मुरादाबाद जिला कारागार में बंदियों के परिजनों की पिटाई मामले में शिवसैनिकों ने की कार्यवाही की मांग, दिया ज्ञापन
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मुलाकत की तथा ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए जानकारी दी कि जिला कारागार मुरादाबाद में अपने परिजनों से मुलाकात करने जाने वालों को तथा कथित पुलिस कर्मी (हवलदार) द्वारा अपराधियो की तरह बुरी तरह पीटा जाता है इस अमानवीय कुकृत्य पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने तत्काल कार्यवाही की मांग की ! उन्होंने बताया कि मुरादाबाद जिला कारागार में अपने परिजन बंदियों से मुलाकात करने जाने वालों को कथित हवलदार द्वारा लगभग प्रीतिदिन ही बुरी तरह पीटा जाता है जानकारी के अनुसार इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है । डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार कथित आरोपी हवलदार लाईन सीधी करने के नाम पर मुलाकातियों को बुरी तरह पीटता है जिससे लोग लाइन में से निकल-निकल कर भागने लगते है । उसके बाद लाइन में आगे लगाने कर नाम पर अवैध वसूली का खेल शुरू होता है । शिवसैनिकों ने कथि...