Posts

Showing posts from September 4, 2022

निष्ठा ध्वनि द्वारा आइकॉनिक स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड का आयोजन , गीत हमेशा समाज को जोड़ने का काम करता है - पम्मा

Image
- निष्ठा ध्वनि द्वारा आइकॉनिक स्टार ऑफ इंडिया      अवार्ड का आयोजित   - संगीत हमेशा समाज को जोड़ने का काम करता है -      पम्मा निष्ठा ध्वनि ट्रस्टी सलोनी गुलाटी, संदीप कुमार चौहान, देवेंद्र शर्मा द्वारा आइकॉनिक स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड का आयोजित किया नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा सहित विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया। इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, रघुबीर नगर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान बलविंदर सिंह रेनू, पंजाबी पॉप सिंगर मोंटू मस्त, हरसिमरन सिंह , अभिनेत्री ट्विंकल शर्मा, हरी प्रकाश गजेंद्र गोस्वामी, आसिफ सैफी, मंजू आदि  सभी लोग अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वही इस कार्यक्रम का संचालन एंकर पूजा अग्रवाल ने किया। एंकर पूजा अग्रवाल की एंकरिंग ने इस शो को चार चाँद लगाने का काम किया।  इसके अलावा आपको बता दे कार्यक्रम में तकरीबन 30 लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही , दर्शक के रूप में भी कई अतिथिगण पुरे कार्यक्रम में उपस्...

7वी ऐशियन अंडर 20 कुराश चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन।

Image
7वी ऐशियन अंडर 20 कुराश चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन । चोनबुरी थाइलैंड में 7वी ऐशियन अंडर20 कुराश चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें कुराश ऐसोसिऐशन आफ इंडिया की ओर से अलग अलग वेट केटेगरी में चयनित खिलाड़ियों को भेजा गया जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने ऐशियाई देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया । और सभी वेट केटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सिल्वर पदक ओर 10 कांस्य पदक जीते ओर भारतीय कुराश का नाम ऊँचा किया इस   टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के साथ धर्मेन्द्र मल्होत्रा ( टीम मेनेजर ) लाल सिंह ( रेफ़री ) राजन वर्गिस (रेफरी) अंकुश नागर (टीम कोच ) समिता निकम (टीम कीच) लवदीप सिंह (परीक्षार्थी ) भी टीम के साथ गए  भारत वापिस आने पर सभी खिलाड़ियों का बड़े शानदार तरीक़े से स्वागत किया गया जिसमें भारत में कुराश को लाने वाले फ़ाउंडर ओर फ़र्स्ट वाइस प्रेसीडेंट अंतरराष्ट्रीय कुराश ऐसोसिऐशन श्री जगदीश टाइटलर जी ओर  कुराश ऐसोसिऐशन आफ इंडिया के प्रधान श्री रमेश पोपली जी ने स्वागत किया ओर मिठाई बाँट...

गेल इंडिया लिमिटेड अपनी डिजिटल पहलों के माध्यम से 5.5 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँचा

Image
गेल इंडिया लिमिटेड अपनी डिजिटल पहलों के माध्यम से 5.5 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँचा    कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने जनवरी से अगस्त 2022 तक 5.5 करोड़ से अधिक लोगों तक डिजिटल रूप से संपर्क किया  है  गेल ट्विटर, फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है प्राकृतिक गैस और अन्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अभी तक 11 लाख से अधिक अनुयायी बनाये हैं। गेल ट्विटर हैंडल पर 1.5 लाख फॉलोअर्स हैं  अपने अनुयायियों से जुड़ने के लिए, गेल ने अपने प्लेटफार्मों के माध्यम से निम्नलिखित डिजिटल पहल की हैं : #AirPollutionKaAlarm; #पॉवरऑफग्रीन; #हरघर तिरंगा; #विश्व पर्यावरण दिवस; #आजादिकाअमृतमहोत्सव; #अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस; #SheDrivesChange; #प्रदूषण समाधान; #ग्रीन राइड - एक पहल स्वच्छ हवा की ओर; #स्कूल वारियर्स 2.0 आदि। रिपोर्ट- सुनित नरूला

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार और सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आमंत्रित

Image
उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री माननीय रेखा आर्य जी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार और सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आमंत्रित । राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के संस्थापक जितेंद्र कुमार ने आज उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात करके उनको संगठन द्वारा आयोजित  अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार और सम्मेलन  के लिए आमंत्रित किया जिसके लिए कैबिनेट महोदया ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया  गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा अमृतसर की रेडिसन ब्लू होटल में इंडियन आइकन अवार्ड 2022 का आयोजन 25 सितंबर 2022 को किया जा रहा था लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम 21 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए संगठन के संस्थापक जितेंद्र कुमार एवं डॉ सीपी सोनी राष्ट्रीय सलाहकार एवम नर्सिंग ऑफिसर दिल्ली गवर्मेंट, श्री नईम तिरमिज़ी संगठन के गुजरात राज्य चैरमेन एवं बिज़नेसमैन, प्रियमवदा यादव संगठन की राज्य सलाहकार आदि ने आज उत्तराखंड के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात क...

दिल्ली के राजा की ओर से किया गया समाज सेवियों का स्वागत

Image
दिल्ली के राजा की ओर से किया गया समाज सेवियों का स्वागत । खबर के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में दिल्ली के राजा में गणपति बप्पा जी के दर्शन करने के लिए जहां तथा लग रहा है वही मुख्य समाजसेवी भी दर्शनों के लिए आ रहे हैं और दिल्ली के राजा की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा , अध्यक्ष राकेश यादव,राजिंदर शर्मा का दिल्ली के राजा आयोजन समिति अध्यक्ष मनदीप सिंह मुन्ना,उपाध्यक्ष कमल पाहुजा, महामंत्री राजन चड्ढा, हर्ष बन्धु भागी कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, धर्मवीर आनंद ने स्वागत किया मनदीप सिंह मुन्ना, हर्ष बन्धु ने बताया काफी, दूर-दूर से लोग गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए आ रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह है और साथ ही धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक लोग भी गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए आ रहे हैं और उनका स्वागत किया जा रहा है। रिपोर्ट- सुनित नरूला

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाए- परमजीत सिंह पम्मा

Image
सोशल मीडिया में अश्लील सामग्री के खिलाफ नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री रोकने के लिए सख्त कदम उठाए- परमजीत सिंह पम्मा सोशल मीडिया में अश्लील सामग्री ना रोकने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करें - एन ए डी दिल्ली-  नेशनल अकाली दल महिला विंग की ओर से सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री की रोक लगाने व सोशल मीडिया में अश्लील सामग्री ना रोकने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों नेशनल अकाली दल के सदस्यों ने जंतर मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।  परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में जंतर-मंतर पर महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरू सहगल उपाध्यक्ष सरबजीत कौर महासचिव मधु शर्मा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवा ,दलजीत सिंह चग्गर, जसबीर सिंह सरना, बलविंदर सिंह सरना रूबी जिंदल, रुपाली सोनी, सोना बत्रा, इरफान अंसारी, रेणु बहली, सुमन तोमेर, आईपीएस बेदी तरलोचन सिंह, सुरजीत सिंह नैयर,गगन खन...