Posts

Showing posts from August 7, 2022

स्वान्तः सुखाय महिला मंच ने जोश से मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

Image
-स्वान्तः सुखाय महिला मंच ने जोश से मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव दिल्ली- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त,2022 को स्वान्तः सुखाय महिला मंच ने नई दिल्ली में ग्रेटर कैलाश,  भाग 2, स्थित आर्य समाज सभागार में बड़े जोश के साथ यह पर्व मनाया I पिछले  30 वर्षों  से महिला विकास के लिए यह संस्था कार्य कर रही है I चेयरपर्सन श्रीमती सुमन माहेश्वरी ने कहा कि आज का आयोजन देश के प्रति हमारे समर्पण की भावना को व्यक्त करता है  I "हर घर तिरंगा " अभियान को सार्थक करते हुए सबने  तिरंगा लहराया और बहुत उर्जा के साथ देश भक्ति गीत, कविताओं, नृत्य से देश प्रेम दर्शाया I सभी साथी बहनों के सहयोग से कार्यक्रम बहुत सफल रहा I रिपोर्ट - सुनित नरूला

आजादी के अमृत महोत्सव पर फेस्टा ने नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक का संदेश के साथ निकाली तिरंगा रैली ।

Image
-आजादी के अमृत महोत्सव पर फेस्टा ने नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक का संदेश दे कर निकाली तिरंगा रैली -फेस्टा ने सदर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया। दिल्ली- आजादी के 75 साल अमृत महोत्सव के अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव संयोजक पवन कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी बाइक, स्कूटर  कारों सहित सदर बाजार की मुख्य सड़कों से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जो पहाड़ी धीरज से शुरू हुई जिसकी शुरुआत करते हुए परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव, वाइस चेयरमैन, पवन खंडेलवाल, राजकुमार सपरा, रजिंदर शर्मा,सतपाल सिंह मंगा, सुधीर जैन,कमल कुमार,कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, राज सचदेवा, दीपक मित्तल,आमिर खान, ने नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के संदेश देते हुए फेडरेशन द्वारा थैलों का भी वितरण किया गया। दुकानों के साथ-साथ पूरी सड़कों को भी तिरंगे से सजाया गया। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव  यादव ने कहा बड़े गर्व की बात है कि हमें यह अमृत उत्सव मनाने का मौका मिल रहा है जिसे भारत में ही नहीं पूरी दुनि...

हरियाणा में भाजपा की तिरंगा यात्रा में देश प्रेम के साथ प्रकृति प्रेम, वृक्षारोपण व पर्यावरण की रक्षा का संदेश

Image
-देश और प्रकृति के प्रति प्रेम का तिरंगा यात्रा में दिया गया संदेश -पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा ने किया यात्रा आयोजन -सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पटेल नगर झाड़सा बंध से हुई यात्रा की शुरुआत गुरुग्राम हरियाणा-  पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से शनिवार को प्रकृति प्रेमियों के साथ मिलकर निकाली गई तिरंगा यात्रा खास रही। यात्रा में देश के प्रति प्रेम और सद्भावना का संदेश तो दिया ही गया, साथ में प्रकृति को बचाने का भी संदेश इस यात्रा के माध्यम से दिया गया। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा देशभक्ति और पर्यावरण बचाने का संदेश देकर संपन्न हुई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन व पर्यावरण संरक्षण विभाग, भाजपा (हरियाणा) के तत्वावधान में यहां भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। पटेल नगर बांध से शुरू हुई यह यात्रा शहीद स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी भवन (जोन हॉल) पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान...

लाइटों से जगमग हुआ 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बटन दबा कर किया उद्घाटन

Image
-लाइटों से जगमग हुआ 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर अब कई किलोमीटर से भी नजर आएगा गीता ज्ञान मंदिर कुरुक्षेत्र हरियाणा- ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निर्मित 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर लाइटों से जगमग हो गया। इस प्रकाश उत्सव का शुभारंभ कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी द्वारा किया गया। अखिल पिलानी व टेस्ट के सदस्यों ने बटन दबाकर इस लाइट उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल व अन्य ट्रस्टी भी मौजूद रहे।  एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर बनाया जाना बड़ी बात है। आज इस पर लाइट सिस्टम लगाया गया है। लाइट सिस्टम के लगाए जाने  दूरदराज क्षेत्र से रात्रि को भी यह मंदिर नजर आएगा। इससे कुरुक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की इस मंदिर को भव्य बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंदिर की सभी 18 मंजिलों पर लाइट सिस्टम लगाया गया है ताकि दूरदराज क्षेत्र से भी इस मंदिर को देखा जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से भी इस...

व्यापारियों ने लिया अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प-फेडरेशन कर रहा है 13 अगस्त को तिरंगा मार्च की जोरों पर तैयारियां ।

Image
-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यापारियों ने लिया अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प। -फेडरेशन कर रहा है 13 अगस्त को तिरंगा मार्च की जोरों पर तैयारियां । दिल्ली- खबर के अनुसार बरतन मार्किट ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से ध्वजारोहण का कार्यक्रम राजेश जैन व राजकुमार गुप्ता अगुआई में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि "फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन" के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार रहे ।  इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा व्यापारियों को 75वे  वर्ष पर स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर में संकल्प लेना चाहिए कि हम अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे सदर बाजार को अन्याय करने वालों से मुक्त कराएंगे इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा। परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों से अपील की कि 13 अगस्त को पहाड़ी धीरज एकत्रित होकर तिरंगा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो खबर के अनुसार यह मार्च पहाड़ी धीरज, बारा टूटी चौक, मेन सदर बाजार, कुतुब रोड चौक, तेली...

गेल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन व निदेशक एम वी अय्यर ने कर्मचारियों को किया राष्ट्रीय ध्वज का वितरण

Image
उत्तर प्रदेश - देश मे आज़ादी की धूम है देश स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन पर देश में "हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है । जगह जगह तिरंगा झंडा बांटा जा रहा है । युवाओं में इस बार एक नया जोश देखने को मिल रहा है । इस बार आज़ादी का दिन कुछ खास होने वाला है ।  इसी क्रम में गेल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज जैन ने निदेशक (बीडी) श्री एम वी अय्यर के साथ यूपी में गेल की पाटा इकाई से हर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ का जश्न मनाते हुए गेल कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया। यह आयोजन भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।  रिपोर्ट - सुनित नरूला

"गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के छात्रों का आवाहन -जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी"

Image
"गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के छात्रों का आवाहन -जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी" दिल्ली- गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाई गई ।अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा ज्योति चीमा के सहयोग से नौवीं कक्षा के सुशांत शर्मा तथा अर्शप्रीत कौर ने माइक की कमान संभाली । परम शक्ति परमेश्वर की स्तुति में शबद गायन तथा गुरबाणी के मूल मंत्र के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।हेड ऑफ स्कूल श्रीमती   प्रॉमिला आनंद, प्रधान जी सरदार हरमनजीत सिंह जी ने स्कूल एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के मैनेजमेंट सदस्य (स. एच एस सब्बरवाल, स . जगजीत सिंह , स . सरबजीत सिंह मथारू, स . राजा बक्शी जी, स . हरबक्शीश सिंह जी ) तथा अन्य सदस्यों के साथ ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रीय गान गायन की परंपरा को निभाया।  विद्यार्थियों ने "हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहेगा"   गीत गाकर भारतीय तिरंगे  के लिए शुभकामनाएं कीं ।तत्पश्चात  एच ओ एस श्रीमती प्रोमिला आनंद ने प्रधान जी स. हरमनजीत सिंह, सरदारनी श्रीम...

"आज़ादी का अमृत महोत्सव" "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत आज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रहा तिरंगा वितरण- भुवनेश सिंघल

Image
"आज़ादी का अमृत महोत्सव" "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत आज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रहा तिरंगा वितरण कार्यक्रम  उत्तरपूर्वी दिल्ली - भजनपुरा क्षेत्र में भाजपा के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया और लोगों से कहा कि वो पूरे परिवार के साथ मिलकर इस ध्वज को अपने घर पर लगाएं।  भुवनेश सिंघल ने बताया कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान व उत्साह देखने लायक है। सिंघल ने आगे कहा कि मोदी के आह्वान पर उन्हें ये तिरंगा वितरण अभियान की प्रेरणा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त हुई है।  सिंघल ने यह भी कहा कि तिरंगा ध्वज हमारी आन बान शान का तथा हमारे सम्मान का प्रतीक है इसलिए जब हम देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तो ये झंडा हर घर पर लगना चाहिए ताकि लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना का विस्तार हो सके और हमारे बच्चे भी देश के झण्डे के प्रति सम्मान के भावों...

तुरैहा-कश्यप विकास समिति के तत्वाधान में धूम-धाम से मनाया गया पूर्व महिला सांसद फूलनदेवी का जन्मदिवस

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार 10 अगस्त को तुरैहा कश्यप विकास समिति (उ.प्र) के तत्वाधान में गायत्री नगर लाइन पार में पूर्व महिला सांसद फूलनदेवी का 59 वां जन्मदिवस धूम धाम से मनाया गया ।  इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि फूलनदेवी को विश्व की चौथी व भारत की प्रथम क्रांतिकारी आयरन लेडी माना जाता है यहां वीरांगना फूलनदेवी का 59 वा जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण करके मिठाई वितरित की गई   डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि आज देश में बडी संख्या में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं। यहां तक कि छोटी छोटी बच्चियों के साथ भी बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है ,  यदि आज की महिलाएं वीरांगना फूलन देवी जी को अपना आदर्श बना लें तो देश से बलात्कार व बलात्कारियों का नामोनिशान मिट जायेगा ! आज की महिलाओं को वीरांगना फूलन देवी जी अपना आदर्श बनाना चाहिए ! इस अवसर पर मा. दिग्विजय सिंह कश्यप, योगेश तुरैहा,राजाबाबू राजपुत,मोहर सिंह कश्यप,रवि कश्यप, रामचंद्र मेहरा,टीटू कश्यप आदि मोजूद रहे !

लगातार जनसेवा कर रहे ठाकुर विनोद जायस ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलत होकर लोगो का उत्साह बढ़ाया ।

Image
दिल्ली- कांग्रेस नेता ठाकुर विनोद जायस लगातार जनसेवा लगे हुए है उनके कार्यालय पर लगातार जनता के जुड़ी समस्याओं को निपटाने के कार्य किया जाता रहा है । किसी संवैधानिक पद पर ना होते हुए भी ठाकुर विनोद जायस किसी चुने हुए प्रतिनिधि की भांति जनकार्यो में अपना योगदान दे रहे है । इसी क्रम में ठाकुर विनोद जायस ने बताया कि क्षेत्र के बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं नव युवकों की मेहनत से यमुना खादर में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें उन्हें वृक्षारोपण एवं भंडारे में सहयोग करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  बुजुर्ग सदस्यों में -पन्नालाल जी,गिरिराज सिंह जी,अमीर सिंह जी,भिखारी लाल जी,नारायण सिंह जी,उदय प्रकाश कोहलीजी ,राम अवतार जी ।  युवा सदस्यों में -कैलाश माहौर (भोला ),विकास माहोर (विशाल ),विक्रांत ,अंकित ठाकुर ,मनीष झा ,सनी माहोर ,तुषार कश्यप ,सूरजभान ,तरुण झा ,अनमोल ठाकुर ,अनुज कश्यप ,रोहित माहौर ,कुलदीप माहौर ,कमलकांत ,सौरभ वर्मा ,पिंटू कश्यप ,भारती माहोर, निशा ,अंशिका मनप्रीत के सहित बोहोत से सेवक उपस्थित रहे। हालांकि ठाकुर विनोद जायस अक्सर...

"आजादी का अमृत महोत्सव" भजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने बांटे तुलसी के पौधे व गंगाजल। 15 अगस्त तक जारी रहेगा वितरण ।

Image
दिल्ली- भजनपुरा बी-ब्लॉक के सनातन धर्म मंदिर में भारतीय जनता पार्टी  के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने गंगाजल व तुलसी पौधा वितरण किया। साथ ही गिलोय, अजवाइन, छुईमुई व मड़वा आदि के औषधीय पौधे भी वितरित किये।  भुवनेश सिंघल ने बताया कि सावन मास पौधे उगाने के लिए सबसे अधिक अनुकूल होता है इसलिए इस महीने में सभी को पौधे उगाने चाहिए ताकि पर्यावरण व प्रकृति का संतुलन सही बनाया जा सके।  दिल्ली जैसे महानगर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की औसत आयु घटा दी है और त्वचा रोग सांस से संबंधित बीमारियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं। हम आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी अपने तरीके से इस महोत्सव को मना रहे हैं तब ऐसे में भुवनेश सिंघल ने पौधा वितरण व गंगाजल वितरण करके आज़ादी के अमृत महोत्सव को एक सप्ताह तक मनाने का निर्णय लिया है अतः यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रहेगा।  वहीं तुलसी व गंगाजल लेने वाले लोगों में पत्नी सहित आये स्वदीप टंडन ने बताया कि आज सावन का सोमवार है और हम बड़...

द्वारका के बिंदापुर थाने में डीसीपी हर्षवर्धन ने 80 छात्रों को बांटे तीन महीने के बेसिक कम्प्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट ।

Image
- IACT संगम ट्रस्ट के सहयोग से पुलिस थाने में वंचित बच्चों के लिए दे रहा है डिजिटल प्रशिक्षण । - आईएसीटी ने संगम ट्रस्ट के सहयोग से बिंदापुर थाने में वंचित युवकों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। - डिजिटल के दौर में कम्प्यूटर  कोर्स की महत्वता अधिक हो जाती हैं- हर्ष वर्धन (डीसीपी) नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस युवाओं को हर तरह से स्वावलंबी बनाना चाहती हैं, जिससे वह नौकरी भी कर सकें तथा अपना रोजगार भी स्थापित कर सकते है। संगम कम्यूनिटी एजुकेशन सेंटर, द्वारा दिल्ली पुलिस के विभिन्न पुलिस थानों में स्किल डेवलपमेंट के कई कार्यक्रम चला रहे हैं,जिनमे सर्टिफिकेट कोर्स के साथ युवाओं को स्वाबलंबन बनाने के लिए योजनाएं  चलाई जा रही हैं। द्वारका जिला के बिंदा पुर थाने में डीसीपी हर्ष वर्धन ने आज 80 छात्रों को तीन महीने के बेसिक कम्प्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट दिए। यह कोर्स "संगम कम्यूनिटी एजुकेशन सेंटर" द्वारा संचालित किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारका जिला हर्ष वर्धन ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके सुंदर भविष्य को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए...

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दे सरकार - परमजीत सिंह पम्मा

Image
- नेशनल अकाली दल ने फ्री में तिरंगे झंडे बांटकर मनाया अमृत महोत्सव दिल्ली- स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है इसी कड़ी में नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने जंतर मंतर पर फ्री में तिरंगे झंडे बांट कर इस अभियान की शुरुआत की और तिरंगा मार्च निकालकर केंद्र सरकार व माननीय प्रधानमंत्री जी से  अपील करते हुए कहा देश की आजादी 75 वर्ष अमृत महोत्सव के  उपलक्ष पर लिए देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह,अशफाकुल्लाह खान, बटुकेश्वर दत्त,खुदीराम बोस,दुर्गावती देवी (दुर्गा भाबी), जैसे अनेक क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने की घोषणा करें जिससे इस अमृत महोत्सव में और चार चांद लग जाए। नेशनल अकाली दल के के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता मे दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह,धर्मवीर आनंद, महासचिव बिंदिया मल्होत्रा, सतपाल सिंह मंगा,महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, दिल्ली प्...

भुवनेश सिंघल ने अन्य भाजपा नेताओ के साथ सीसीटीवी लगाने के लिए धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया तथा आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

Image
दिल्ली- उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधान सभा के विधायक अजय महावर की तरफ से भजनपुरा वार्ड के धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है ।  भाजपा जिला मंत्री व विधायक कार्यालय प्रमुख भुवनेश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगेज रहे है तथा इस कार्य मे किसी भी तरह का भेद भाव नही किया जा रहा है।  मंदिर हो या मस्जिद या फिर गुरुद्वारा या चर्च भजनपुरा वार्ड की जद में आने वाले सभी धार्मिक स्थालो पर कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है ।                             विधायक अजय महावर के निर्देश पर भुवनेश सिंघल अपने क्षेत्र के तमाम नेताओ व कार्यकर्ताओं के साथ जनता की समस्याओं की सुनवाई भी ऑन दा स्पॉट कर रहे है । इस दौरान लोगो ने पानी, तथा कूड़े से संबंधित छोटी मोटी समस्याओं से भी आगंतुक कार्यकर्ता को अवगत कराया तथा भुवनेश सिंघल की तरफ से समस्याओं के जल्द निराकरण किये जाने की बात कही गई ।  कई जगह मौके पर ही अधिकारिय...