कभी साफ पीने के पानी के लिए तरसती थी सुदामापुरी की जानता । आज गर्मियों में भी मिल रहा है साफ पीने का पानी -भुवनेश सिंघल के अथक प्रयासों का नतीजा ।
-कभी साफ पीने के पानी के तरसती थी उत्तर- पूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी की जानता । लेकिन आज तस्वीर कुछ और है । आज दिल्ली जलबोर्ड की पाइप लाइन से साफ पीने का पानी यहां की जानता को मिल रहा है ।
एक समय था जब क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजय महावर के कार्यालय में सबसे अधिक पीने के पानी की शिकायते आती थी । कार्यालय प्रभारी व भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल इन शिकायतों को रजिस्टर में नोट किया करते थे जिससे की इन शिकायतों का उचित निपटारा किया जा सके । इधर जनता पानी के लिए परेशान थी उधर विधायक कार्यालय में शिकायतों का अंबार लगा हुआ था ।
ऐसे समय में सुदामापुरी वासियों के लिए भुवनेश सिंघल ने पीने के पानी की इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया उसके बाद कई बार क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजय महावर के साथ तथा कभी अकेले ही जनता के बीच गए यही नही इस दौरान कई बार उन्हें जनता के गुस्से का सामना भी करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी सहनशीलता का परिचय दिया तथा लगातार कोशिश करते रहे । अधिकारियों से संपर्क साधते रहे ।
"प्रेस इंडिया 24" लगातार इन खबरों को प्रमुखता से चलाता रहा। नतीजा ये हुआ कि अंत में पीने के पानी की पाइप लाइन बदलनी पड़ी । और सुदामापुरी वासियों को साफ पीने का पानी मिलने लगा ।
भुवनेश सिंघल ने सुदामापुरी वासियों से किया गया अपना वादा पूरा कर दिखाया तथा सुदामापुरी वासियों के दिल में एक अलग छवि बना ली । कई सालो से पीने के पानी की समस्या से जूझ रही सुदामापुरी की जानता को आज भरी गर्मियों में भी पीने का साफ पानी मिल रहा है । ये कहा जा सकता है की ये सब भुवनेश सिंघल के कभी न रुकने वाले प्रयासों का ही नतीजा है ।
"प्रेस इंडिया 24" सुदामापुरी की जानता की तरफ से भुवनेश सिंघल का आभार व्यक्त करता है ।
Comments
Post a Comment