Posts

Showing posts from August 21, 2022

लंदन में आयोजित अमृत महोत्सव में ज्ञान मंदिर की रही भागीदारी ।

Image
कुरुक्षेत्र- 21 अगस्त को लंदन, United Kingdom में भारतीय समुदाय एवं लंदन के भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव में ज्ञान मंदिर कुरूक्षेत्र ने भी स्टॉल लगा कर अपनी भागदीरी की। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य श्री सौरभ चौधरी के सहयोग से इस गौरवमयी कार्यक्रम में ज्ञान मंदिर का साहित्य वहां बसे भारतीय मूल के नागरिकों को वितरित किया कार्यक्रम पर लाइका रेडियो के संवाददाता श्री रवि शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन विधिवत रूप से किया और आए हुए सभी सदस्यों का ज्ञान मंदिर के बैज लगाकर स्वागत किया।  भारतीय स्वाद की मिठाई जलेबी के द्वारा सभी का मुंह मीठा करवाया गया और देश भक्ति के गीत गाकर सभी ने इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री सुरेश तायल मैनेजिंग डायरेक्टर PIET कॉलेज पानीपत का विशेष सहयोग रहा।  संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश गोयल ने इस मौके पर आकाशवाणी के माध्यम से सभी को जन्माष्टमी एवं आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। गीता मंदिर कुरुक्षेत्र के स्टॉल पर सभी भारतीयों को...

श्री आयुष गुप्ता ने निदेशक (मानव संसाधन), गेल के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

Image
नई दिल्ली : श्री आयुष गुप्ता ने आज गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले, वह संगठन में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) के रूप में कार्यरत थे। आईआईटी रुड़की से 1992 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और संचालन प्रबंधन में एमबीए, श्री गुप्ता को प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास, प्रतिभा अधिग्रहण, नेतृत्व विकास, प्रदर्शन प्रबंधन, एचआरडी पहल, परियोजना के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का विविध और समृद्ध अनुभव है। प्रबंधन और संचालन और रखरखाव। वह वर्तमान में गेल गैस लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी हैं, जो गेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। श्री गुप्ता को 2013 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रतिष्ठित शेवनिंग रोल्स रॉयस साइंस, इनोवेशन, पॉलिसी एंड लीडरशिप फेलोशिप, 2004 में नेशनल करप्शन अवेयरनेस अवार्ड और 2011 में इमर्जिंग एचआरडी थिंकर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। वह पुस्तक के सह-संपादक हैं। स्प्रिंगर इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित 'भारत में प्राकृतिक गैस बाजार' और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रकाशित और प्रस्तुत किए गए प...

"दिल्ली के राजा" के 25 वें गणेश महोत्सव भूमि पूजन का आयोजन। "दिल्ली के राजा" के पंडाल पर नजर आएगी आजादी के 75वां अमृत महोत्सव की झलक

Image
"दिल्ली के राजा" के 25 वा गणेश  महोत्सव भूमि पूजन का आयोजन।  "दिल्ली के राजा" के पंडाल पर नजर आएगी आजादी के 75वां अमृत महोत्सव की झलक "दिल्ली के राजा’’ श्री गणपति महाराज के नाम से विश्व विख्यात श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ जिसमें सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे। पूरा माहौल दिल्ली के राजा की भक्ति के लीन के साथ-साथ देश भक्ति में भी छाया रहा दिल्ली के राजा आयोजन समिति नें रमेश नगर गणेश उत्सव स्थल पर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया।  जिसमे  मुख्य संरक्षक रमेश आहूजा, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, दिल्ली के राजा आयोजन समिति महामंत्री श्री राजन चड्ढा, सदस्य श्री हर्ष बंधू, कोषाध्यक्ष श्री दीपक भारद्वाज, उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री कमल पाहुजा, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के राजा के संरक्षक परमजीत सिंह पम्मा, समाज सेवक, अमृतवाणी सेवा के धर्मवीर आनंद, समाज सेवक वीरेंदर बब्बर, समाज सेवक संदीप भरद्वाज, मोती नगर विकास मंच के सोनू सचदेवा, मोती नगर निगम पूर्व पार्षद विपिन मल्होत्रा, समाज सेवक भार...

किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर में प्रोस्टिवा आरएफ सर्जिकल थेरेपी का हुआ शुभारंभ- डॉ अतुल अग्रवाल ने कहा ये भारत के लिए एक क्रांतिकारी दिन ।

Image
-किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर  में प्रोस्टिवा आरएफ सर्जिकल थेरेपी का शुभारंभ हुआ -भारत के लिए एक क्रांतिकारी दिन : : डॉ. अतुल अग्रवाल, डायरेक्टर, किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर प्राप्त सूचना के अनुसार भारत में पहली बार प्रोस्टेट के लिए राजधानी दिल्ली में प्रोस्टिवा आरएफ सर्जिकल थेरेपी का शुभारंभ हुआ। यह अत्याधुनिक तकनीक, दशरथपुरी, द्वारका, नई दिल्ली स्थित किडनी हॉस्पिटल एंड स्टोन सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. अतुल अग्रवाल द्वारा भारत लाई गई है। पेनसिल्वेनिया, यूएसए के वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुज चोपड़ा, एमडी, ने इस मौके पर पहली प्रोस्टिवा आरएफ सर्जरी की। टीयूआरपी और लेजर जैसी पारंपरिक प्रोस्टेट सर्जरी के मुकाबले इस नई तकनीक के फायदे ये हैं कि आरएफ थेरेपी लोकल एनेस्थीसिया के तहत की जाने वाली एक डे-केयर सर्जरी है। इसमें किसी पोस्ट ऑपरेटिव फोली कैथेटर की आवश्यकता नहीं होती है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और रोगी उसी शाम को घर जा सकता है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्जन्स ने इस सर्जरी को लाइव देखा। दशरथपुरी, डाबरी पालम रोड, नई द...

ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इंडिया-वियतनाम फ्रेंडशिप सोसाइटी के साथ किया वियतनाम के राजदूत फाम सान चाऊ की विदाई समारोह का आयोजन ।

Image
दिल्ली- ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इंडिया-वियतनाम फ्रेंडशिप सोसाइटी के साथ वियतनाम के राजदूत महामहिम फाम सान चाऊ की विदाई का आयोजन आज होटल द ग्रैंड नई दिल्ली में किया। जीटीटीसीआई लायन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इंडिया वियतनाम फ्रेंडशिप सोसाइटी के चेयरमैन श्री के एल मल्होत्रा ​​ने वियतनाम के राजदूत के गुणों की जानकारी दी है। उन्होंने राजदूत की गतिविधियों और एसोसिएशन का समर्थन करने की बहुत प्रशंसा की। वियतनाम के महामहिम राजदूत भव्य विदाई पार्टी और बधाई से अभिभूत थे। वेटिकन सिटी के राजदूत,  बेलारूस, मंगोलिया, कंबोडिया, लाओस, पापुआ न्यू गिनी, बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने अपनी भावनाओं को साझा किया था। विदाई समारोह में मालदीव के उप राजदूत, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, इज़राइल, केन्या और कई अन्य राजनयिक मौजूद थे। पूर्व राजदूत अमरेंद्र खटुआ, एयर मार्शल नरेश वर्मा, आईएएस ज्योति कलश, श्री धीरज धर ​​गुप्ता और कई वीआईपी अतिथि उपस्थित थे। गौरव गुप्ता और कपिल खंडे...

शिवसैनिकों ने राजस्थान के छात्र इंद्र मेघवाल व यूपी में नाबालिग बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों के लिए फांसी की मांग की

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार सोमवार  22 अगस्त को शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने गांधी मूर्ति/शहीद स्मारक, कंपनी बाग में राजस्थान के छात्र इंद्र मेघवाल व यू.पी आजमगढ़ में निषाद समाज की नाबालिग बेटी की रेप के बाद हुई हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया ।  ज्ञापन में दोषियों को फांसी देने की मांग की ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान के जनपद जालोर में एक मासूम छात्र द्वारा मटके से पानी पीने पर कथित टीचर द्वारा हत्या करने की बात सामने आई थी। वहीं उ.प्र के जनपद महोवा में एक छात्रा के द्वारा मटके से पानी पीने पर कथित टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा ये घटनाएं बताती हैं कि आजादी के 75 साल बाद भी आज हमारे देश से छुआछूत खत्म नहीं हुई है ! शिव सैनिक दोषियों को फांसी देने की मांग करते हैं तथा मृतक आश्रितों को एक करोड का मुआवजा व एक सरकारी नोकरी देने की मांग करते हैं ! श्रद्धांजलि सभा में बाबा कुशल सिंह,ठाकुर मंजू राठौर, बबिता सैनी, विजय सेठ...