Posts

Showing posts from July 17, 2022

बढ़ती महंगाई पर शिवसैनिकों का हल्ला बोल, अर्धनग्न हो कर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने मंहगाई व जीएसटी के विरोध में अर्धनग्न होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया  महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित ज्ञापन में मंहगाई पर अंकुश लगाने व खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की ! इस मौके पर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई से पहले से ही देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी,पेट्रोल लगभग 100, सरसों का तेल लगभग 200, रसोई गैस सिलेंडर लगभग 1000 पार कर गया है इसके बाद भी रसोई गैस पर लगभग 50 ₹ बढ़ा दिए तथा  खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगा दी ! सरकार के इस कदम से देश की जनता का जीना मुहाल हो गया है, इस बढ़ती महंगाई से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ! शिवसैनिकों ने महंगाई पर तुरंत अंकुश लगाने तथा खाद्द पदार्थो पर लगाई गई जीएसटी वापस लेने की मांग की ।  इस धरना/प्रर्दशन में महिला ज़िला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, व...

अग्रोहा धाम तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

Image
दिल्ली- आज केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री राव साहब पाटिल जी से भेंट कर अग्रोहा धाम तक रेल लाइन बिछवाने की मांग करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का एक प्रतिनिधि मंडल रेल भवन पहुंचा।  दिल्ली के युवा अध्यक्ष भुवनेश सिंघल द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने किया तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग जी व दिल्ली के युवा अध्यक्ष भुवनेश सिंघल व जितेंद्र जैन तथा महिला टीम से मीनू जी , मीनाक्षी जी सहित अमर, विपिन, अमित व सन्नी साथ रहे। मंत्री जी ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इस पर विचार किया जाएगा और अग्रवाल समाज के अग्रोहा धाम को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा।  गोपाल शरण गर्ग जी ने मंत्री जी के समक्ष अनेक तथ्य ऐसे बताए जिनसे अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़ना क्यों आवश्यक है वहीं भुवनेश सिंघल ने मंत्री जी को बताया कि यह अग्रवाल समाज की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और यहां हजारों लोग प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं अतः इस स्थान को रेल मार्ग से जोड़ना आवश्यक है। ज्ञात हो कि विगत दिनों अग्रवाल सम्मेलन ने माननीय प्रध...

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, उत्तरी क्षेत्र ने अणुव्रत भवन, नई दिल्ली में वार्षिक बैठक व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया।

Image
दिल्ली- तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, उत्तरी क्षेत्र ने रविवार, 17 जुलाई 2022 को अणुव्रत भवन, नई दिल्ली में अपनी क्षेत्रीय वार्षिक बैठक और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। - तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम उत्तर छेत्र ने किया वार्षिक अधिवेशन - फ़रीदाबाद टीम ने जीता बेस्ट ब्रांच का अवार्ड - साध्वीसंघमित्रा जी ने मानवता की भलाई के लिए दिया आशीर्वचन - हेल्थ और एजुकेशन में ज़रूरतमंदो की मदद करेगा तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम उत्तर छेत्र-राजेश जैन उपाध्यक्ष तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नॉर्थ जोन ने 17 जुलाई 2022 को अणुव्रत भवन, नई दिल्ली में अपनी क्षेत्रीय वार्षिक बैठक और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। टीपीएफ उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष, श्री. श्रील लूंकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की गतिविधियों के बारे में बताया और सचिव सीए स्वीटी जैन ने जोन और इसकी 13 शाखाओं द्वारा की गई गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। टीपीएफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए रितु जैन, राष्ट्रीय महासचिव श्री. हिम्मत मंडोथ, टीपीएफ गौरव श्री. संपत मल नाहटा, जेएसटीएस सभा अध्यक्ष श...

नये संगठन "मैढ़ क्षत्राणी स्वर्णकार" की पहली बैठक का सफल आयोजन ।

Image
दिल्ली - नये संगठन "मैढ़ क्षत्राणी स्वर्णकार" की  पहली बैठक का आयोजन । संगठन सम्पर्क चाहता है संगठन समर्पण के साथ चलता है, संगठन समर्थन की चाल का मुरीद होता है। नये संगठन मैढ़ क्षत्राणी स्वर्णकार का जन्म ले रहा है।जन्मभूमि दिल्ली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा से नायाब मोती  दिल्ली के सूत्र मेें पिरोने का प्रयास हुआ। एक प्रबुद्ध वर्ग से सम्बंधित अधिवक्ता, चिकित्सक, प्रवक्ता, कवयित्री, बैंक मैनेजर ,प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, राजनीतिक बहनों का एकत्रीकरण रहा जिसमें गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से  राज्यसभा सांसद श्री कैलाश चंद जी सोनी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजु सोनी जी की रही तथा उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  समाज में कार्य करने के लिए बस इतना ही करना है ---- धूप में चल कर देखो, बारिश में नहा कर देखो, जिन्दगी क्या है  यह किताबें हटा कर देखो। बदलते दौर में आज परम्परा बदल गयी है क्षत्रिय अब तलवार की झंकार में नहीं जीते वरन शतरंज की बिसात पर चलने वाली चालें चलते हैं। लेकिन भावनात्मक अर्थ क्षत्राणियों का अपनी व अ...

"हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल बांटेंगे 101 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

Image
दिल्ली- रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बड़ा होने वाला है । देश की मोदी सरकार आज़ादी के 75वें वर्ष को "आज़ादी के अमृत महोत्सव " के रूप में मना रही है इसी अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय द्वारा हर "घर तिरंगा अभियान" की घोषणा की गई है । बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर पर तिरंगा लगना चाहिए इसे "हर घर तिरंगा अभियान" कहा जा रहा है जानकारी के अनुसार यह अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा । इसी अभियान के अंतर्गत उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला मंत्री तथा राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल ने 13,14,15 अगस्त को 101 राष्ट्रध्वज तिरंगा वितरण करने की घोषणा की है ।                            सांकेतिक तस्वीर जिस तरह से हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की गई है उससे लगता है कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग होने वाला है । हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक भारत वासी के मन में देश के प्रति सम्मान की भावना को और भी प्रबल बनाएगा तथा कही ना कही देशद्रोहियों के लिए एक कठोर संदेश भी प्रेषित ...

भाजपा नेता भुवनेश सिंघल व राज सिंह (रज्जू )द्वारा प्रकृति संतुलन का संदेश देते हुए हरेला पर्व पर किया गया पौधा वितरण।

Image
प्रकृति संतुलन का संदेश देते हरेला पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं ।  उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा से भाजपा विधायक अजय महावर के कैम्प कार्यालय पर भजनपुरा मण्डल क्षेत्र के लोगों को घरों की छतों व बालकनी आदि में लगाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला मंत्री व विधायक कार्यालय प्रमुख भुवनेश सिंघल ने करीब 150 लोगों को 350 पौधे वितरित किये जिनमें मुख्यतः तुलसी, गिलोय, एलोवेरा, पत्थरचट्टा और अजवाइन के पौधे थे जिन्हेँ घर के अंदर तथा बाहर लगाया जा सकता है। इस अवसर पर भजनपुरा मण्डल अध्यक्ष राजसिंह रज्जु  ने लोगों को पौधों को अधिक से अधिक लगाने का आग्रह किया इस आयोजन के लिए भुवनेश सिंघल ने जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, विधायक अजय महावर व मंडलाध्यक्ष राजसिंह रज्जू के प्रति आभार प्रकट किया तथा सभी व्यवस्थाओं हेतु, सभी मण्डल कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद व क्षेत्र के लोगों का भी धन्यवाद किया । इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने कहा कि सभी लोगों से आग्रह है स्वयं एक पौधा अवश्य लगाएं और कम से कम दस पौधे दूसरों से अवश्य लगवाएं  गिलोय, तुलसी, अजवाइन, एलोवेरा, कड़...

नेशनल अकाली दल ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, नेशनल अकाली दल में उच्च पदों पर महिलाओं की भागीदारी

Image
नेशनल अकाली दल ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा   एन ए डी हमेशा सामाजिक हितों के लिए आवाज उठाता रहेगा - पम्मा नेशनल अकाली दल में उच्च पदों पर महिलाओं की भागीदारी  नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी की नई कार्य करने की घोषणा कर दी जिसमें बिंदिया मल्होत्रा को राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री  रश्मीत कौर बिंद्रा सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत कौर व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवाह बनाया गया  नई दिल्ली पिछले दिनों नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दल की सभी विंग व कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। उन्होंने बताया करोना काल के कारण काफी समय से नई कार्यकारणी नहीं बन पाई थी और कुछ सदस्य जो करोना काल में  लिप्त होकर हमारे बीच नहीं रहे। उनकी मृत्यु हो गयी इसी कारण उनके भी कई पद खाली पड़े हुए थे। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा नेशनल अकाली दल का मकसद कोई राजनीति करना नहीं है बल्कि सामाजिक मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना है और उनको हल करवाना है नेशनल अकाली दल ल...