Posts

Showing posts from July 24, 2022

सपना चौधरी डांस केस में मुरादाबाद न्यायालय में 17 अगस्त को होगी अगली सुनवाई- डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार अब सपना चौधरी डांस केस में 17 अगस्त को होगी बहस ।                    सांकेतिक तस्वीर/फ़ाइल फ़ोटो मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार 11 जून 2019 को हरियाणवी डांसर सपना चौधरी रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थी, रेलवे स्टेडियम में सपना चौधरी ने अश्लील डांस किया था, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुऐ देर रात तक तेज आवाज में डी.जे भी बजाया गया था जिससे दर्शक बेकाबू हो गए थे, भीड़ को नियंत्रण करने के लिऐ पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसमे कई लोग चोटिल भी हो गए थे पूरा शहर जाम हो गया था, इतना ही नहीं कार्यक्रम में  बड़ी मात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया जिससे आहत होकर शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी व आयोजकों पर कार्यवाही हेतु एसएसपी मुरादाबाद को पत्र लिखा था, कार्यवाही न होने पर अपने अधिवक्ता सचिन कश्यप के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की अदालत में वाद योजित किया था जिसकी सुनवाई एसीजेएम महोदय पांच की ...

भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने बच्चों को कॉर्नफ़्लेक्स बांट कर लगवाए भारत माता की जय के नारे, दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

Image
दिल्ली- आज़ादी के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए भाजपा के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल एक अनोखी पहल करते हुए क्षेत्र के बच्चों के अंदर भारत माता के जयकारों के संस्कार बच्चों में रोपने का कार्य बड़ी खूबसूरती के साथ बच्चों को कॉर्नफ्लेक्स बांटकर कर रहे हैं।  भुवनेश सिंघल ने बताया कि उनका लक्ष्य आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों को उनकी पसंद की वस्तुएं बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है और साथ ही उनसे भारत माता की जय के नारे लगवाकर उनमें राष्ट्रवाद के संस्कारों को रोपने का कार्य करना है।  सिंघल ने कहा कि आज उन्होंने बच्चों को नेस्ले कॉर्नफ्लेक्स का वितरण किया है। सिंघल ने यह भी कहा कि उनका एक अभियान "बच्चों आओ, मास्क लगाओ, चोकलेट पाओ" पूरे देशभर में अत्यंत सफल रहा जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, सांसद श्री मनोज तिवारी, विधायक श्री अजय महावर आदि का भी साथ मिला।  इसी से प्रेरित होकर उन्होंने नया अभियान चलाया है कि जो बच्चे भारत माता की जय बोलेगा उ...

वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ परमीत सिंह चड्ढा ने सिख युवाओं को दिया यूथ हाई फ्लायर अवार्ड 2022

Image
- WSCC सिख यूथ हाई फ्लायर अवार्ड 2022 - वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ।  परमीत सिंह चड्ढा ने सिख युवाओं को सिख यूथ हाई फ्लायर अवार्ड 2022 प्रदान किया। दिल्ली- लेमनाह अवार्ड्स ने वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) के साथ संयुक्त रूप से उच्च उड़ने वाले सिख युवाओं को मान्यता दी।  पुरस्कार समारोह दिल्ली के द प्राइड होटल एरो सिटी में आयोजित किया गया था। इस पुरस्कार के लिए 400 से अधिक नामांकनों पर विचार किया गया और विभिन्न क्षेत्रों से 20 व्यक्तियों का चयन किया गया।  इस सूची में होटल व्यवसायियों, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, लेखक, अचल संपत्ति आदि के क्षेत्र के लोग थे। राष्ट्र निर्माण में सिखों की अहम भूमिका है और इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सिख युवाओं को आगे आना चाहिए: डॉ. चड्ढा डॉ चड्ढा ने अपने भाषण में यह भी साझा किया कि डब्ल्यूएससीसी बड़े पैमाने पर हमारे व्यापारिक समुदाय और समाज के भविष्य को आकार देने के लिए उत्प्रेरक बनने का प्रयास करता है।  सिख जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं, चाहे वे कहीं भी और जिस भी क्ष...

आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 अगस्त को एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर पर किया जाएगा धवजारोहण- राजेश गोयल ।

Image
हरियाणा- श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर ज्ञान मंदिर की बैठक चावलो की नगरी तरावड़ी में सम्पन्न हुई। महान तपस्वी श्री चिरंजी पूरी जी महाराज के सानिध्य में चावलो की नगरी कहें जाने वाली तरावड़ी (करनाल) में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान श्री राजेश गोयल जी ने की।  कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंगला, अनिल गुप्ता, नाथी राम गुप्ता (अध्यक्ष, आल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन एवं अध्यक्ष, गोशाला तरावड़ी), रमेश गुप्ता (अध्यक्ष अग्रवाल सभा तरावड़ी), सुशील गुप्ता (महामंत्री, अग्रवाल सभा तरावड़ी), पंकज गोयल (डायरेक्टर, डबल चाबी चावल), राकेश गुप्ता (राघव इंडस्ट्रीज), विजय गोयल (गोयल इंटरनेशनल), किशन चंद सिंघल (जानकी दास राइस मिल), रमेश कुमार (नानू मल मंगत राम) ने महाराज श्री चिरंजी पूरी जी एवं प्रधान श्री राजेश गोयल जी को पटका, शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी आयोजकों ने संस्था के पदाधिकारियों का भी माला, पटके के साथ स्वागत किया जिनमें सुभाष बिंदल (महामंत्री), देशराज सिंगला (कोषाध्यक्ष), श्री आई सी बंसल (वाइस चेय...

विधायक अजय महावर के माध्यम से भजनपुरा में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे- भुवनेश सिंघल

Image
दिल्ली- उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला मंत्री तथा राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि घोंडा विधान सभा के भाजपा विधायक अजय महावर के माध्यम से भजनपुरा वार्ड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के कार्य प्रारंभ किया गया   आज इस कड़ी में जिला मंत्री व विधायक कार्यालय प्रभारी भुवनेश सिंघल ने दुर्गा मंदिर गली नम्बर 4, ललित आनंद जी वाले चौराहे पर गली नम्बर 9 आदि में स्वयं खड़े होकर कैमरे लगवाए। ज्ञात हो कि बीते दिनों पूरे क्षेत्र में घर-घर गली गली जाकर सुनिश्चित किया था कि कैमरे कहाँ लगने चाहिए। भुवनेश सिंघल ने बताया कि यह क्षेत्र दंगे की मार भी झेल चुका है अतः यहां कैमरे लगना बहुत जरूरी था। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी सीसीटीवी काफी उपयोगी सिद्ध होता है । अपराध को अंजाम दे कर भागते हुये अपराधी कई बार सीसीटीवी की मदद से पकड़े जाते है । यही नही कैमरे के सामने अपराधियो को पकड़े जाने का डर हमेशा लगा रहता है जिससे कई बार अपराधी अपने मंसूबो के कामयाब नही हो पाता और वारदात होने से बच जाती है । विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल का यह कदम निश्चित रूप से सराह...

मुरादाबाद शिवसेना ने धूम-धाम से मनाया पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का 62वां जन्मदिवस, मिठाई व फल का किया गया वितरण

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- आज जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने पार्टी प्रमुख मा.उद्दव ठाकरे जी का 62 वां जन्मदिवस मुरादाबाद जिला कार्यालय गायत्री नगर लाइनपार में धूमधाम से मनाया तथा इस अवसर पर मिठाई व फल भी वितरित किए गए ! इस शुभावसर पर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि शिवसेना कट्टर हिंदुत्ववादी पार्टी है तथा हमेशा देश हित व देश के किसानों, गरीबों, पीड़ितों की लड़ाई लड़ती है, दुनिया में कहीं भी सताए जाने पर हिन्दू शिवसेना की तरफ आशा भरी नजरों से देखता है ! डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आज देश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है, देश में मंहगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है, भुखमरी, अपराध वृद्धि से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसे में देश की जनता व विशेषकर युवाओं को देश हित में शिवसेना से जुड़ कर भविष्य निर्माण करना चाहिए ! जन्मदिन कार्यक्रम में भवानी सेना जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, जिला प्रमुख अनुसूचित सेना प्रमोद सागर, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह, वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्षा बबिता सैनी, जिला प्रेस प्रवक्त...

गांधीनगर (अहमदाबाद) में आयोजित किया गया रॉयल बीयर्ड मॉडल शो, बियर्ड और मूछों का प्रदर्शन

Image
- गांधीनगर (अहमदाबाद) में आयोजित किया गया रॉयल बीयर्ड मॉडल शो बीयर्ड को राष्ट्रीय धरोहर बताते हुए रॉयल बीयर्ड क्लब के तत्वघान में  होटल अंजलि इन मे बीयर्ड मॉडल शो का आयोजन हुआ। शो में देश के कोने कोने से आए बीयर्ड प्रेमीयों ने भाग लिया  और अपनी संस्कृति को दिखाते हुए रैंप वॉक पर उतरे।  पूरी प्रतियोगिता 2 दिन आयोजित की गयी जिसमे पहले दिन ग्रूमिंग सेसन और फोटोशूट किया गया और दूसरे दिन सभी प्रतियोगी अपनी आन बान और शान बीयर्ड और मूछों का प्रदर्शन करते हुए रैंप पर उतरे।  प्रतियोगिता में बियर्ड ब्रदरहुड क्लब (दिल्ली) के फाउंडर एवं मॉडेल मनुज साहनी के नेतृत्व में  सबसे प्रथम 2 राउंड हुए जिसमे इंट्रोडक्सन राउंड और रैंप वॉक मुख्य रहे और फिर इन राउंड से कुछ प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया और उसके बाद फाइनल राउंड मे सबसे पहले टैलेंट राउंड किया गया और उसके बाद प्रश्नोत्तर राउंड हुये  इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न कोनो से आये लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया  जिसमें से सभी प्रतिभागियों को 8 कैटेगरी के हिसाब से 8 टाइटल...

भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.)के महामंत्री चुने गए - कपिल अग्रवाल तथा सुभाष गोयल

Image
भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.)के महामंत्री चुने गए  - कपिल अग्रवाल तथा सुभाष गोयल  दिल्ली- भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.) के संगठन विस्तार सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय जनमेजय ने संगठन का विस्तार करते हुए श्री कपिल अग्रवाल और श्री सुभाष गोयल जी को महामंत्री का दायित्व सौपा व उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व उन्हें व्यापारी हित में कार्य करने को प्रेरित किया।  दिल्ली में आयोजित संगठन विस्तार सम्मेलन में भारतीय व्यापार मण्डल के महामंत्री श्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि भारतीय व्यापार मण्डल अपने सफलतम तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है और निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसी का परिणाम है कि देश के 18 प्रदेशों में भारतीय व्यापार संगठन का विस्तार हो चुका हैं।   राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय जनमेजय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि भारतीय व्यापार मण्डल भविष्य में भी इसी व्यापारी हित में कार्य करता रहेगा । जिससे सभी सदस्यों और व्यापारियों का मनोबल ऊंचा रहेगा।    मुख्य अथिति श्री आशीष भाटी...

होटल लीला एम्बियन्स में आयोजित एसएमई बिज़ एन्टरप्रेन्योर अवार्ड में कंपनी के पार्टनर दमन दीप सिंह को दिया गया अवार्ड

Image
-लॉयल सेफ के पार्टनर दमन दीप सिंह बने सर्वश्रेष्ठ युवा सीईओ - एसएमई बिज एन्टरप्रेन्योर अवार्ड में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित -उद्योग जगत में नये आयाम स्थापित कर देश की औद्योगिक क्षमता को दी है नई दिशा - 67 वर्षों में कंपनी ने की है कई नई खोज नई दिल्ली -  वर्ष 1955 में स्थपित भारत सरकार से मानक प्रमाणित कंपनी लॉयल सेफ वर्कस को गुणवत्ता और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है। बीते रोज दिल्ली ह‌रियाणा सीमा पर ‌स्थित होटल लीला एम्बियन्स में आयोजित एसएमई बिज़ एन्टरप्रेन्योर अवार्ड में कंपनी के पार्टनर दमन  दीप सिंह को यह अवार्ड दिया गया। केंद्र सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने उद्योग जगत में कंपनी की भागीदारी की सरहाना करते हुए दमन दीप  सिंह को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में उद्योग व मीडिया जगत की कई अन्य ह‌स्तियां भी  शामिल रहीं। अवार्ड मिलने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे लॉयल सेफ वर्क्स के पार्टनर दमनजीत सिंह ने बताया कि बीते करीब 67 वर्षों से उनकी कंपनी स्टील व एल्यूमिनियम की औद्योगिक उत्पाद, फोल्डिंग मोबाईल टावर,   लिफ्ट, ट्...

हरिहर मंदिर के जीर्णोद्धार, पूजापाठ, जलाभिषेक की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

Image
मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ० रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन  मुरादाबाद पर शिवसैनिक एकत्र हुए तथा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्भल में स्थित पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित एतिहासिक श्री  हरिहर मन्दिर है जिसे  हिन्दुओं के  अन्तिम सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित कराया गया था यह मंदिर सम्भल के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित है डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार श्री  हरिहर मन्दिर लगभग 100 बीघा भूमि में स्थित है तथा श्री हरिहर मन्दिर में आज  भी परिक्रमा बनी हुई है, जंजीरे लटकी हुई है व पृथ्वीराज चौहान की बेटी बेला  का डोला आज भी मठ के रूप में बना हुआ है। डॉ तुरैहा ने बताया कि उपरोक्त मन्दिर को मुक्त कराने  हेतु रोहिला राजपूतों ने तीन बार आक्रमण किया था। डॉ तुरैहा ने बताया कि सन् 1857 में श्री हरिहर मन्दिर हिन्दुओं के कब्जे में था अंग्रेजी  शासनकाल में श्री हरिहर मन्दिर भारतीय पुरातत्व विभाग ने संरक्षित ...

नेशनल अकाली दल महिला विंग महंगाई के विरोध में सड़को पर उतरेगी, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी भावना धवन

Image
● नेशनल अकाली दल महिला विंग महंगाई के विरोध में सड़को पर उतरेगी ● नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी भावना धवन कार्यकारिणी ने की घोषणा  नई दिल्ली, 24 जुलाई। नेशनल अकाली दल ने बढ़ती मंहगाई व खाने पीने की वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए केंद्र व बिजली के दाम बढ़ाने पर दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा है की खाने के सामान पर जीएसटी लगाकर महिलाओं की रसोई पर दिनदहाड़े डकैती डाली गई है। उन्होंने कहा पार्टी की महिला विंग की महिलाएं सरकार की जनविरोधी नीति को लेकर सड़को पर विरोध प्रदर्शन करेगी। परमजीत सिंह पम्मा पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में नेशलन अकाली दल की महिला विंग में चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भावना धवन द्वारा रखे गए कार्यकारणी की घोषणा व धन्यवाद समारोह में बोल रहे थे। पार्टी के अध्यक्ष पम्मा व भावना धवन ने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल के चलते हर घर की हालत खराब हुई है। लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी है और बेरोजगारी में वह कैसे अपना घर चला रहे है यह वे ही जानते है। लेकिन सरकार पर ...