मुरादाबाद शिवसेना भवानी सेना ने किया महिला पहलवानो का समर्थन, आरोपी पर शीघ्र कार्यवाही मांग
उत्तरप्रदेश - आज़ मुरादाबाद शिवसेना भवानी सेना जिलाध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर के नेतृत्व में भवानी सेना शिवसेना की कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित किया!
प्रेषित ज्ञापन में महिला खिलाडियों का समर्थन किया तथा यौन शौषण के कथित आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की !
जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियों के यौन शौषण मामले मे कथित आरोपी भाजपा सांसद को आज तक बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया गया है ऐसा लगता है कि कही ना कही इसे प्रशासन व सत्ता का सरंक्षण प्राप्त हैं जबकि महिला खिलाड़ी विगत माह से उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है
उन्होंने कहा यदि पूरे देश की महिलाएं वीरांगना फूलन देवी जी को अपना आदर्श बना लें तो इस देश से बलात्कारियों का नामोनिशान मिट जायेगा!
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही कथित आरोपी ब्रिज भूषण शरण सिंह को बर्खास्त कर जेल नहीं भेजा गया तो शिवसेना भवानी सेना कमिश्नर कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चित कालीन भूँख हड़ताल पर बैठेंगी !
धरना/प्रदर्शन में बबिता सैनी,राजबाला कश्यप,नेमवती चंद्रा,सरोज देवी,प्रवेश देवी,डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा,मिथलेश कश्यप,चंद्रवती,विजय सेठ,ज्योति सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment