय संस्कृति की भी काफी छवि धूमिल हुई थी तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुऐ देर रात तक डीजे बजाया गया था, सरकारी धन का भी दुरुपयोग किया गया था ! इस मामले में सपना चौधरी व आयोजकों पर कार्यवाही हेतु शिवसेना जिला प्रमुख ड...

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः - क्यों होता है गुरुपूर्णिमा का विशेष महत्व ? पढ़िए गुरुपूर्णिमा पर विशेष लेख ।

Image
दिल्ली- प्रति वर्ष आषाढ़ की पूर्णिमा के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन महाभारत और पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। यह तिथि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मानी जाती है। इस दिन महर्षि वेदव्यास जी के साथ ही अपने गुरुजनों की पूजा करने की परंपरा है।  जो मिस्त्री का काम सिखाए वह भी गुरू, जो बाल काटने सिखाए, कपड़ा सिलना सिखाए, जो खाना बनाना सिखाए वह भी गुरु है। माता पिता भी गुरु हैं, अध्यापक शिक्षा का महत्व बताते हैं वे भी गुरु हैं। लेकिन आध्यात्मिक गुरु अन्य ही है। जिसका पूर्ण तत्त्वदर्शी सन्त होना पहली शर्त है।  भारतीय संस्कृति आध्यात्मिक संस्कृति है। अध्यात्म का अर्थ है आत्मा का अध्ययन और संस्कृति का अर्थ है, परिष्कार, शुद्धिकरण। स्वयं को परिष्कृत करना। अर्थात् आत्मा पर जमे हुए सांसारिक मैल को अंतर्मन की आँखों से देखकर उसे खुरच कर, साफ करना तदुपरान्त आत्मा को उसके मूल स्वरूप में लाना आध्यात्मिक संस्कृति है। क्योंकि जब तक आत्मा पर सांसारिक काम, क्रोध, मद, लोभ, अहम, ईष्र्या, वासना का मैल एकत्रित रहेगा तब तक आत्मा अ...

ज्ञापन देने के बाद भी नही हटाई गई प्रदर्शनी, अब कार्यवाही न होने पर शिवसेना जिला प्रमुख ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी ।

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में  शिव सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी/कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा मिशन स्कूल में असंवैधानिक रूप से चल रही प्रदर्शनी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि मिशन स्कूल में संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से प्रर्दशनी लग रही है यही कारण है कि विगत सप्ताह शिवसेना द्वारा ज्ञापन देने के बाद भी प्रदर्शनी पर रोक नहीं लगाई गई है ! ज्ञात हो कि मिशन स्कूल छात्राओं का है जहां प्रदर्शनी के कारण स्कूली छात्राओं को स्कूल में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है, प्रदर्शनी में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुऐ देर रात तक डीजे बजाया जाता है जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई व यातायात बाधित होता है, शोर शराबे से क्षेत्र वासियों की नींद में अनावश्यक खलल/व्यवधान होता है, चोरी/ग्रहकटी आदि की घटनाओं से पुलिस को भी अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है, शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में प्रदर्शनी पर रोक नहीं ...

देशविरोधी व धर्मविरोधी ताकतों को कड़ा संदेश, हिन्दू संगठनों ने निकाला विशाल संकल्प मार्च, हज़ारो लोग सड़क पर उतरे ।

Image
दिल्ली- प्राप्त सूचना के अनुसार कल 9 जुलाई 2022 को सनातन  का भगवा ध्वज तथा भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ मे लिए करीब 25 हजार लोगों के हुजूम के साथ ये संकल्प मार्च शांतिपूर्ण तरीक़े से मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक निकाला गया । भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि यह संकल्प मार्च देश में हिन्दू देवी देवताओं के अपमान और हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में निकाला गया भुवनेश सिंघल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये देश संविधान से चलेगा शरिया कानून से नहीं।  हाल ही में एक फिल्मकार द्वारा मां काली के आपत्तिजनक  पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में भी भुवनेश सिंघल ने देश विरोधी व धर्म विरोधी ताकतों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत में रहकर भारत के संवैधानिक कानून को मानना होगा  तथा हिन्दू देवी देवताओं के अपमान को हिन्दू समाज बर्दास्त नहीं करेगा  इसके अलावा उन्होंने कहा कि उदयपुर व अमरावती जैसी घटनाओं से हम आहत हैं अब दूसरा कोई कश्मीर भारत में नहीं बनने देंगे इसी संदेश के साथ इस संकल्प मार्...