स्कूलों कि मनमानी के विरोध मे मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने दी चेतावनी
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश - प्राप्त खबर के अनुसार आज़ मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर महानगर में पब्लिक स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग की !
जिला प्रमुख डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि महानगर में कई पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा अधिकारियों से हमसाज होकर प्रत्येक वर्ष पाठयक्रम व ड्रेस में बदलाव करके एवं निजी संस्थानों/दुकानों से खरीदने की बाध्यता, प्रतिवर्ष बिना किसी कारण बेहताशा फीस वृद्धि करके, नए एडमिशनों/रि एडमिशनों के नाम पर अवैध धन वसूली, गर्मी की छुट्टी में वैन/बस की फीस लेकर, बिल्डिंग बनवाने, कंप्यूटर, एसी कूलर, पंखा आदि-आदि लगवाने के नाम पर अभिभावकों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है !
डॉ तुरैहा ने कहा कि कोरेना काल में ली गई फीस में से 15% फीस हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं लौटाई जा रही है, आरक्षित वर्ग के बच्चों को 25% आरक्षण भी नहीं दिया जा रहा है !
अगर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेना कमिश्नर कार्यालय पर भूंख हड़ताल करेगी, जरूरत पड़ी तो शिवसेना सांसदों द्वारा लोकसभा में भी मुद्दा उठाया जायेगा !
धरना/प्रदर्शन में महानगर प्रमुख गुड्डू सैनी, भवानी सेना जिलाध्यक्ष ठाकुर मंजू राठौर, विजय सेठ,मनोज कुमार,कुशल सिंह,बबिता सैनी,रोहिताश कश्यप,नरेंद्र यादव,अजय सैनी, सोनू मलिक,डा.नजमा,विमल सागर,लखवीर सिंह आदि मौजूद रहे !
*प्रेस इंडिया 24 किसी भी आरोप /प्रत्यारोप वाद /विवाद का समर्थन/पुष्टि नहीं करता है!
Comments
Post a Comment