मार्केट में आग लगने की घटनाओं से दहशत में व्यापारी - परमजीत सिंह पम्मा
दिल्ली - सदर बाजार में तारों के जंजाल की सफाई का अभियान जारी - फेस्टा
मार्केट की सुरक्षा के लिए फायर अधिकारियों से होगी जल्द ही बैठक- पम्मा
खबर के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार में तारों के जंजाल का अंबार बना हुआ है इसके कारण आए दिन बिजली के शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं। इस समस्या को देखते हुए "फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन" के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने सदर बाजार की बारी मार्केट में तारों के जंजाल हटाने की शुरुआत पिछले हफ्ते की थी जो आज भी बिजली व टेलीफोन, जरनेटर और केबल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी बेकार तार काटकर मार्केट के जंजाल की सफाई की। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा सहित भारी मार्केट के उपाध्यक्ष चंद्र धवन,संदीप खन्ना, भाई सुलेमान, तरुण सोनी, जितिन सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा अजमेरी गेट पर मार्केट में आग लगी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ यह सितारा गली की मार्केट है इससे पूर्व भागीरथ पैलेस में भी आग लगी करोड़ों का नुकसान हुआ आज तक को मार्केट बर्बाद है किसी ने व्यापारियों की रोजी रोटी की रक्षा नहीं की इन दुकानों के पुनर्निर्माण में किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं दिया आर्थिक तंत्र के प्रगति वीरों भामाशाओं की ऐसे असहनीय दूररदर्शा हालातों का होना दर्दनाक है इसको लेकर व्यापारियों ने सभी अधिकारियों से तालमेल कर आप अपने स्तर पर यह अभियान चलाया है और सदर बाजार की भी कई मार्केट में जैसे स्वदेशी मार्केट, गांधी मार्केट, प्रताप मार्केट, रूई मंडी सहित जुड़ी हुई कई मार्केट में आग लगने के बड़े हादसे हो चुके हैं जिसमें छोटी-छोटी गलियां होने के कारण आग बुझाने में कई बार रात दिन मशक्कत करनी पड़ी है।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व चंद्र धवन ने कहा कि आने वाले समय में ने बताया आने वाले समय में फायर विभाग के अधिकारियों से बैठक कर मार्केट की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
(जो गलियों में अभियान चलाया)
बारी मार्केट, चाइना मार्केट, बेदी मार्केट, बजाज मार्केट,मल्होत्रा मार्केट और जो कुतुब रोड को गली जा रही है।
रिपोर्ट -सुनित नरूला
Comments
Post a Comment