दस्तक ने समाज एवं राष्ट्र सुधार कार्यों की घोषणा के साथ की शुरुआत

दिल्ली - खबर  के अनुसार आज दस्तक संस्था के सदस्यों के परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम दिल्ली में हुआ । संस्था के प्रथम अध्यक्ष विजय चोपड़ा ने आये हुए सभी सदस्यों विशिष्ट आमंत्रित अथितिओ का स्वागत करते हुए दस्तक के मुख्य उद्देश्य व लक्ष्यों पर अपने शानदार प्रस्तुति दी । जिससे सभी सदस्यों  के चेहरों पर नवीन संस्था के उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाओं रुपी गौरव  को साफ देखा जा सकता था।  सदस्यों के सपरिवार परिचय के दौरान आपसी जान-पहचान बढ़ाने की आतुरता नजर आई। ऐसा लग रहा था मानो यह सभी सदस्य अब एक बड़े परिवार के सदस्य बन गये हो ।
दस्तक के अग्रज मार्गदर्शक आदरणीय श्री तेजकरण सुराणा ने कहा जब विचार और भाव अच्छे हो तो संस्था की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता । श्री छत्तर सिंह जी जैन ने कहा आधुनिक डिजिटल साधनों का उपयोग करके आप अपनी संस्था को विश्व स्तर तक पहुँचा सकते है। श्री छगन  जम्मड जी ने संस्था के कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता की तारीफ़ करते हुए संस्था की सफलता की मंगल कामना प्रकट की । श्री राजकुमार नाहटा जी ने अपने वक्तव्य में कहा की कार्यों में निरंतरता और अपने साधनो के हिसाब से करेंगे तो लंबे समय तक आप संस्था को चला पायेंगे । संस्था के महामंत्री महोदय श्री चंद्र कोठारी ने सभी विशिष्ट अथितिओ का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों से माला एवं शाल्यार्पण करवा कर  किया गया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिन्दुस्तान की सबसे नन्ही Sexophonist "आलिया गुप्ता द्वारा सैक्सोफोन पर गीतों की धुनों पर सभागार में बैठे सभी को न केवल मंत्रमुग्ध किया अपितु थिरकने पर भी मजबूर किया।  संस्था के सदस्य करण दुगड़ द्वारा गिटार पर लाइव गाना गा कर सबको प्रसन्नता प्रदान की। 7 साल की दिवा सेठिया ने अपने डांस से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। सभागार हर एक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा- सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने संगीत का भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम का शानदार संचालन अनुभवी उपाध्यक्षा महोदया श्रीमती अंजू जैन  एवं महामंत्री श्री चन्द्र कोठारी के द्वारा किया गया। तीन घंटे के इस कार्यक्रम को विराम दस्तक उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दूगड़ ने सभी का तहे दिल से आभार कर किया।
रिपोर्ट - सुनित नरूला 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण