Posts

Showing posts from July 31, 2022

के.डी. फाउंडेशन ने कराया ग्राम डांडमा के माध्यमिक विद्यालय में वातानुकूलित कंप्यूटर लैब का निर्माण

Image
दादरी उत्तर प्रदेश - के.डी. फाउंडेशन ने ग्राम डांडमा   के माध्यमिक विद्यालय में वातानुकूलित कंप्यूटर लैब का निर्माण कार्य करवाया। वातानुकूलित कंप्यूटर लैब को स्कूल के बच्चों को समर्पित किया :  डॉ प्रेमलता वर्मा, अध्यक्षा, के.डी. फाउंडेशन डॉ प्रेमलता वर्मा अध्यक्षा के.डी. फाउंडेशन इस तरह के रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहती है। यह कार्य उनके पिता ससुर श्री धर्मपाल वर्मा की इच्छा अनुसार हुआ। पूर्व में भी गांव में  के.डी. फाउंडेशन काफी सामाजिक कार्य करा चुका है। स्कूल में ठंडे पानी का वाटर कूलर,. RO सिस्टम, साउंड सिस्टम, ध्वजारोहण स्टैंड की व्यवस्था आदि भी करवाई थी। गांव के मंदिरों में विभिन्न प्रकार की लाइट की व्यवस्था, बाबा बड़े पीर के चबूतरे का निर्माण एवं  सौंदर्यीकरण, शनि महाराज के मंदिर की स्थापना मुख्य रूप से  शामिल है तथा लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर का निर्माण करवाया। DEEO श्री मलिक, मुख्य अध्यापक एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण, धर्मपाल वर्मा, सत्य वीर सेठा जी,  प्रेम सोनी,    शकुंतला वर्मा, इमरती वर्मा इत्...

हरियाली तीज पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा "श्रृंगारोत्सव" का आयोजन, "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत बांटे गए तिरंगे झंडे।

Image
दिल्ली- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर "श्रंगारोत्सव" का आयोजन किया गया खबर के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा श्री नरेश गोयल (कोकोफाम) की अध्यक्षता में हरियाली तीज के अवसर पर "श्रंगारोत्सव" का आयोजन बड़ी धूम धाम से साथ 29 जुलाई 2022, श्री राम मंदिर, आनंद विहार, दिल्ली में मनाया गया। संस्था के महामंत्री गिरीश मित्तल ने बताया की कार्यक्रम का संयोजन संस्था के मुख्य संग्रक्षक श्रीमती गुंजन गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद) एवं अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गर्ग ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री रवि कांत गर्ग (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष IVF एवं चेयरमैन व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार), श्री नरेश गोएल कोकोफॉम, श्रीमति गौरी दिवाकर जी विख्यात कथक नृत्यांगना, Mrs.दुबई मोनिका आहूजा, Mrs india संगीता गुप्ता, श्री मति बबिता खन्ना (पूर्व निगम पार्षद), श्रीमती स्वाति गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद), किरण महतानी ,वीरेंदर गुप्ता (नोबाहर  मसाले ) मुकेश गुप्ता , दिनेश मित्तल (प्रधान राममंदिर), दिनेश गुप्ता , गोविंद ग...