शिवसेना की बैठक आशियाना प्रथम होटल रेड सफायर के पीछे संपन्न, सौपे गए मनोनयन पत्र
मुरादाबाद उत्तरप्रदेश - खबर के अनुसार आज शिवसेना की बैठक आशियाना प्रथम होटल रेड सफायर के पीछे संपन्न की गई !
बैठक मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख मा.ललित मोहन शर्मा जी द्वारा जारी मनोनयन पत्र महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी, जिला अध्यक्षा-भवानी सेना ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख मनोज कुमार व युवा महानगर प्रमुख राकेश प्रजापति को शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सौंपे !
जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी को एक माह में कमेटी का गठन कर हाईकमान को भेजने के निर्देश दिए तथा साथ ही शिवसेना संस्थापक श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी व शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार मा.एकनाथ शिंदे जी के आदर्शों व पद चिन्हों पर चल कर शीघ्र ही शिवसेना का विस्तार करने व पीड़ितों की लड़ाई लड़ने,उन्हे न्याय दिलाने को तत्पर रहने को कहा !
Comments
Post a Comment