Posts

Showing posts from September 25, 2022

मुरादाबाद जिला कारागार में बंदियों के परिजनों की पिटाई मामले में शिवसैनिकों ने की कार्यवाही की मांग, दिया ज्ञापन

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय से मुलाकत की तथा ज्ञापन देकर कार्यवाही  की मांग की  डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए जानकारी दी कि जिला कारागार मुरादाबाद में अपने परिजनों से मुलाकात करने जाने वालों को तथा कथित पुलिस कर्मी (हवलदार) द्वारा अपराधियो की तरह  बुरी तरह पीटा जाता है इस अमानवीय कुकृत्य पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने तत्काल कार्यवाही की मांग की ! उन्होंने बताया कि मुरादाबाद जिला कारागार में अपने परिजन बंदियों से मुलाकात करने जाने वालों को कथित  हवलदार द्वारा लगभग प्रीतिदिन ही बुरी तरह पीटा जाता है जानकारी के अनुसार इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है । डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के अनुसार कथित आरोपी हवलदार  लाईन सीधी करने के नाम पर मुलाकातियों को बुरी तरह पीटता है जिससे लोग लाइन में से निकल-निकल कर भागने लगते है । उसके बाद लाइन में आगे लगाने कर नाम पर अवैध वसूली का खेल शुरू होता है । शिवसैनिकों ने कथि...

देश भर से वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी। प्रतिनिधियों ने अब कोविड के बाद के परिदृश्य में मानव संसाधन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

Image
दिल्ली- सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन ने शनिवार को यहां होटल में अपने 13वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन - 2022 का आयोजन किया।  इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधन में पोस्ट COVID परिदृश्य विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई।  मानव संसाधन के लिए तेल और प्राकृतिक गैस आयोग, ओएनजीसी के पूर्व प्रबंध निदेशक, डॉ अलका मित्तल मुख्य वक्ता थे।   देश भर से वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी।  प्रतिनिधियों ने अब कोविड के बाद के परिदृश्य में मानव संसाधन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।  डॉ अलका मित्तल ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महामारी की अवधि में और पोस्ट COVID के बाद मानव संसाधन की चुनौतीपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया।  सीएसआर फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए दीन दयाल अग्रवाल ने कहा, कॉरपोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र में एचआर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कब, क्या और कैसे जरूरत के हिसाब से काम करता है।  उन्होंने सीएसआर फाउंडेशन की उपलब्धियों और यात्रा पर प्रकाश डाला।  प्रमुख व्यक्तियों, वेद प्रकाश महावर, सीए रवि सेठी, सीए, राहुल जिंदल ने मानव संसाधन प्रबं...

पशु टीकाकरण के साथ मनाया गया विश्व रेबीज दिवस लगभग 379 पालतू पशुओं को लगाई गई एंटी रेबीज़ वैक्सीन

Image
पशु टीकाकरण के साथ मनाया गया विश्व रेबीज दिवस लगभग 379 पालतू पशुओं को लगाई गई एंटी रेबीज़ वैक्सीन पशु चिकित्सा अस्पताल, नागली डेयरी में एक मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन करके विश्व रेबीज दिवस मनाया गया। शिविर के तहत, कुत्ते व बिल्ली जैसे लगभग 379 पालतू जानवरों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 207 को नागली डेयरी के शिविर में और 172 पैट्स को उनके घर जाकर टीके लगाए गए।  मैगा टीकाकरण शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से दिल्ली वेटरिनरी एसोसिएशन, इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन (आईवीए), एनिमल हसबेंडरी यूनिट, एनसीटी ऑफ दिल्ली सरकार, एमसीडी, कैनिस वैलफेयर पैट क्लब, सोनाडी वेलफेयर ट्रस्ट तथा मौजर किंगडम द्वारा किया गया था। डॉ. विजय कुमार, कोषाध्यक्ष ने कहा कि शिविरों के आयोजन के अलावा एक माह तक बेघर कुत्तों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। कैनिस और आईवीए ने 28 सितंबर से 15 नवंबर 2022 के बीच बेघर कुत्तों तथा 1000 बेघर बिल्लियों को कुल 10,000 एंटी-रेबीज वैक्सीन देने की योजना बनाई है। हम पिछले छह वर्षों से 10,000 एआरवी देते आ रहे हैं। शिविर में एंटी-रेबीज वैक्सीन के बारे में जागरूकत...

सपना चौधरी डांस केस में अब 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश-  सपना चौधरी केस में अब 18 अक्टूबर को होगी सुनवाई                                    सांकेतिक तस्वीर/फ़ाइल फ़ोटो मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए तथा जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 11 जून 2019 को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम आईं थीं यहां पर उन्होंने अश्लील डांस किया था जिससे दर्शक बेकाबू हो गए थे और भगदड़ मच गई थी पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था जिसमे कई दर्शक घायल हो गए थे पूरा शहर जाम हो गया था यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुऐ देर रात तक डीजे भी बजाया गया था व सरकारी धन का दुरुपयोग भी हुआ था ! इससे आहत होकर शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने थाना सिविल लाइन व एसएसपी महोदय को कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया था मगर कोई कार्यवाही न होने पर शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अपने अधिवक्ता वैभव अग्रवाल के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की अदालत ...

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कथित पत्रकार द्वारा ट्विटर पर तिरंगे के अपमान से संबंधित पोस्ट करने पर कार्यवाही की मांग की

Image
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश- प्राप्त खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मंडलायुक्त व एसएसपी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर थाना पाकबड़ा अंतर्गत ग्राम लोदीपुर राजपूत निवासी कथित पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से संबंधित  पोस्ट को बार-बार वायरल करने पर कार्यवाही की मांग की ! जानकारी देते हुए डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि 27 सितंबर को रात्री  8.35 बजे तथा तथाकथित पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर  एकाउंट से तिरंगे के अपमान के संबंध में पोस्ट डाली जा रही है जिसमे तिरंगे के अपमान को बार- बार जानबूझ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ! इतना ही नहीं तथाकथित पत्रकार और ट्विटर एकाउंट संचालक ने मंडलायुक्त महोदय को भी सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा बताकर समाज और सोशल मीडिया पर अपमानित करने की कोशिश की है डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के तिरंगे के अपमान को बार-बार सोशल मीडिया पर प्रसारित करना एक सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र है जो देश द्रोह की श्रेणी में आता है ऐसे व्यक्ति के खि...

खबर के अनुसार लायंस क्लब दिल्ली वेज ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया।

Image
दिल्ली- खबर के अनुसार लायंस क्लब दिल्ली वेज ने रविवार को ग्रीन लाउंज पीतमपुरा नई दिल्ली में नवरात्रि के शुभ अवसर के स्वागत के लिए प्रसिद्ध डांडिया नाइट का आयोजन किया। इसे Magical moments by   नीति का समर्थन । घटना अच्छी तरह से क्यूरेट की गई थी और मस्ती और मस्ती से भरी थी। जापान के उप राजदूत और कोमोरोस के मानद परिषद जनरल श्री कन्हिया लाल गंजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शेर डॉ गौरव गुप्ता के साथ अध्यक्ष शेर डॉ पवन कंसल ने सभी मेहमानों और सदस्यों का स्वागत किया। साहिबजादा फतेह सिंह स्कूल के विशेष बच्चों ने डांडिया की विशेष प्रस्तुति दी। सभी ने बच्चों और उनके उत्साह की सराहना की। एक स्पेशल बॉय दिव्यांश ने भी प्यारा गाना गाया।  सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए। लायंस क्लब दिल्ली वेज हमेशा प्रतिभाओं का समर्थन और प्रोत्साहन करता है। दीये उपहार पैक साहिबजादा फतेह सिंह स्कूल के विशेष छात्रों से खरीदे गए और सभी मेहमानों को दिए गए। श्री परमीत सिंह चड्ढा-अध्यक्ष डब्लूएससीसी ने विशेष छात्रों द्वारा बनाए गए उपहारों को खरीदा और...

"ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया टुडे" ने नई दिल्ली में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया।

Image
ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया टुडे ने चॉकलेट रूम वसंत लोक मार्केट नई दिल्ली में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया। इसमें कई देशों के राजदूतों द्वारा  भाग लिया गया था बेलारूस, जमैका, कजाकिस्तान, लाओस, मंगोलिया के राजदूतों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ऑस्ट्रेलिया इथियोपिया इक्वेडोर एल साल्वाडोर अमेरीका फिलिस्तीन यूके जाम्बिया उज़्बेकिस्तान के राजनयिको ने भाग लिया।  डॉ गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और जीटीटीसीआई गतिविधियों की प्रस्तुति दी, जिसकी खूब सराहना हुई। श्री अमरेंद्र खटुआ (पूर्व आईएफएस) ने आभार व्यक्त किया और सभी देशों के पर्यटन को बढ़ावा देने में जीटीटीसीआई की भूमिका के महत्व के बारे में बताया। सभी राजदूतों ने अपने खूबसूरत देशों और यात्रा के अवसरों और वीजा सुविधाओं के बारे में बताया। कई राजनयिकों ने अपने वीडियो और ऑडियो को दिखाया जिसे खूब सराहा गया। आईआरएस अनुराग प्रसाद, डब्ल्यूजी सीडीआर प्रफुल बख्शी, पवन कंसल - अध्यक्ष, नवरतन अग्रवाल - बीकानेरवाला और परमीत सिंह चड्ढा - डब्ल्यूएससीसी के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।...

''सुखनी पंजाबण सीज़न-4 का ऑडिशन गुरशरण कॉनवेंट स्कूल पश्चिम विहार में आयोजित हुआ ।

Image
● सुखनी पंजाबन दिल्ली सीज़न -4 सुखनी पंजाबन के ऑडिशन  25, सितंबर , रविवार सुखनी पंजाबन अवनीत कौर भाटिया, टुगेदर मीडिया द्वारा यह कार्यक्रम पिछले चार सालों से आयोजित किया जा रहा है। यह दिल्ली में स्थित पहला सूरत और सीरत का मुकाबला है जो पंजाबी औेरतों की प्रतिभा को उजागर करता है। यह प्लेटफार्म पंजाबी सभ्याता और संस्कृति को दुनिया के सामने पेश करने का मौका देता है। इस मुकाबले में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 18-40 के बीच है। इसके साथ ही भागीदार को पंजाबी पढ़ना,लिखना और बोलना भी आना चाहिए। इस साल प्रतियोगिता  में अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस मुकाबले में दिल्ली , चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा तथा देश के अनेक हिस्सों से भागीदारी देखने को मिली , जिनको हमारे माननीय जजों के सामने अपने अंदर छुपी कला के साथ पंजाब, पंजाबी अते पंजाबियत बारे अलग-अलग पहलु रखने का मौका मिला। माननीय जजों ने जिन प्रतिभागियों का चुनाव किया वह सुनखी पंजाबन के ग्रेंड फिनाले से पहले ग्रुमिंग सेशन के लिए आगे जाएंगे।  ''सुखनी पंजाबण सीज़न 4 के ऑडिशन 25,सितंबर,रविवार को गुरशरण कॉनवेंट स्कूल पश्...

पितृ विसर्जन अमावस्या पर किया पौधरोपण पितरों की याद बनी रहेगी

Image
पितृ विसर्जन अमावस्या पर किया पौधरोपण , पितरों की याद बनी रहेगी कल दिनांक 25 सितंबर 2022 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी अशोक शर्मा की प्रेरणा से प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के "खुशी हो या गम आओ पौधे लगाएं हम" अभियान के तहत पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर पितरों की याद में दिव्य वृक्ष पीपल व फलदार पौधा अमरुद रोपित किया गया । पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम में  अशोक कुमार शर्मा, चौ देवेन्द्र सिंह,  प्रदीप कश्यप, विजय कृष्ण अग्रवाल,  जय भगवान गुप्ता, नेपाल सिंह पाल और वीर सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।