Posts

Showing posts from October 30, 2022

दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति के मंच पर समिति के चेयरमैन व भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल के निमंत्रण पर सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी पहुंचे

Image
दिल्ली- पांचवा पुस्ता गांवड़ी रोड भजनपुरा पर बने छठ घाट पर दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति के मंच पर समिति के चेयरमैन व भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल के निमंत्रण पर सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी पहुंचें, वहां उन्होंने गाने सुनाए जिनपर लोग जमकर झूमे, उनकी दीवानगी देखते ही बनती थी। वहीं विधायक अजय महावर ने भी सूर्य भगवान को अर्घ दिया।  भुवनेश सिंघल ने बताया कि उन्होंने लगातार प्रयास कर इस वर्ष 6 अस्थाई घाट बनवाये जिसमें, विधायक सांसद sdm आदि से लगातार मीटिंग की गई। प्रशाशन द्वारा पहले इस स्थान पर घाट बनाने में आनाकानी की जा रही थी मगर समिति ने बताया कि इस घाट पर दशकों से छठ मन रही है अतः हजारों लोग यहां पहुंचेंगे और घाट न मिलने पर निराश होंगे। तब विधायक अजय महावर और सांसद मनोज तिवारी के हस्तक्षेप के बाद उनके प्रयास से यहां घाट बनने तय हुए। इस अवसर पर रात को रुके छठवृतधारियों के लिए सांस्कृतिक आयोजन भी किये गए। इस अवसर पर भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष राजसिंह रज्जु व समिति के अमर झा, पवन झा, शैलेन्द्र कुमार, नरेश्वर ठाकुर, विपि...