डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अध्यक्षता मे शिवसेना की मासिक बैठक मुरादाबाद मे संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
खबर के अनुसार शिवसेना की मासिक बैठक कल महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी के आवास होटल रेड सफायर के पीछे आशियाना 1 पर संपन्न की गई !
बैठक में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि शिवसेना संस्थापक श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी व शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार मा.एकनाथ शिंदे जी के आदर्शों व पद चिन्हों पर चलकर शिवसेना का जनपद मुरादाबाद में इतना विस्तार कर दिया जायेगा और इतना ऊंचा उठा दिया जायेगा कि कोई भी उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता, उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही जनपद मुरादाबाद में कैंप लगाकर सवा लाख नए शिव सैनिक बनाए जायेंगे ! महानगर में भिभिन्न कार्यालयों हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी शिवसेना शीघ्र ही आंदोलन करेगी !
बैठक में ठाकुर मंजू राठौर,कुशल सिंह,गुड्डू सैनी, विजय सेठ,रोहिताश कश्यप, अजय सैनी,बबिता सैनी, लखवीर सिंह,विमल सागर आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment