Posts

Showing posts from August 28, 2022

दिल्ली के राजा का सजा भव्य पंडाल, शोभा यात्रा का हुआ जगह- जगह स्वागत

Image
● दिल्ली के राजा का सजा भव्य पंडाल ● दिल्ली के राजा  की शोभा यात्रा का हुआ जगह-      जगह  स्वागत दिल्ली - "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों के साथ गणेश उत्सव शुरू हो गया। दिल्ली शहर में जगह-जगह पर पंडाल सजाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर  दिल्ली के राजा ने ढोल धमाकों के साथ शोभायात्रा निकाल कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष व विभिन्न संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।  जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर दिल्ली के राजा आयोजन समिति अध्यक्ष मनदीप सिंह मुन्ना,उपाध्यक्ष कमल पाहुजा, रितेश अन्नद महामंत्री राजन चड्ढा, हर्ष बन्धु भागी कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, ने बताया कि यह समिति की ओर से 25 वर्षों से  इसी प्रकार धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है यह 9 सितंबर तक चलेगा इसमें सभी धर्मों व सामाजिक लोग इसमें दर्शन करने आते हैं।  मनदीप सिंह मुन्ना, हर्ष बन्धु भागी कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने बताया समिति की ओर से ...

सपना चौधरी केस में न्यायलय ने थाना सिविल लाइन को दिया 15 सितंबर तक जांच पूरी करने का आदेश- डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा

Image
- सपना चौधरी केस में न्यायलय ने थाना सिविल लाइन को दिए जांच के आदेश - मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणवी डांसर सपना चौधरी केस में न्यायालय ने जांच के आदेश दे दिए है  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा द्वारा लगाए गए आरोपों में कहा गया  कि "हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 11 जून को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम आईं थीं जहां पर उन्होंने अश्लील डांस किया था जिससे दर्शक उत्तेजित व बेकाबू हो गए तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिऐ पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था जिसमे कई लोग घायल भी हुऐ थे, पूरा शहर जाम हो गया था और यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुऐ देर रात डीजे भी बजाया गया था तथा सरकारी धन का भी दुरुपयोग हुआ था " जानकारी के अनुसार सपना चौधरी व आयोजकों पर कार्यवाही हेतु शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने थाना सिविल लाइन व एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता भैवभ अग्रवाल के माध्यम से मुख्य ...

हरदोई में बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार उजागर, 141 पूर्व प्रधान के अलावा 41 सचिवों पर एफआईआर दर्ज- Press India 24

Image
 हरदोई। भरावन, सुरसा, बावन, टड़ियावां के 141 तत्कालीन प्रधान और 41 सचिव अब कार्रवाई के घेरे में आए हैं। इन प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विजिलेंस ने लखनऊ में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। अगर जांच एजेंसी तह तक जाती है तो वे चेहरे भी उजागर होंगे जिनके इशारे पर घोटाले को अंजाम दिया गया था। बावन ब्लॉक के तत्कालीन प्रधान बरखेरा के नरेश पाल सिंह, बलेहरा की मायादेवी, लोनार की मुन्नी देवी, सकाहा के आदित्य कुमार सिंह, पलिया कोइलहा के श्याम सरोज, मानपुर की रामवती, गदाईपुर के अरविंद कुमार सिंह, दुलापुर उचौली की मुन्नी देवी, भीखपुर के मुनेश्वर प्रसाद, करनपुर के राजेश कुमार सिंह, मिरकापुर की पूनम देवी, बघौरा मल की चमेली, रामपुर छैया के राम प्रकाश, सुहेड़ी के गुरुलाल सिंह, मानीमऊ की ऊषा रानी, रारा की मीनू सिंह, नयागांव हबीबपुर के अभिषेक वाजपेयी, कौंढ़ा की कृष्णा देवी, गुलामऊ की गीता, फूलबेहटा के भगवान पाल, ककवाही के श्रवण कुमार, अनंगबेहटा के कमरूल, महोलिया शिवपार के गोविंद सिंह, भरिगवां की रानी, बन्नई की ओमवती, खुमारीपुर के अवधेश कुमार, सकतपुर के विपिन कुमार, मझरेता की विषता देवी, भ...

भारतीय कृषक दल ने पीएम से की हरदोई से जयपुर ट्रेन संचालित करने की मांग- Press India 24

Image
  हरदोई, यूपी  । हरदोई से जयपुर के लिए 6 ट्रेनें हरदोई से गुजरने के बाद भी किसी ट्रेन का स्टापेज हरदोई नही है जिसके कारण हरदोई से जयपुर, बाला जी, पुष्कर, अजमेर, खाटू जाने वाले यात्रियों को निजी वाहन या बसों से सफर करना पड़ता है   ।   पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल ने इस संदर्भ में मुरादाबाद रेलवे मंडल के अधिकारियों से कई बार वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नही निकल पाया। कुछ दिन पहले सदस्य गौरव अग्रवाल ने भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार से इस संदर्भ में विस्तृत वार्ता की।   राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार ने इसकी महती आवश्यकता स्वीकार करते हुए इसे प्रधानमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया। पिछले तीन दिनों से किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली के जंतरमंतर पर डटे राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार ने आज हरदोई में जयपुर जाने वाली ट्रेनों के ठहराव की मांगों का प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन आज प्रधानमंत्री सचिव के मार्फत प्रधानमंत्री कार्यालय को सौप कर हरदोई स्टेशन पर 19404 सुल्तानपुर अहमदाबाद, 19408 बनारस अहमदाबाद, 19270 मुजफ्फरपु...

भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.एस. शर्मा को दी गई श्रृद्धांजलि

Image
आईवीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.एस. शर्मा को श्रृद्धांजलि दी गई नई दिल्ली, 30 अगस्त, 2022 दिल्ली- भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. आर.एस. शर्मा का विगत 10 अगस्त को निधन हो गया था, जो 1996 से 2019 तक संस्था के अध्यक्ष रहे थे। दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए, भारतीय पशु चिकित्सा संघ के (मुख्यालय, बी 12 रमेश नगर, नई दिल्ली) कार्यालय में सोमवार, शाम 6 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया।  शोक सभा में डॉ. कुलक्षेत्र, पूर्व कोषाध्यक्ष, आईवीए, डॉ. राकेश सिंह, निदेशक (एएच), डॉ. एल.सी. दास, पूर्व निदेशक (एएच), डॉ. अमित नैन, सदस्य, वीसीआई और डॉ. भूपेंद्र, अध्यक्ष, पीपीए के अलावा, दिल्ली पशु चिकित्सा संघ (डीवीए) के पदाधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण पशु चिकित्सा चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष, भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई), ने दिवंगत डॉ. आर. एस. शर्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए समर्पण भावना और एकता पर जोर दिया। आईवीए के कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने क...

सी पी सोनी बने अखिल भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ।

Image
सी पी  सोनी बने  अखिल भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय युवा  अध्यक्ष । सालासर धाम में स्वर्णकार समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें भारत के कोने कोने से स्वर्णकार समाज के  पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। राजस्थान के सालासर में आयोजित इस बैठक का मूल उद्देश्य समाज को एकजुट करना एवं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और राजनीतिक भागीदारी लेना। इस बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार समाज के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आर के वर्मा, श्री एलएन सोनी ,और श्री आर सी वर्मा मुख्य अध्यक्ष रहे वहीं बैठक  का संचालन श्री हंसराज जी कडेल ने किया एवं समाज के सभी बंधुओं का परिचय कराया और सभी बंधुओं ने मिलकर आव्हान किया कि स्वर्णकार समाज के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक नई संस्था गठित की जाए जिसके द्वारा समाज के हितों की रक्षा की जाए और एक जुट होकर अपने हक के लिए लड़ा जाए । इस बैठक में स्वर्णकार समाज के सभी बंधुओं ने मिलकर नए अध्यक्ष की घोषणा की जिसमें श्री रविंद्र सोनी जी (लुधियाना वाले )को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया वहीं पर सतीश जी जोड़...

रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद के महादानी अरविंद गोयल द्वारा सरकार को दान में दी जाने वाली 600 करोड रूपये की संपत्ति की जांच कराने की मांग की !

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - खबर के अनुसार  29 अगस्त को शिवसेना जिला प्रमुख  डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया । प्रेषित ज्ञापन में डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद के महादानी अरविंद गोयल द्वारा सरकार को दान में दी जाने वाली 600 करोड रूपये की संपत्ति की जांच कराने की मांग की ! जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिनदारपूरा निवासी  अरविंद गोयल के स्व. पिता प्रमोद कुमार गुप्ता तहसीलदार पद से रिटायर हुऐ थे, उनके पास 600 करोड रूपये की संपत्ति कहां से आई ? इस संपत्ति पर आज तक कितना राजस्व दिया गया? और अब बाकी कितनी चल अचल संपत्ति बची है? जिला प्रशासन इस सबकी शीघ्र ही जांच कराए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच ना कि गई तो  शिव सैनिक कमिश्नर कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे  ! ज्ञापन देने वालों में बाबा कुशल सिंह, ठाकुर मंजू राठौर, बबिता सैनी, रवि कश्यप, सोनू मलिक, प्रमोद सागर,विमल सागर, अजय सै...

राजेश कुमार एक नैसर्गिक कलाकार हैं- आलोक कुमार

Image
 नयी दिल्ली। खबर के अनुसार कल 29 अगस्त को  साहित्य प्रेमी मंडल के तत्वावधान में संस्कार भारती संकुल आर्ट गैलरी में सुप्रसिद्ध कलाकार राजेश कुमार द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ कामना मिश्रा की गणेश वंदना के साथ हुआ। इस प्रदर्शनी में भगवान श्री गणेश की विभिन्न भाव-भंगिमाओं के अनेक चित्र प्रस्तुत किए गए हैं।  प्रदर्शनी के उदघाटनकर्ता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राजेश कुमार एक नैसर्गिक कलाकार है, उन्होंने भगवान श्री गणेश के विभिन्न रूपों को जिस तरह प्रस्तुत किया है वह उन्हें आज के दौर का एक श्रेष्ठ कलाकार सिद्ध करता है। इस अवसर पर उपस्थित बाहरी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राजेश कुमार ने यह चित्र बनाकर हमारे क्षेत्र और समाज का गौरव बढ़ाया है। संस्कार भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि मैंने अपने जीवन में संकुल कला दीर्घा में एक ही विषय पर बनाये गए विभिन्न चित्रों की ऐसी विशिष्ट प्रदर्शनी लगते हुए नहीं देखी।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित उड़ान के अध्यक्ष अनुपम भट...

अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आमंत्रित ।

Image
उत्तराखंड- राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के संस्थापक जितेंद्र कुमार ने आज उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात करके उनको संगठन द्वारा आयोजित  अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार और सम्मेलन  के लिए आमंत्रित किया जिसके लिए कैबिनेट मंत्री महोदया ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया  गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा अमृतसर की रेडिसन ब्लू होटल में इंडियन आइकन अवार्ड 2022 का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जा रहा था लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम 21 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए संगठन के संस्थापक जितेंद्र कुमार एवं डॉ सीपी सोनी राष्ट्रीय सलाहकार एवम नर्सिंग ऑफिसर दिल्ली गवर्मेंट, श्री नईम तिरमिज़ी संगठन के गुजरात राज्य चैरमेन एवं बिज़नेसमैन, प्रियमवदा यादव संगठन की राज्य सलाहकार आदि ने आज उत्तराखंड के महिला शशक्तीकरण एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात करके उनको कार्यक्रम का निमंत्रण दिया संगठन द्वारा भारत के प्रत्येक राज्य से प्रतिभाशाली एवं समाजसेवी प्रतिभागियों का चयन करके उनको ...