बढ़ती महंगाई पर शिवसैनिकों का हल्ला बोल, अर्धनग्न हो कर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने मंहगाई व जीएसटी के विरोध में अर्धनग्न होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित ज्ञापन में मंहगाई पर अंकुश लगाने व खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की ! इस मौके पर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई से पहले से ही देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी,पेट्रोल लगभग 100, सरसों का तेल लगभग 200, रसोई गैस सिलेंडर लगभग 1000 पार कर गया है इसके बाद भी रसोई गैस पर लगभग 50 ₹ बढ़ा दिए तथा खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगा दी ! सरकार के इस कदम से देश की जनता का जीना मुहाल हो गया है, इस बढ़ती महंगाई से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ! शिवसैनिकों ने महंगाई पर तुरंत अंकुश लगाने तथा खाद्द पदार्थो पर लगाई गई जीएसटी वापस लेने की मांग की । इस धरना/प्रर्दशन में महिला ज़िला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, व...