Posts

Showing posts from August 14, 2022

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपहरण की आरोपी महिला की 4 साल की सजा को निलंबित रखते हुए मंजूर की जमानत याचिका

Image
-अपहरण की दोषी को मिली जमानत   - चार साल की सजा निलंबित  - विधि संवाददाता प्रयागराज। उत्तर प्रदेश - प्राप्त सूचना के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हापुड़ के पिलखुआ थाना अंतर्गत अपहरण, व नाबालिग से सामूहिक दुराचार के  मामले में अपहरण की दोषी  महिला भूरी की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।  कोर्ट ने कहा है कि अपीलार्थी को निजी मुचलके और दो प्रतिभूमियों के साथ रिहा किया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने भूरी की सजा के खिलाफ अपील की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने चार साल की सजा निलंबित रखने का आदेश दिया।  याची के अधिवक्ता बी डी निषाद का कहना था  कि पीड़िता के बयान में विरोधाभास है। प्राथमिकी में  पीड़िता की उम्र 16 साल बताई गई  है किन्तु मेडिकल जांच  रिपोर्ट में 17 वर्ष पाई गई है। जो 18 भी हो सकती है। दुराचार  की पुष्टि नहीं हुई है। साक्ष्यों की अनदेखी की गई है। सूचना- डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा 

जन्माष्टमी का पर्व किसने और कब शुरू किया- विशेष लेख डॉ सुमित्रा अग्रवाल द्वारा

Image
दिल्ली- कृष्ण जी का जन्म काफी लोग मनाते हैं पर जन्माष्टमी का यह पर्व कब शुरू हुआ, किसने शुरू किया इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं l  भविष्य पुराण में यह उल्लेख आता है कि महाराज युधिष्ठिर देवकीनंदन भगवान श्री कृष्ण से पूछते हैं- हे अच्युत ! आप कृपा करके मुझे जन्माष्टमी व्रत के विषय में बताएं कि किस काल में उसका शुभारंभ हुआ और उसकी विधि क्या है तथा उसका पुण्य क्या है ?  तब श्री कृष्ण भगवान ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया कि जब मथुरा में उन्होंने कंस का वध कर दिया था तब वहीं पर उनकी पुत्रवत्सला माता देवकी ने उन्हें गोद में भर कर रोना शुरू कर दिया था।  उसी समय वहां विशाल जनसमूह भी उपस्थित थे। श्री वासुदेव जी भी वहां उपस्थित थे और वात्सल्य भाव से रोने लगे थे।  वे बार-बार उन्हें गले से लगा रहे थे और पुत्र पुत्र कह कर पुकार रहे थे। उनके नेत्र आनंद अश्रु से भर गए थे।  उनके कंठ से वाणी नहीं निकल पा रही थी।  गदगद स्वर में अत्यंत दुखित भाव से वे कहने लगे - आज मेरा जन्म सफल हो गया, मेरा जीवित रहना सार्थक हुआ।  मुझे और बलदेव भैया को साम...

अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई वृक्षारोपण योजना में करीब 500 से अधिक पौधे लगाए गए

Image
दिल्ली- आपका हमारा अपना समाज फाउंडेशन ने शुक्रवार दिनांक 19 अगस्त, 2022 सुबह 9:00 बजे के दिन अपनी पहली वृक्षारोपण योजना की शुरुआत “मनोरंजन सह पुस्तकालय केंद्र “ बी 4/229, बी-4 ब्लॉक, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली, दिल्ली 110029 में की! अपना समाज फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई वृक्षारोपण योजना में करीब 500 से अधिक पौधे लगाए गए, जिसमें अपना समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता ,सचिव श्री सुभाष गोयल और सदस्य श्री  सुनील  गोयल , श्री  प्रवीण  शर्मा , श्री  चंद्र मोहन गर्ग , श्री  मुकुल  गर्ग , श्री  विजय  चौधरी , श्री  अनिल  कोतवाल , श्री  पवन  सर्राफ ,श्री  कमल  गुप्ता , श्री  कपिल  खंडेलवाल  ,श्री  अनिल  गोयल , श्री  ऍन. के गोयल , श्री  आर. के गुप्ता और अपना समाज फाउंडेशन के अन्य संबंधित सदस्य शामिल थे। अपना समाज के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल  जी कहते है कि हमें  वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर देना चाहिए । पर्यावर...

"हमारे सपने" ट्रस्ट की तरफ से इंद्रप्रस्थ पार्क में बच्चों के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सभी देशवासियों को दी शुभकामनाएं ।

Image
दिल्ली- हमारे सपने ट्रस्ट की तरफ से सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं देते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कुछ प्यारे प्यारे बच्चों के साथ दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क में मनाया गया। संस्था ने बच्चो की डांस परफॉर्मेंस कराई । सभी बच्चो ने श्वेत वस्त्र और तिरंगे के रंग के ड्रेस पहनकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी। उसके बाद ध्वज को सादर नमन करने के बाद केक काटकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को मनाया गया । संस्था की तरफ से इस विशेष अवसर पर सभी के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी।  सभी ने पूरे मान सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। संस्था के संस्थापक श्री नवीन खेरा और श्रीमती गीता खेरा जी ने कहा, आज हम सब देश की आजादी के 76 वें वर्षगांठ को मनाने के लिए यहां आएं हैं. यह दिन हम सभी के लिए बेहद खास है। आज पूरा देश आजादी के इस दिन को अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है। इस पावन अवसर पर हमे उन सभी स्वतंत्रता सेनानी को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी इन कुर्बानियों की वजह से ही हमें ब्रिटिश शासन से सैकड़...

अब सपना चौधरी केस में 1 सितंबर को होगी पूर्ण बहस -डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - अब सपना चौधरी केस में 1 सितंबर को होगी पूर्ण बहस  खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डा रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने 11 जून 2019 को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दैरान अश्लील व भड़काऊ डांस किया था जिससे दर्शक बेकाबू हो गए थे तथा कार्यक्रम में भगदड़ मच गई थी, पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने के लिऐ लाठीचार्ज करना पड़ा था, लाठीचार्ज में कई दर्शक चोटिल भी हुऐ थे, पूरा शहर जाम हो गया था, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए देर रात तक डीजे भी बजाया गया था तथा सरकारी धन का दुरुपयोग भी हुआ था !                           फाइल फोटो इससे आहत होकर शिवसेना के जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी व आयोजकों पर कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाइन व एसएसपी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था कोई कार्यवाही न होने पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की अदालत में वाद योजित क...

आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभावसर पर मनमोहक रहे अग्रवंश द्वारा आयोजित कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन

Image
आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभावसर पर मनमोहक रहे अग्रवंश द्वारा आयोजित कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन दिल्ली- अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था अग्रवंश के तत्वावधान में दिल्ली विधानसभा परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शानदार एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । शाम 5:00 बजे से आरंभ हुए इस भव्य कार्यक्रम का उपस्थित मेहमानों ने रात्रि 8:00 बजे तक भरपूर आनंद उठाया ।  संस्था के चेयरमैन युवा विधायक राजेश गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल और संस्था के संस्थापक महामंत्री श्यामलाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल थे जबकि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज अग्रवाल, कुलदीप कुमार गोयल, कस्तूरी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सत्येंद्र गोयल, प्राइमा ग्रुप के चेयरमैन एवं समाज सेवी संस्था प्राइमा केयर फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन सुभाष जिंदल ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया । मंचासीन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ...

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने पूर्वी सीलमपुर के नेहरू आदर्श प्राथमिक विद्यालय में मनाया स्वतंत्रा दिवस

Image
दिल्ली- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने नेहरू आदर्श प्राथमिक विद्यालय पूर्वी सीलमपुर दिल्ली के छात्रों और शिक्षकों के साथ 75वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्कूल के अध्यक्ष  लॉयन डॉ गौरव गुप्ता और स्कूल के प्रबंधक श्री बिशम्बर सिंह के साथ श्री कपिल और अभिषेक खंडेलवाल का प्रिंसिपल श्री राकेश कुमार ने स्वागत किया। ध्वजारोहण समारोह के बाद राष्ट्रगान गाया गया। दो साल के कोरोना के बाद छात्र उत्सव के लिए स्कूल आए। कई रंगारंग देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी गईं।  सिंगर लॉयन अभिषेक खंडेलवाल ने भी खूबसूरत गाने गाए  लॉयन  गौरव गुप्ता ने हमारे तिरंगे झंडे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने पीएम मोदी के अगले 25 साल के अमृत काल के विजन के बारे में बताया।  जगदंबा कटलरी से सभी कर्मचारियों को उपहार दिया गया तथा  सभी विद्यार्थियों को मिठाई बांटी गई। रिपोर्ट- सुनित नरूला

सुरीत इवेंट की अध्यक्षा रश्मीत कौर बिंद्रा ने बच्चों के साथ केक काटकर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यातिथि परमजीत सिंह पम्मा व डॉ दलजीत कौर रहे ।।

Image
- स्लम के बच्चों के साथ केक काटकर किया देश भक्ति का कार्यक्रम - बच्चों को सामाजिक कार्यों में जोड़ें  - परमजीत सिंह पम्मा पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर स्थित सुरीत इवेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा द्वारा स्लम के बच्चों के साथ केक काटकर एक देश भक्ति का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व नेशनल अकाली दल सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष व बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉ दलजीत कौर थे। इस अवसर पर रश्मीत कौर बिंद्रा ने बताया कि वह हर महीने जिस जिस बच्चे का जन्मदिन आता है उस दिन इकट्ठे होकर झुग्गियों में उनका जन्मदिन मनाते हैं और कल्चर कार्यक्रम करते हैं जिससे हम उन बच्चों को भी खुशी के कुछ पल दे सकें। परमजीत सिंह पम्मा ने हर घर तिरंगा मनाते हुए सभी बच्चों को तिरंगे झंडे दिए और साथ ही अपने हाथों से बच्चों को जन्मदिन के गिफ्ट दिए। सुरीत इवेंट्स की ऑल मिशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रूबी जिंदल जी ने वहां आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। हाई कोर्ट की एडवोकेट मानसी गोगीया, रीत कौर, गीता, जसविंदर कौर, रामप्...

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने विश्व महिला संगठन और भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मनाया 'लर्निंग डे'

Image
दिल्ली- लायंस क्लब दिल्ली वेज ने विश्व महिला संगठन और भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर्यटन और संस्कृति परिषद के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में 'लर्निंग डे' मनाया। चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ गौरव गुप्ता ने सभी गणमान्य अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया और उन्हें पटका और शॉल देकर सम्मानित किया। लेखक शेरी, इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग कोच ने 'सीईओ की तरह बोलने के 5 तरीके' प्रस्तुत किए। डॉ. संजय कुमार अग्रवाल,  ग्रोथ एक्सेलेरेटर कोच और एनएलपी मास्टर ट्रेनर  ने अरबपतियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 'सक्सेस ट्राएंगल के 3 पहलू' का खुलासा किया। डॉ. नरेंद्र शर्मा, कॉर्पोरेट वेलनेस कंसल्टेंट और लाइफ कोच ने तनाव प्रबंधन और निर्देशित ध्यान पर सत्र का संचालन किया। सचिव लायन संजय कुमार अग्रवाल ने भी बुर्किना फासो के राजदूत कौलीबेल डी'हेर्व का स्वागत किया। लाल किला रामलीला समिति के महासचिव श्री धीरज धर ​​गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर उन के साथ लायंस कपिल खंडेलवाल, समीर कैला, आशीष अग्रवा...